HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

बस्तर में आज कल..[कविता] - डॉ. नंदन



बस्तर की वादियों में
यमदूत उतर आए हैं
गाँव खाली हैं, लोग बेघर
खेत बंजर, जंगल सुन्न है
हवा में घुल गई है, बारूदी गंध

अब बच्चे नही खेलते हैं
पेडों के नीचे/ पेडों पर नही चढते हैं
नही करते हैं /नदी पहाडों जंगलों की सैर
धमाकों से सहमे हुए बच्चे
स्कूल जाने भी डरते हैं
पनिया गया है/ ताडी शल्फी का स्वाद
तीखुर मडिया की मिठास पर
भयानक कडुवाहट भरी है
गायब होती जा रही है/ हाट-बाज़ार की रौनक
‘भागा’ और ‘पुरौनी’ की आदिम प्रथा
युवक-युवतियों की हँसी-ठठ्ठा

अब गाँवों में नही लगती है पंचायतें
नही होता कोई आपसी फैसला
फ़रमान जारी होते हैं
मौत! मौत!! मौत!!!
बाजे-गाजे खामोश हो चुके हैं
अब नही बजता है ‘मृत्यु-संगीत’
परिजनो की मौत पर भी
रोने की सक्त मनाही है
यहाँ के नदी पहाड जंगल गाँव
सब पर यमराज का कडा पहरा है

सदियों से सताए हुए लोग
आज भी विवश हैं
भूख दुख और शोषण के
पिराते पलों में जीने के लिए
लेकिन राजनीति का रंग गहरा है

*****

एक टिप्पणी भेजें

19 टिप्पणियाँ

  1. सदियों से सताए हुए लोग
    आज भी विवश हैं
    भूख दुख और शोषण के
    पिराते पलों में जीने के लिए
    लेकिन राजनीति का रंग गहरा है

    हाल ही में बस्तर से घूम कर लौटा हूँ, आपकी कविता को और दर्द को समझ सकता हूँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सदियों से सताए हुए लोग
    आज भी विवश हैं
    भूख दुख और शोषण के
    पिराते पलों में जीने के लिए
    लेकिन राजनीति का रंग गहरा

    अच्छी प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  3. Naxalism is terrorism. Nice poem.

    Alok Kataria

    जवाब देंहटाएं
  4. I wonder when these words can touch the soul of heartless people.I feel Terrorist/Naxals are the people who could't stand the harshness of life.So i consider them very week people.
    Poem is good enough

    जवाब देंहटाएं
  5. अब बच्चे नही खेलते हैं
    पेडों के नीचे/ पेडों पर नही चढते हैं
    नही करते हैं /नदी पहाडों जंगलों की सैर
    धमाकों से सहमे हुए बच्चे
    स्कूल जाने भी डरते हैं
    " kya khun ek sach hai or marmsparshee.."

    Regards

    जवाब देंहटाएं
  6. बस्तर की वादियों में
    यमदूत उतर आए हैं
    गाँव खाली हैं, लोग बेघर
    खेत बंजर, जंगल सुन्न है
    हवा में घुल गई है, बारूदी गंध

    एक स्वर्ग के नर्क बन जाने की दास्ता का चित्रण।

    जवाब देंहटाएं
  7. भोगा हुआ सा अहसास ।
    दूसरे की पीड़ा जब अपनी हो जाती है तब ऐसी मार्मिक रचना का जन्म होता है।
    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  8. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  11. नक्सलवाद की जड़ें दिन पर दिन गहरी होती जा रही हैँ.....

    जवाब देंहटाएं
  12. नक्सल का बढता आतंक और बस्तर की बदलती फिज़ा आहत करती है। कविता मर्मस्पर्शी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  13. नक्सलवाद जैसे नासूर पर अभिव्यक्त यह कविता बडी सच्चाई है। सच्ची अभिव्यक्ति है।

    जवाब देंहटाएं
  14. खूबसूरत कविता, सराहनीय प्रयास। बस्तर की अनुभूत पीड़ा को शब्दों की लड़ियों में पिरोकर लिखी गयी एक सच्ची कविता। धन्यवाद डॉ. नंद जी।- सुशील कुमार।

    जवाब देंहटाएं
  15. आतंकवाद की त्रासदी से झूझते प्रदेश की व्यथा का सुन्दर चित्रण

    जवाब देंहटाएं
  16. अब गाँवों में नही लगती है पंचायतें
    नही होता कोई आपसी फैसला
    फ़रमान जारी होते हैं
    मौत! मौत!! मौत!!!
    बाजे-गाजे खामोश हो चुके हैं
    अब नही बजता है ‘मृत्यु-संगीत’
    परिजनो की मौत पर भी
    रोने की सक्त मनाही है
    यहाँ के नदी पहाड जंगल गाँव
    सब पर यमराज का कडा पहरा है

    संवेदनशील व सशक्त अभिव्यक्ति। हार्दिक बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  17. आदरणीय डॉ. नंदन,

    बस्तर की आबोहवा अब खामोशी, डर व बारूद के साये में जीने को बाध्य है, आपने अपने अनुभवों से जो चित्र खींचा है वह सोचने पर मजबूर करता है कि आतंकवाद कितना भयावह होता है व इसकी कितनी बडी कीमत निरीह बस्तर अंचल को चुकानी पड रही है।

    आपने एक कवि की जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।

    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  18. सदियों से सताए हुए लोग
    आज भी विवश हैं
    भूख दुख और शोषण के
    पिराते पलों में जीने के लिए
    लेकिन राजनीति का रंग गहरा है
    एक विशेष अंचल की अवस्था का बहुत सुन्दर चित्रण किया है। कविता सच्चाई का आइना सी लगी। कवि को बहुत-बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...