HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

बदलाव [कविता] - दिव्यांशु शर्मा



हुआ यूँ, कि हम अलग हो गए,
कुछ ख़ास बदला नहीं,
सूरज, वही, कुछ,
पांच सवा पांच बजे,सवेरे,
ठिठुरता, हाथ तापता,
घर घर डोला,
पंछी भी शाम को,
उसी ढब में,
घूमते घामते घर आ ही गए |

ना तुमने
कॉफी की जूठी प्याली पर,
चम्मच से कोई नाम उकेरा,
और ना मैंने ही ,
सवेरे से शाम तलक़,
युकेलिप्टस के सायो संग ,
कदमताल किया ...

तुम अब भी वैसे ही,
अपने घर, सोफे पर बिछी,
चैनल बदला करती हो,
और मैं अब भी,
सड़क किनारे , चाय की दुकानों पर,
अपनी शामें खर्च करता हूँ ....

बदला कुछ ख़ास नहीं है लेकिन,
कभी इस दो फर्लांग लम्बी सड़क पर,
कोई एक जोड़ा भूरी आँखें, ग़र,
देख लेता हूँ,
तो बस यूँ लगता है,
कि जैसे कुछ रख कर कहीं,
भूल गया हूँ |

एक टिप्पणी भेजें

15 टिप्पणियाँ

  1. कविता सहज उठती है और अपने क्लाईमेक्स पर पहुँच कर "बेहतरीन" हो जारी है:


    बदला कुछ ख़ास नहीं है लेकिन,
    कभी इस दो फर्लांग लम्बी सड़क पर,
    कोई एक जोड़ा भूरी आँखें, ग़र,
    देख लेता हूँ,
    तो बस यूँ लगता है,
    कि जैसे कुछ रख कर कहीं,
    भूल गया हूँ |

    बधाई।


    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  2. तुम अब भी वैसे ही,
    अपने घर, सोफे पर बिछी,
    चैनल बदला करती हो,
    और मैं अब भी,
    सड़क किनारे , चाय की दुकानों पर,
    अपनी शामें खर्च करता हूँ ....

    बदला कुछ ख़ास नहीं है लेकिन,
    कभी इस दो फर्लांग लम्बी सड़क पर,
    कोई एक जोड़ा भूरी आँखें, ग़र,
    देख लेता हूँ,
    तो बस यूँ लगता है,
    कि जैसे कुछ रख कर कहीं,
    भूल गया हूँ |

    बहुत अच्छे। दिल को छू लेने वाली कविता, बेहतरीन क्लाईमेक्स और उम्दा अंत।

    बधाई स्वीकारें दिव्यांशु जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ही सुंदर कविता... बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. इस कविता को पढ कर मैने जो महसूस किया वह है

    "बीत लम्हें किसी जाल से कम नहीं
    और तेरी यादें
    गहरे ताल से
    कम नहीं"

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह! बहुत खूब!

    पहला पैराग्राफ़ कुछ कमजोर लगा था, लेकिन धीरे-धीरे आपने जो गति पकड़ी ...माशा-अल्लाह!

    बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  6. सुधियों के महल बहुत सुदृढ
    नींव पर बने होते हैं... जो
    आसानी से नहीं ढहते...

    बधाई....

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर दिव्यांशु! ऐसे ही लिखते रहें!

    जवाब देंहटाएं
  8. बदला कुछ ख़ास नहीं है लेकिन,
    कभी इस दो फर्लांग लम्बी सड़क पर,
    कोई एक जोड़ा भूरी आँखें, ग़र,
    देख लेता हूँ,
    तो बस यूँ लगता है,
    कि जैसे कुछ रख कर कहीं,
    भूल गया हूँ ।

    रचना अत्यंत निकट से छूती है अहसास को।यूक्लिपटस के साए तले क़दम ताल और शामें सड़क के किनारे खर्च करने का अंदाज़ जीवंत है। अततः, कुछरखकर कहीं भूल जाना कुछ भी भूलने नहीं देता।

    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  9. बदला कुछ ख़ास नहीं है लेकिन,
    कभी इस दो फर्लांग लम्बी सड़क पर,
    कोई एक जोड़ा भूरी आँखें, ग़र,
    देख लेता हूँ,
    तो बस यूँ लगता है,
    कि जैसे कुछ रख कर कहीं,
    भूल गया हूँ |
    वाह! बहुत सुंदर लिखा है. बहुत सरलता से गंभीर बात कह दी.

    जवाब देंहटाएं
  10. bhai divyanshu aapki ye rachna aapke jeevan ke bahut nikat prateet hoti hai aati sundar manodasha ka ati sundar shabd chitra ukera gaya hai hardik badhai aise hi likhen

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...