HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

मन मेरा...[कविता] - गीता पंडित 'शमां'

Photobucket

मन मेरा आली ! डर जाये,
मेरे पिया, अभी ना आये ।

उमड़-घुमड़ घनघोर - घटाएँ,
जब भी नील-गगन में छायें
बिजली की ले दीप्त ध्वजाएं,
दिग - दिगांतर में फहराएँ,

मन मेरा आली ! डर जाये,
मेरे पिया, अभी ना आये ।

यूँ सारा सुनसान - सदन ये,
पर घन की आवाज सघन ये,
नित बादल घिर मुझे डराएं,
पी का संदेसा नहीं लाएं ,

मन मेरा आली ! डर जाये,
मेरे पिया अभी ना आये ।

प्रथम दामिनी बाहर चमके,
दूसरी अंतर्मन में दमके,
जलती बुझतीं अभिलाषाएँ,
दिप-दिपा उडगन सी जायें,

मन मेरा आली ! डर जाये,
मेरे पिया अभी ना आये ।

एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ

  1. गीता जी,

    बहुत ही अच्छी कविता... बधाई स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रथम दामिनी बाहर चमके,
    दूसरी अंतर्मन में दमके,
    जलती बुझतीं अभिलाषाएँ,
    दिप-दिपा उडगन सी जायें,

    मन मेरा आली ! डर जाये,
    मेरे पिया अभी ना आये ।

    अंतर्मन को अभिव्यक्त करती एसी रचनायें कम ही पढने को मिलती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. विरही मन की बेमिसाल अभिव्यक्ति। सालों बाद एसी रचना पढी।

    जवाब देंहटाएं
  4. Geeta jee,
    Aapke geet mein sunder
    bhavabhivyakti hai.Aapkee ye
    panktian main kaee baar gungunaa
    chukaa hoon-----
    Pratham damini bahar chamke
    Doosree antarman mein damke
    Jaltee-bujhtee abhilaashaayen
    Dip-dipaa udgan see gaayen
    Achchhe geet ke liye
    aapko dheron badhaaeean.

    जवाब देंहटाएं
  5. Nicely written song. Thanks.

    Alok Kataria

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रथम दामिनी बाहर चमके,
    दूसरी अंतर्मन में दमके,
    जलती बुझतीं अभिलाषाएँ,
    दिप-दिपा उडगन सी जायें,
    वाह बहुत सुन्दर लिखा है।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रत्येक पद प्रशंसनीय है। अन्य पाठकों की तरह मैं भी सहमत हूँ कि इस प्रजाति के गीत अब विलुप्त से हो गये हैं।

    जवाब देंहटाएं
  8. गीता जी,

    यह नया रंग दिखा आपकी कविता में। इतना सुन्दर शब्द संयोजन है जैसे कोई तराशी हुई मूर्ति, इतनी भाव प्रवणता है मानों कोई निर्झर।

    ***राजीव रंजन प्रसाद

    जवाब देंहटाएं
  9. भावानुकूल शब्दों का चुनाव, उच्चकोटि का शब्द-विधान, काव्य-सौष्ठव और सरसता
    से भरी इस सुंदर रचना के लिए बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  10. पुरानी शैली का एक सुंदर विरह-गीत! बधाई स्वीकारें!

    जवाब देंहटाएं
  11. विरह अग्नि को दर्शाती आपकी कविता अच्छी लगी....

    जवाब देंहटाएं
  12. प्रथम दामिनी बाहर चमके,
    दूसरी अंतर्मन में दमके,
    जलती बुझतीं अभिलाषाएँ,
    दिप-दिपा उडगन सी जायें,

    great work
    regards
    do vist my blog

    जवाब देंहटाएं
  13. विरह की अनूठी अभिव्यक्ति। निश्चय ही इस अप्रतिम सांचे की गीत रचनाएं कठिनाई से दिखाई देती हैं। शब्द मात्र शब्द न रहकर स्वयं भाव बन गये हैं।

    अच्छी रचना पढ़वाने के लिये आभार ।

    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  14. भावपूर्ण रचना..प्रतिक्षारत प्रेयसी के मन के उदगार अपने प्रिय (पिया) के प्रति

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...