HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

आप भी अब मिरे गम बढ़ा दीजिए [गज़ल] – श्रद्धा जैन


आप भी अब मिरे गम बढ़ा दीजिए मुझको लंबी उमर की दुआ दीजिए
मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए
रोशनी के लिए, इन अंधेरों में अब कुछ नही तो मिरा दिल जला दीजिए
चाप कदमों की अपनी मैं पहचान लूं
तन्हा-तन्हा सा यूँ रास्ता दीजिए
गर मुहब्बत ज़माने में है इक खता
आप मुझको भी कोई सज़ा दीजिए
चाँद मेरे दुखों को समझा कभी चाँदनी अब तो उसकी बुझा दीजिए
हंसते हंसते जो इक पल में गुमसुम हुई राज़ "श्रद्धा" गमों का बता दीजिए

एक टिप्पणी भेजें

26 टिप्पणियाँ

  1. मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए

    चाप कदमों की अपनी मैं पहचान लूं
    तन्हा-तन्हा सा यूँ रास्ता दीजिए

    चाँद मेरे दुखों को न समझा कभी
    चाँदनी अब तो उसकी बुझा दीजिए

    गज़ल बहुत अच्छी है।

    जवाब देंहटाएं
  2. जबरदस्त गज़ल है। तनेजा जी के साथ साथ मेरी भी "तालियाँ"

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह ... वाह ... वाह ...
    वाह ... वाह ... वाह ...

    वाह ... वाह ... वाह ...
    वाह ... वाह ... वाह ...

    वाह ... वाह ... वाह ...
    वाह ... वाह ... वाह ...

    वाह ... वाह ... वाह ...
    वाह ... वाह ... वाह ...

    वाह ... वाह ... वाह ...
    वाह ... वाह ... वाह ...

    ग़ज़ल की खूबसूरती, एक एक शब्‍द के बेहतर चयन की दाद के लिए इसके अतिरिक्‍त और कोई शब्‍द नहीं मिल रहे हैं।

    श्रद्धा की इस ग़ज़ल के आगे बाकी सब कुछ फीका है जबकि मुझे मीठा खाना मना है।
    वाह ... वाह ... वाह ...

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी गज़ल पर दाद देने वालों में मैं भी सम्मिलित हूँ

    मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए

    यह शेर बहुत अच्छा लगा।

    जवाब देंहटाएं
  5. मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए
    "wah, what a thought, appreciable"

    Regards

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही अच्छी गज़ल है... बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  7. श्रद्धा जी,

    धमाकेदार शुरुआत की है आपने इस बेहतरीन गजल से जिसके एक एक लफ़्ज को आपने खूबसूरती से पिरोया है.. आने वाली रचनाओं की प्रतीक्षा रहेगी.

    जवाब देंहटाएं
  8. श्रद्धा जी,

    कोमल भावनाओं के ग़ज़ल से बेहतर कहीं और अभिव्यक्त करना कठिन है। आपकी भावनाओं तथा शब्दों पर पकड अच्छी है, आपका प्रस्तुतिकरण इसका गवाह है। कुछ शेर मन ही में रह गये जैसे:

    मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए

    चाँद मेरे दुखों को न समझा कभी
    चाँदनी अब तो उसकी बुझा दीजिए

    और आखिरी शेर श्रेष्ठतम उपसंहार है:

    हंसते हंसते जो इक पल में गुमसुम हुई
    राज़ "श्रद्धा" गमों का बता दीजिए

    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  9. चाँद मेरे दुखों को न समझा कभी
    चाँदनी अब तो उसकी बुझा दीजिए

    बहुत खूब ..बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  10. एक बेहतरीन ग़ज़ल देने के लिए श्रद्धा जी आप को बधाई...मेरी दिली दाद कबूल फरमाएं...हर शेर नायाब है.
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत बढ़िया गज़ल है श्रद्धा जी.

    "मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए"

    सबसे अच्छा शेर लगा.
    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. श्रद्धा जी !

    हर तरह से ग़ज़ल की खूबसूरती बरक़रार।
    सिर्फ़ पढ़ा ही नहीं , गुनगुना भी रहा हूं।

    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  13. आप भी अब मिरे गम बढ़ा दीजिए
    मुझको लंबी उमर की दुआ दीजिए

    सुभानाल्लाह.....बहुत खूब....

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत खूब जी.. हम तो पहले भी कह चुके है..

    जवाब देंहटाएं
  15. आप भी अब मिरे गम बढ़ा दीजिए
    मुझको लंबी उमर की दुआ दीजिए

    मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए

    रोशनी के लिए, इन अंधेरों में अब
    कुछ नही तो मिरा दिल जला दीजिए

    बेहतरीन...बेहद उम्दा...

    जवाब देंहटाएं
  16. चाप कदमों की अपनी मैं पहचान लूं
    तन्हा-तन्हा सा यूँ रास्ता दीजिए...

    umda hai.. ghalib ka ek sher hai..
    "ham vahaa.N hai.n jahaa.N se ham ko bhii
    kuchh hamaarii Khabar nahii.n aatii "
    isi sher ka theek ultaa pratibimb maine aap ke is sher mein mahsoos kiya..
    sundar..

    जवाब देंहटाएं
  17. मैने पहने है कपड़े धुले आज फिर
    तोहमते अब नई कुछ लगा दीजिए

    चाप कदमों की अपनी मैं पहचान लूं
    तन्हा-तन्हा सा यूँ रास्ता दीजिए

    चाँद मेरे दुखों को न समझा कभी
    चाँदनी अब तो उसकी बुझा दीजिए


    श्रद्धा जी,
    बहुत सुनदार लिखा है। बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  18. आपकी गजल वाकई... दिल को छू जाती है...
    बहुत उम्दा किस्म के शेरों के लिये आपकी बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत उम्दा, क्या बात है!आनन्द आ गया.

    जवाब देंहटाएं
  20. चाप कदमों की अपनी मैं पहचान लूं
    तन्हा-तन्हा सा यूँ रास्ता दीजिए

    वाह ......

    हंसते हंसते जो इक पल में गुमसुम हुई
    राज़ "श्रद्धा" गमों का बता दीजिए

    वाह ..... वाह ...


    खूबसूरत ग़ज़ल ...


    बधाई
    श्रद्धा जी ..

    जवाब देंहटाएं
  21. श्रद्धा जी! अब कुछ और कहना बाकी रह गया है क्या? :)
    सुंदर गज़ल पढ़ाने के लिये आभार!

    जवाब देंहटाएं
  22. बढिया गज़ल है।
    gtalk पर पहले हीं बधाईयाँ दे चुका हूँ।

    फिर से बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  23. मैंने पहने हैं कपड़े, धुले आज फिर ;
    तोहमतें अब नयी कुछ लगा दीजिये !

    रौशनी के लिए, इन अंधेरों में अब ;
    कुछ नहीं तो मेरा दिल जला दीजिये !

    चाप क़दमों की अपनी मैं पहचान लूं ;
    आईने से यूँ मुझको मिला दीजिये !

    shraddha jee mere vichaar se aapki ab tak kee sabse sunder rachna ......

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...