ब्लागर्स को अपने ब्लाग लेखन के द्वारा कमाई करने के लिए अंतरजाल में कई सेवा प्रदाता बेव साईट हैं जो प्रति क्लिक के अनुसार या अन्य प्रक्रियाओं के द्वारा ब्लागर्स को राशि मुहैया कराते हैं । हम सब की चाहत है कि ब्लागिंग से कुछ आय हो। स्वांत: सुखाय लेखनी के बासी में चटनी तो होनी ही चाहिए ।
हम यहाँ ऐसे ही सेवा प्रदाताओं के लिंक प्रदान कर रहे हैं । इनमें से ज्यादातर सेवा प्रदाता अंग्रेजी भाषा के ब्लाग के लिए ही आय का जरिया प्रदान करते हैं । हाँ हमारे गूगल बाबा सब पर मेहरबान हैं इसलिये उनका दामन पकडे रहने में ही भलाई (कमाई) है । गूगल एड सेंस के संबंध में हम भविष्य में कुछ जानकारी देने का प्रयास करेंगे । अभी आप इन एड सेंसों का भी भ्रमण करें मन हो तो खाता खोलें । मेरा अभी तक का अनुभव रहा है कि गूगल के अतिरिक्त अन्य सेवा प्रदाताओं से आय की संभावना क्षीण है । कुछ सेवा प्रदाता प्रोजेक्ट के संबंध में लिखने पर एवं 'साइन इन' करने पर 25 डालर तक का भुगतान करते हैं पर हमें इसका अनुभव नहीं है । पिछले दिनों श्री रवि रतलामी जी के रायपुर प्रवास में हमनें उनसे इस संबंध में चर्चा की थी, तो उन्होंनें बतलाया कि यह संभव है पर अंग्रेजी भाषा के ब्लागों पर ही ।
प्रस्तुत है , मुख्य सेवा प्रदाताओं के हेडर फोटो के साथ लिंक :-
गूगल एड सेंस : इसके संबंध में आप सभी को बेहतर जानकारी है । भविष्य में हम कुछ और जानकारी आपको गूगल एड सेंस के संबंध में प्रस्तुत करेंगें
प्रोजेक्ट पे डे : लिखने पढने के शौकीनों के लिए पर अंग्रेजी वालों के लिए
ब्लागीटिव : देंखें कुछ बात बन जाय तो ।
द न्यूज रूम : वीडियो से कमाई की सोंच रहे हैं तो यहां प्रयास करें ।
स्पांसर्ड रिव्यू : स्पांसर यहां इंतजार कर रहे हैं आपका ।
स्मार्टी : स्मार्ट ब्लागर्स पधारे यहां ।
रिव्यू मी : रिव्यू करें विज्ञापन चिपकायें ।
लिंक वर्थ : लिंक विज्ञापनों का खजाना ।
लाउड लांच : लिंक व रिफरल एड ।
माई लॉट : यहीं है बड़ा लाट, कौन खरीदता पढ़ता है आपका ब्लाग ।
ग्लोबल टेस्ट मार्केट : ग्लोबल परचेजर आते हैं आपके ब्लाग पर तो यहाँ पधारें ।
सीओ सर्वे : सर्वे करने की सोंच रहे हैं तो इसे भी पढ लें, शायद काम बन जाये ।
कमीशन जंक्शन : विज्ञापन से अच्छा कमीशन प्राप्त करना चाहते हैं ।
क्लिक सेंस : गूगल के सेंस जैसा क्लिक सेंस ।
कैश क्रैट : लिंक व रिफरल एड के लिए इसे भी देखें ।
ब्लाग्सवरर्टाइज : एक अच्छा सेवा प्रदाता विज्ञापन से कमाओ डालर ।
आक्शन एड : यदि क्रेडिट कार्ड यूजर ज्यादा पढते हैं आपको तो इसे चुनें ।

विजिगेट बक्स : बडे लोगों की बडी बातें, प्रयोग कर के देखें ।
चिटिका : चटका लगाओ पैसा कमाओ ।
अमेजन : विश्व का सबसे बडा शापिंग माल, इसके विज्ञापन से कमाओ सेंट बूंद बूद से भर लो घडा ।
22 टिप्पणियाँ
अच्छी जानकरी.
जवाब देंहटाएंअति महत्वपूर्ण व लाभकारी जानकारी देने के लिए हार्दिक आभार....... ऐसे ही विशिस्ट जानकारियों से अवगत कराते रहियेगा.....
जवाब देंहटाएंजानकारी तो अच्छी है। कोशिश करती हूं। सफलता मिलने पर पुनः लिखूंगी। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंसपना होगा सच
जवाब देंहटाएंसच सच सच
सबका यही मत
सहमत सहमत
चाहिए पैसा
प्रत्येक है ऐसा
मिलेगा कौन कहां
न चाहे पैसा
करता है मेहनत
दिमाग के आगे नत
मिलना चाहिए भरपूर
पैसा ही पैसा
नहीं खाली पीली
शब्दों सरीखी
सीख
संजीव तिवारी
दे रहे हैं अच्छी
भली उपयोगी सीख
सीख सके तो सीख।
आज मैं अपना ब्लोग बनाने का शुभ कार्य कर ही लेता हूँ
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी। हम जैसे कच्चे ब्ळॉगर्स के लिये उपयोगी है।r
जवाब देंहटाएंबधाई संजीव जी! आपकी जानकारी ने पंकज सक्सेना जी को भी ब्लाग बनाने के लिये उत्साहित कर दिया :)
जवाब देंहटाएंबहुत ही उपयुक्त जानकारी.... धन्यवाद
जवाब देंहटाएंसंजीव जी,
जवाब देंहटाएंआपका यह संग्रह काबिल-ए-तारीफ है। एसी उपयोगी जानकारी का संग्रहण नये-पुराने सभी प्रकार के ब्ळोगरों के लिये उपयोगी है।
***राजीव रंजन प्रसाद
हम भी कमाना शुरु करते है..
जवाब देंहटाएंएक महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये, जिसकी हर ब्लोगर को तलाश है.. आभार.
जवाब देंहटाएंइतने सारे लिंक और जानकारी देने का शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी!
जवाब देंहटाएंशुक्रिया!
संजीव भाई, आपने अभी तक कितना कमाया उसका 10% आँकड़ा ही बता दीजिये ना :) :) फ़िर हम भी प्रेरणा लेकर कूद पड़ेंगे, वैसे आपने AW Surveys.com का नाम नहीं लिखा, जिसका विज्ञापन हमने अपने चिठ्ठे पर चिपका रखा है, लेकिन कोई क्लिक ही नहीं करता :( :(
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी!
जवाब देंहटाएंशुक्रिया!
बड़े पते की बात बताई है आपने संजीव जी। इससे तो चटका लगाने का चस्खा बढ़ जाएगा।
जवाब देंहटाएंऐसी महत्त्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद एवं बधाई...
संजीव जी,
जवाब देंहटाएंआपने काफी उपयोगी जानकारी दी है. आशा है काफी लोग इससे लाभ उठाएंगे.
क्या बढिया जानकारी है.... हम जैसे बालोगर के लिये बहुत ही उप्युक्त.. धन्यवाद्
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी ...
जवाब देंहटाएंआभार.......
nice information. thank u
जवाब देंहटाएंthank you
जवाब देंहटाएंaccutane dangers long term
जवाब देंहटाएंhttp://accutane.socialgo.com
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.