- एक-
पीर के बखान पर मिले
सारे तमगे,सारी जीतें
संजों रखीं हैं
ड्राइंगरूम में
पर ये सब
कुछ भी नही..
उस एक हार के सामने!
-दो-
उसकी यादों के आँसू
पल रहे है
इन आँखों में
किसी नाजायज़ बच्चे की तरह!
छिपाता फिरता हूँ सबसे
वो बदनाम होगी!
-तीन-
बारह महीनों की बरसात
झेलता है
पर खड़ा है..
यादों का खंडहर!
नक़ली मुस्कुराहटो की काई ने
ढांप लिया है अब
जर्जर दीवारों को !
-चार-
कल मैं रोया तो चाँद ख़ूब हँसा
ख़ूब चिढ़ाया मुझे..
उसे पता चल गया था
चेहरे पर ना सही,
दिल पर बहुत से दाग हैं!
-पाँच-
बहुत पहले
उनकी किसी किताब में
मिला था मुझे
एक गुलाब
दबा सा,मुरझाया सा!
मैं पागल..
फिर भी नहीं समझ पाया
उसकी फ़ितरत!
-छ:-
कल शायद
उसके अश्कों में तेज़ाब था
जहाँ भी गिरे
छाले पड़ गये!
माँ पूछ रही थी
बेटा..
ये जले के निशान कैसे हैं?
-सात-
चाँद,क्यों सहते हो तुम
शायरॉं के इतने ज़ुल्म!
कुछ सीखो!
दहेज की सताई
ख़ुदकुशी करने वाली लड़की से
और...
-आठ-
आधी रात को
चाँद आया कुछ तारों के साथ
मुझे धमकाया और जला गया
वो सारे पन्ने..
जिनमें लिखा था मैने उसे
बेवफा!
-नौं-
ठंड से बचने के लिए
ओढ़ लिया मैने कंबल
यादों के लिए भी एक होता,
तो क्या खूब होता!
-दस-
पाठ चल रहा है,
सिर्फ़ शुद्ध घी का दीपक
पवनपुत्र को स्वीकार है..
कल सर्वे था,पता चला,
गाँव का हर तीसरा बच्चा
कुपोषण का शिकार है!
16 टिप्पणियाँ
आंसू की तेजाबियत
जवाब देंहटाएंऔर
चांद की करतूतें
बरबस
ध्यान आकर्षित
करती हैं.
विपुल का
कल्पनालोक
विपुल ही
बना रहे.
क्षणिकायें अपने आप को संप्रेषित कर पा रही हैं और उनमें पर्याप्त पैनापन है।
जवाब देंहटाएंक्षणिकायें अच्छी हैं। लिखते रहें।
जवाब देंहटाएंachchi hai
जवाब देंहटाएंpar esa lag raha hai jaise 1 saal pahle kahi padhi thi maine..
kya aapne pahle kahi or likhi thi ye...????
nice vipul, your poems are getting remembered even ater a year is your success. Good Poems.
जवाब देंहटाएंAlok Kataria
विपुल जी,
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर क्षणिकाये...
अच्छी क्षणिकायें विपुल जी.
जवाब देंहटाएंविपुल जी,
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर क्षणिकाये.
ठंड से बचने के लिए
ओढ़ लिया मैने कंबल
यादों के लिए भी एक होता,
तो क्या खूब होता!
विपुल जी,
जवाब देंहटाएंक्षणिका अपने आप में एक लघु कविता होती है जो एक चिंगारी लगा कर आगे का सोचने पर विवश करती है.. इस हिसाव से हमने कई कविताओं का मजा ले लिया आज. बधाई
उसकी यादों के आँसू
जवाब देंहटाएंपल रहे है
इन आँखों में
किसी नाजायज़ बच्चे की तरह!
छिपाता फिरता हूँ सबसे
वो बदनाम होगी!
....
ठंड से बचने के लिए
ओढ़ लिया मैने कंबल
यादों के लिए भी एक होता,
तो क्या खूब होता!
विपुल जी,
बहुत सुंदर क्षणिकाये.
बधाई
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंअति सुंदर विपुल जी.
जवाब देंहटाएंआपकी क्षणिकाएं भरापूरा स्थायी प्रभाव छोड़तीं हैं,विपुल जी!
जवाब देंहटाएंबहुत ही अच्छी हैं।
पाठ मे जलता घी का दिया और कुपोषण-क़लमकी मार की दाद दिये बिना कैसे रहा जा सकता है।
प्रवीण पंडित
ठंड से बचने के लिए
जवाब देंहटाएंओढ़ लिया मैने कंबल
यादों के लिए भी एक होता,
तो क्या खूब होता!
regards
सामाजिक विषयों पर लिखते हुए आप अधिक मुखर हो उठते हैं...आपकी अधिकांश प्रस्तुत क्षणिकायें कोमल भावनाओं की सुन्दर प्रतीति हैं किंतु क्षणिका - दस आपके कवित्व को उभार कर प्रस्तुत करती है।
जवाब देंहटाएं***राजीव रंजन प्रसाद
सभी अच्छी हैं।
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.