
खामोशी तीन तरह की होती है.
एक वो जिसमें होने वाली
बातों का तक़ाज़ा होता है.
जैसे दूर से एहसास हो जाता है
पटरी पे कान रखने से,
कि रेल गाड़ी आने वाली है.
और एक वो जिसमें,
हो चुकी बातें गूँजती रहती हैं.
जैसे जागके ऊंघती सहेर के कानों में,
रात का गुम्मा गूँजता है.
लेकिन हो चुकी और होने वाली बातों के
बीच की भी एक खामोशी पलती है!
कभी सिफ़र सी लगती है.. और कभी सफ़र.....
23 टिप्पणियाँ
बहुत सही! बधाई!
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लगा खामोशी के तीनों पहलू को पढकर। बधाई।
जवाब देंहटाएंहो चुकी और होने वाली बातों के
जवाब देंहटाएंबीच की भी एक खामोशी पलती है!
कभी सिफ़र सी लगती है.. और कभी सफ़र.....
बहुत ही खूबसूरती से बयान किया है खामोशी को
तीसरी खामोशी का अंदाजे बयाँ लाजवाब है
लेकिन हो चुकी और होने वाली बातों के
जवाब देंहटाएंबीच की भी एक खामोशी पलती है!
कभी सिफ़र सी लगती है.. और कभी सफ़र.....
वाह उपासना जी, बस मन को छू लिया आपकी कविता नें।
गूढ दार्शनिकता लिये कविता.. बधाई
जवाब देंहटाएंगहन चिंतन और अच्छा ऑब्जरवेशन।
जवाब देंहटाएंकविता बहुत अच्छी है। खामोशी पर बहुत अच्छी व्याख्या है आपकी कविता।
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया!!खामोशी पर बहुत अच्छी व्याख्या है।
जवाब देंहटाएंआपके विचार स्वागत योग्य है पर विचार को कविता की शक्ल देने के लिये जो शिल्प चाहिये वो गढने मे यह कविता असफ़ल है। आशा है बुरा नही मानेन्गी।
जवाब देंहटाएंऔर सफ़ल कविताओं के लिये शुभकामनाये
उपासना जी,आपने इतनी खामोशी से खामोशी के सभी पहलुओं का वर्णन किया है कि अपनी ज़ुबाँ तो कुछ कहने से पहले ही खामोश हो गई।
जवाब देंहटाएंअच्छा लिखा है आपने...बधाई स्वीकार करें
बजा फ़रमाया आपने उपासना जी. ख़ामोशी, ख़ामोशी और ख़ामोशी. सुन्दर कविता के लिये बधाई.
जवाब देंहटाएंaapki khamoshi masha-alaah
जवाब देंहटाएं--arun
हो चुकी और होने वाली बातों के
जवाब देंहटाएंबीच की भी एक खामोशी पलती है!
कभी सिफ़र सी लगती है.. और कभी सफ़र.....
बहुत ही खूबसूरत ....
बधाई!
बहोत ही खूब लिखा है आपने ढेरो बधाई आपको
जवाब देंहटाएंअर्श
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंलेकिन हो चुकी और होने वाली बातों के
जवाब देंहटाएंबीच की भी एक खामोशी पलती है!
कभी सिफ़र सी लगती है..
लाजवाब!
उपासना जी! सच कहूँ तो मुझे आपकी कवितां से ज़्यादा आपके दार्शनिक विचारों ने प्रभावित किया. और जब प्रस्तुतिकरण भी इतना अच्छा हो तो बात ही क्या है! बधाई स्वीकारें!
जवाब देंहटाएंapne phalsephana andaaz meiN khamoshi ko ek nayi tamheed bakhshi hai aapne...
जवाब देंहटाएंkavita mei jitni saadgi hai, utni hi asardaar hai...
badhaaee !!
---MUFLIS---
aap sabhi ka bohot shukriya..
जवाब देंहटाएंsujhaavon par amal zaroor hoga... aur badhaai mujhe nahi aa p sabhi ko .. jo mujh apripakva kavyatri ko itni pranshansaa ka paatra banaya hai aap sabhi.. dhanyawaad... :)
अनोखे अंदाज में अपनी बात कहने की आपकी अदा हमेशा हीं असरकारी होती है।
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकारें।
-तन्हा
आपकी लिखी रचना "पाँच लिंकों का आनन्द" के हम-क़दम के 88 वें अंक में सोमवार 16 सितंबर 2019 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंवाह!!!
जवाब देंहटाएंगहन चिन्तनीय...
ये खामोशी बहुत कुछ कहती है!!
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.