HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

देख उजडती फसल को, रोता रहा किसान [कविता] - योगेश समदर्शी



बेटा पढ लिख कर गया, बन गया वो इंसान.
देख उजडती फसल को, रोता रहा किसान.

सारी उम्र चलाया हल, हर दिन जोते खेत.
बूढा हल चालक हुआ, सूने हो गए खेत.

दो बेटे थे खेलते इस आंगन की छांव.
अब नहीं आते यहां नन्हें नन्हें पांव.

बुढिया चूल्हा फूंकती सेक रही थी घाव.
अबके छुट्टी आएंगे बच्चे उसके गांव.

बडा बनाने के लिये क्यों भेजा स्कूल.
बूढा बैठा खेत पर कोसे अपनी भूल.

खेत बेच कर शहर में ले गया बेटा धन.
बूढे बूढी का इस घर में लगता नहीं है मन.

जब शहर वाले फ्लैट में गये थे बापू राव.
हर दिन उनको वहां मिले ताजे ताजे घाव.

आज पार्क में राव जी की आंखें गयी छलक.
देख नीम के पेड को झपकी नही पलक.

एक टिप्पणी भेजें

27 टिप्पणियाँ

  1. शहरीकरण की कुछ तो कीमत चुकानी पड़ेगी....

    अच्छी कविता

    जवाब देंहटाएं
  2. वो गांव की

    हलचल थी

    यह शहर की

    चलचल है

    जो चलती

    पलपल है

    हंसते हैं

    फंसते हैं

    हम सब

    दलदल है

    दलदल है।

    जवाब देंहटाएं
  3. वास्त्विकता व दिल के मर्म को संप्रेशित करती रचना... पढ कर आंख भर आई... आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. आप को रचनाओ को पढ़ कर लगता है की साहित्य का गाँव की ऑर रुझान मरा नही है .... हर कविता में गाँव से शहर आ जाने की मजबूरी और उस की टीस साफ़ नज़र आती है | ऑर वही टीस आप के लेखन की आत्मा है | हम अपना गाँव घर आँगन छोड़ कर निकल तो पढ़ते हैं उन्नति के लिए पर समझ नही पाते कि अपने पीछे क्या छोडे जा रहे हैं |

    जवाब देंहटाएं
  6. गाँव और ग्रामीण परिवेश को आप बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत करते हैं। आपकी रचनाओं में बात तो है।

    जवाब देंहटाएं
  7. kya khoob likha hai
    muja aa gaya
    sachmuch aatme prasann ho gayi
    aisi rachna har dil k kone tak jaati hai
    bahut-bahut shukriya

    जवाब देंहटाएं
  8. समदर्शी में कभी प्रेमचंद दिखते हैं तो कभी फणीश्वर्। गहरा लिखते हो भाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छी कविता है योगेश जी। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  10. बेटा पढ लिख कर गया, बन गया वो इंसान.
    देख उजडती फसल को, रोता रहा किसान

    बुढिया चूल्हा फूंकती सेक रही थी घाव.
    अबके छुट्टी आएंगे बच्चे उसके गांव.

    आज पार्क में राव जी की आंखें गयी छलक.
    देख नीम के पेड को झपकी नही पलक.

    संवेदित कर दिया आपने। गंभीर् लेखन।

    जवाब देंहटाएं
  11. हकीकत बयाँ कर दी आपने .मर्मस्पर्शी ,धीर ,गंभीर कविता . दर्द के लिए साधुबाद

    जवाब देंहटाएं
  12. योगेश जी,
    आप सही मायनों मे एक रचनाधर्मी हैं, कविता वही जो मिट्टी की खुशबू से पगी हो। छूटते गाँव, खेत, खलिहानों और खोते हुए आदमी बखूबी आपकी संवेदनाओ भरे शब्द से किसी को भी बेध सकते हैं।

    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  13. ग्रामीण परिवेश को
    बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत करते हैं।


    अच्छी कविता
    आभार।

    योगेश जी!
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  14. ग्रामीण परिवेश को
    बहुत अच्छी तरह प्रस्तुत करते हैं।


    अच्छी कविता
    आभार।

    योगेश जी!
    बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  15. योगेश जी,
    आपकी मार्मिक रचना मन को छूने के साथ साथ निदा फाज़ली जी के दोहों की याद दिला गई.
    बहुत बढ़िया कविता.

    जवाब देंहटाएं
  16. kavita main kisanaur vridh dono ka dard jhalak raha hai
    meenakshi prakash

    जवाब देंहटाएं
  17. राजनीति के अंधे समझें कैसे कष्ट किसानों का -वीं. पी.सिंह

    बुरे हाल मे साथ न छोड़ें,देंगे साथ किसानों का !
    गांव-गांव में पैदल जाकर,जानें दर्द किसानों का !

    जुड़ा हमारा जीवन गहरा ,भोजन के रखवालों से !
    किसी हाल में साथ न छोड़ें,देंगे साथ किसानों का

    इन्द्र देव की पूजा करके, भूख मिटायें मानव की
    राजनीति के अंधे समझें, कैसे कष्ट किसानों का !

    यदि आभारी नहीं रहेंगे,मेहनत कश इंसानो के
    मूल्य समझ पायेगे कैसे,इन बिखरे अरमानों का !

    आओ किसानों के संग बैठे,दुःख और दर्द समझने को
    सारा देश समझना चाहे, कष्ट कीमती जानों का !

    जवाब देंहटाएं
  18. राजनीति के अंधे समझें कैसे कष्ट किसानों का -वीं. पी.सिंह

    बुरे हाल मे साथ न छोड़ें,देंगे साथ किसानों का !
    गांव-गांव में पैदल जाकर,जानें दर्द किसानों का !

    जुड़ा हमारा जीवन गहरा ,भोजन के रखवालों से !
    किसी हाल में साथ न छोड़ें,देंगे साथ किसानों का

    इन्द्र देव की पूजा करके, भूख मिटायें मानव की
    राजनीति के अंधे समझें, कैसे कष्ट किसानों का !

    यदि आभारी नहीं रहेंगे,मेहनत कश इंसानो के
    मूल्य समझ पायेगे कैसे,इन बिखरे अरमानों का !

    आओ किसानों के संग बैठे,दुःख और दर्द समझने को
    सारा देश समझना चाहे, कष्ट कीमती जानों का !

    जवाब देंहटाएं
  19. स्वदेशी खेती किसानो को लिए सोशल मीडिया से लेकर खेतो तक काम कर रही है.. आप सब से अनुरोध है आप भी किसी ना किसी तरह किसानो की मदद करें

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत ही अच्छी कविता दिल को छु गयी

    जवाब देंहटाएं
  21. जिनके अनाज के भंडार हैं
    पर खाने को दाना नहीं
    जिनके आँगन में दुग्ध बहे
    पर उसने कभी चखा नहीं

    मेहतन ही उसकी ताकत हैं
    फिर भी वो आज भिखारी हैं
    अनाज का हैं वो दाता
    फिर भी सोता भूखा हैं

    वह मेहनत की ही खाता हैं
    पर पृकृति का गुलाम हैं
    आस लगाये वो आसमान निहारे
    लेकिन भाग्य में उसके शाम हैं

    साहूकार ने रही सही
    सांसे भी उससे छीन ली
    सियासी और कालाबजारी ने
    उसकी जिन्दगी दूभर करी

    फिर भी वो उठता हैं
    मेहनत करते जाता हैं
    एक दिन आएगा फिर से
    जब किसान ही लहरायेगा
    कब तक रूठेगी तू पृथ्वी
    तुझे वो मेहनत से ही मनायेगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत ही सुन्दर है दिल को छूग ई महोदय सत सत नमन करता हु आप को🙏

      हटाएं
  22. मुझे सोचने को मजबूर कर दिया

    जवाब देंहटाएं
  23. 🌼🌹🌼🌹🌼🌹🌼🌹

    ऐ ख़ुदा बस एक ख़्वाब सच्चा दे दे,
    अबकी बरस मानसून अच्छा दे दे,



    शुक्र हैं कि बच्चे अब शर्म से नही मरेंगे,
    चुल्लू भर पानी के लिए खुदा दे दुआँ करेंगे.



    किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं,
    बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं.



    कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में,
    किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में



    एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं,
    पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं.



    ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
    सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा.



    मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
    मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ.



    जिसकी आँखो के आगे,किसान पेड़ पे झूल गया,
    देख आईना तू भी बन्दे,कल जो किया वो भूल गया.



    किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी
    क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी



    मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान,
    कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान.



    लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,तो बहू कहाँ से पाओगे?
    जरा सोचो किसान को मार डालोगे, तो रोटी कहाँ से लाओगे?

    *समाजसेवी वनिता कासनिया*
    *राम राम जी*
    🌹🌹🙏🙏🌹🌹
    *राम राम राम राम राम राम राम राम राम"*
    *निःशुल्क ऑनलाइन राम नाम लिख़ने के लिए इस वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें!*

    www.ramnaambank.com

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...