HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

बेटियाँ [कविता] - अशोक सिंह

Photobucket

घर की बोझ नहीं होती हैं बेटियाँ
बल्कि ढोती हैं घर का सारा बोझ

वे हैं
तो सलामत हैं
आपके कुर्ते के सारे बटन
बची है उसकी धवलता

उनके होने से ही
चलते हैं आपके हाथ
और आपकी आँखें ढूँढ लेती हैं
अपनी गुम हो गयी कलम

घड़ी हो या छड़ी
चश्मा हो या कि अखबार
या कि किताबें कोट और जूते
सब कुछ होता है यथावत
बेतरतीव बिखरी नहीं होती है चीज़ें
खाली नहीं रहता कभी
सिरहाने तिपाई पर रखा गिलास

वे होती हैं तो
फैला नहीं पाती हैं मकड़ियाँ जालें
तस्वीरों पर जम नहीं पाती धूल
कभी मुरझाते नहीं गमले के फूल

उनके होने पर
समय से पहले ही आने लगती है
त्योहारों के आने की आहट

वे हैं तो समय पर मिल जाती है चाय
समय से दवाईयाँ
और समय पर पहुँच जाते हैं आप दफ़्तर

उनके होने से ही
ताजा बनी रहती है घर की हवा
बचा रहता है मन का हरापन

*****

एक टिप्पणी भेजें

24 टिप्पणियाँ

  1. गुदगुदाती हुई कविता है। पिताजी बहन को ले कर यही सब कुछ कहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. हृदयस्पर्शी कविता। सच कहा आपने -

    उनके होने से ही
    ताजा बनी रहती है घर की हवा
    बचा रहता है मन का हरापन

    जवाब देंहटाएं
  3. बेटियाँ होती हैं तितलियाँ कि उनसे घर बागीचा हो जाता है। कविता नें हरा कर दिया।

    घर की बोझ नहीं होती हैं बेटियाँ
    बल्कि ढोती हैं घर का सारा बोझ

    यह भी सच है।

    जवाब देंहटाएं
  4. वे होती हैं तो
    फैला नहीं पाती हैं मकड़ियाँ जालें
    तस्वीरों पर जम नहीं पाती धूल
    कभी मुरझाते नहीं गमले के फूल

    उनके होने पर
    समय से पहले ही आने लगती है
    त्योहारों के आने की आहट
    ....
    हृदयस्पर्शी कविता। सच कहा आपने -

    जवाब देंहटाएं
  5. घड़ी हो या छड़ी
    चश्मा हो या कि अखबार
    या कि किताबें कोट और जूते
    सब कुछ होता है यथावत
    बेतरतीव बिखरी नहीं होती है चीज़ें
    खाली नहीं रहता कभी
    सिरहाने तिपाई पर रखा गिलास
    अशोक की,
    आपका लिखा एक एक शब्द सच है. मैंने बिल्कुल अनुभव किया हुआ है. पढ़कर दिल अभिभूत हो गया. एक सुंदर अभिव्यक्ति के लिए बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह ! बहुत ही सुंदर भावपूर्ण मर्मस्पर्शी कविता है.एकदम सत्य कहा आपने.बेटियाँ जीवन को सुंदर बनाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. एक दम सही कहा
    सब कुछ तो इन्‍हीं से है
    बोझ समझने की गुस्‍ताखी ही क्‍यों करते हो।
    बहुत सुंदर रचना है
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह !

    सुंदर अभिव्यक्ति के लिए

    बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  9. बेटियों के बारे में बिल्कुल सही फरमाया है आपने।

    जब से एक बेटी का बाप बना हूँ, सच में जिंदगी में बहुत सारे रंग भर गये हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  11. परिवेश का दवाब कवि अशोक सिंह को लिखने के लिये मज़बूर करता है।समकालीन यथार्थ पर सार्थक हस्तक्षेप करती उनकी यह कविता ’बेटियाँ’ मानवीय रागात्मकता के आंतरिक हेतुओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील और अनुभूतिपरक है।कवि अपने समय के जीवन-प्रवाह के निकट जाकर उसके सामाजिक अंतर्सबंधों की गहराई में इतना धँसता है कि भावनिबद्ध रुढ़ियाँ कपूर बनकर उड़ जाती हैं और मानवीय रिश्तों में एक तरह की नवीन उर्जा का तत्काल आभास दे जाती है।उपर्युक्त दृष्टि से ’बटियाँ’ कविता काफी सफल हुई है।है।बधाई अशोक जी को और आभार ’साहित्य-शिल्पी’ का कि इतनी भावपूर्ण कविता को आगे लायी।-सुशील कुमार,दुमका से।

    जवाब देंहटाएं
  12. बिल्कुल सच कहा आपने, अशोक जी! आभार सुंदर रचना का!

    जवाब देंहटाएं
  13. बिल्कुल सत्य है, बेटियों से ही घर में रौनक रहती है. बहुत अच्छी

    जवाब देंहटाएं
  14. सहमत हूँ आपकी कविता में अभिव्यक्त संवेदनाओं से। बहुत अच्छी रचना के लिये बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  15. उनके होने से ही
    ताजा बनी रहती है घर की हवा
    बचा रहता है मन का हरापन

    अच्ची कविता है।

    जवाब देंहटाएं
  16. अशोक जी,

    आपने साफ़ आईने की तरह सच्चाई को अपनी रचना में उतार लिया है..अगर कन्या दान की मजबूरी न होती तो कोई भी अपने दिल के टुकडे को खुद से जुदा न करता... आभार

    जवाब देंहटाएं
  17. अशोक जी

    कविता वही जो मन में रह जाये। एक एक शब्द गहरे उतरता है। एक सफल कविता के लिये बधाई स्वीकारें।


    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  18. मन हरा भरा हो गया ।
    बेटियों द्वारा बख़्शी यह हरियाली हमेशा तरो- ताज़ा रहे।

    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  19. बड़ी उम्दा बात बड़े ही सरल शब्दों में कही गयी | बिल्कुल बेटियों की ही तरह मासूम रचना | पढ़ कर ऐसा लगा जैसे बारिश के बाद सवेरे सवेरे किसी ने कोई झाड़ ज़ोर से हिला दिया हो और बहुत सी बूँदें एक साथ गिर पडी हो | सुंदर |
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  20. हृदयस्पर्शी कविता के लिए
    बहुत-बहुत बधाई

    हर पँक्ति लाजवाब
    .


    "बचीं तो 'कल्पना' बन कर उड़ेंगी

    अजन्मी बेटियाँ भी अम्बरों तक."


    द्विजेन्द्र द्विज
    www.dwjindradwij.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  21. ये कविता कौन-सी किताब में है?
    प्रमाणित करें की ये कविता अशोक सिंह जी ने लिखी।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...