HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

चार सौ बीसी करी थी [ग़ज़ल] – दीपक गुप्ता


चार सौ बीसी करी थी
जेब तब मेरी भरी थी

जिस्म तो जिंदा खड़ा था
रूह बस मेरी मरी थी

फ़न ही उसका " फन "था यारो
उसमें ये जादूगरी थी

ख्वाब दे कर उड़ गयी वो
प्यार वाली जो परी थी

दर्द से मैं रो रहा था
लोग समझे मसखरी थी

एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ

  1. छोटी बहर में खूबसूरत गजल कही है। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी गज़ल है खास तौर पर मुहावरा "चार सौ बीसी" का सुन्दर प्रयोग।

    जवाब देंहटाएं
  3. फ़न ही उसका " फन "था यारो
    उसमें ये जादूगरी थी

    ख्वाब दे कर उड़ गयी वो
    प्यार वाली जो परी थी
    दीपक जी
    अच्छा लिखा है.

    जवाब देंहटाएं
  4. bahut bahut sundar likha hai.lajawaab rachna hai.muhawre ka prayog adbhut hai.

    जवाब देंहटाएं
  5. सच्चाई से रुबरू कराती आपकी गज़ल बहुत बढिय लगी

    जवाब देंहटाएं
  6. दीपक जी,
    छोटी कटारी घाव करे गंभीर .. कम शब्दों में बहुत कह दिया आपने.. बहुत पसंद आयी आप की यह रचना.

    जवाब देंहटाएं
  7. दर्द से मैं रो रहा था
    लोग समझे मसखरी थी


    खूबसूरत गजल ....

    दीपक जी
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  8. वा‍ह क्‍या आठ सौ चालीसी है
    गजल में भी चार सौ बीसी है

    भरी हुई हवा से खाली शीशी है
    खिली देखा सबकी बत्‍तीसी है

    जवाब देंहटाएं
  9. rachna gazal kahi jaani chahiye ya nahi, usi mein sandeh hai.
    bhaav achche hain, lekin achche se sampreshit nahi kiya gaya hai.

    Is par thoda sa aur kaam kiya jaata (rachna ko baher mein rakhe jaane ki koshish ki jaati aur achhe kaafiye chue jaate) to aur badhiya hota.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहर तो अपनी जगह है दीपक जी!मेरा सोचना है की भाव पक्ष तगड़ा हो तो काम आसानी से चल सकता है!दुष्यंत कुमार जी को देखिए| कई बार नियम-कायदॉ को ताक पर रख कर ऐसी बात कह गये कि अमर हो गयी..
    आपकी ग़ज़ल के कुछ शेर अच्छे बन पड़े हैं|बहर के बारे में तो नही कहूँगा पर आप थोड़ा और वजन ला सकते थे!बहरहाल.. बहुत अच्छी रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. दीपक जी! आपकी अब तक पढ़ी कविताओं व गज़लों के सामने यह सचमुच कुछ हल्की लगी. आपसे और बेहतर की आशा आपके पाठक करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. छोटे मीटर मे बड़ी जादूगरी।
    एक खूबसूरत गज़ल-एक असरदार बतकही।

    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...