
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
दरिया का पानी घाटी गहरा करता है,
किंतु किनारे वहीं काटता जहाँ जमीं समतल है
गरज गरज कर मेघ मरुस्थल से कहते हैं
जंगल सदा बहार देख कर हम झरते हैं
करवट देखी, ऊँट कहाँ लेटा फिर बैठे,
भीड़ बना कर, भेड़ साथ मिल कर चरते हैं
रंगे सियारों की बस्ती में बकरी बोली,
मै हूँ जिंटलमैन नाम मैं “गोट” करूँगा ।
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
खरगोशों के दाँत गिनो और “भरत” कहा लो
लोहे फेंको, चने रखे हैं, वही चबा लो
बीच सड़क पर हिजड़े ताली पीट रहे हैं
सौ रुपये का नोट खरच कर खूब दुआ लो
भूखे रह कर भजन करोगे, हे गोपाला!!
व्रत रक्खो, फल खाओ, छककर मालपुआ लो
दुश्सासन जन नायक है बोला, दुस्साहस
गाँधी के तीनों बंदर की ओट करुँगा ।
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मै चोट करूँगा॥
अगर सोच के हाथों भर भर चूड़ी डालो
हर जलसे में उसे रिसेप्शन थमा सकोगे
मछली जल की रानी है, सो पानी रखना
अगर शिराओं ही में सारा, बहा न दोगे
पैरों में पाजेब डाल कर भांड़ नाचते
जनरेशन है नयी, सबेरों कहाँ छुपोगे?
टेढ़ा आँगन, टूटी है दीवार, खुली छत
दारू की इक बोतल पर मैं वोट करूँगा
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
परबत के सीने से सोते फूट पड़ेंगे
तन कर बंद हुई एक मुट्ठी ही काफी है
अंगारों पर चलने वाले जादूगर हैं
खान कोयले की, केवल चिनगी काफी है
जड़ की बातें जड़ करती हैं गुलशन मेरे
नयी सोच है, अब गुल की टहनी काफी है
एक परिंदा पत्थर ले कर उड़ा जा रहा
कहता है सूराख आसमा में कर दूँगा
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
*****
25 टिप्पणियाँ
वाह- आपके पोस्ट पर पहला कमेंट करने का मौका मिल गया- आपको पढ़कर लगता है कि रामधारी सिंह दिनकर अभी तक जिंदा हैं- लोग अभी तक कान मूंद कर विस्फोट करते थे- कि तबाही हो पर, सुनाई न दे- सुनाने के लिए विस्फोट कानों में ही करना होगा- जय- जय
जवाब देंहटाएंकविता बहुत प्रभावी है विशेष कर इसका आशावादी अंत:
जवाब देंहटाएंपरबत के सीने से सोते फूट पड़ेंगे
तन कर बंद हुई एक मुट्ठी ही काफी है
अंगारों पर चलने वाले जादूगर हैं
खान कोयले की, केवल चिनगी काफी है
जड़ की बातें जड़ करती हैं गुलशन मेरे
नयी सोच है, अब गुल की टहनी काफी है
एक परिंदा पत्थर ले कर उड़ा जा रहा
कहता है सूराख आसमा में कर दूँगा
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
हर एक बिम्ब गहरी और क्रांतिकारी सोच उत्पन्न करने में सक्षम है। बहुत बधाई इस कविता के लिये।
जवाब देंहटाएंदमदार और तेवर वाली कविता। काफी अच्छी बन पड़ी है। नेरूदा,नाजिम,गोरख पाण्डेय ,दिनकर और पाश की याद आती है राजीव रंजन जी की इस कविता से। विशेष तो मैं समीक्षा स्तंभ में लिखूँगा। बहरहाल पाठक इन्हें ध्यान से पढ़ें वर्ना वे कविता में छिपे गुप्त अर्थ-ध्वनियों से चूक जायेंगे।- सुशील कुमार।
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया व बेहतरीन रचना है।बधाई।
जवाब देंहटाएंदुश्सासन जन नायक है बोला, दुस्साहस
गाँधी के तीनों बंदर की ओट करुँगा ।
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मै चोट करूँगा॥
विचारोत्तेजक कविता,और बहुत सुन्दर।अंतिम पाराग्राफ बार-बार पढ़ने को जी चाहता है।
जवाब देंहटाएंbahut vicharaniye rachana
जवाब देंहटाएंdear rajeev ,
जवाब देंहटाएंkavita bahut sundar hai aur kavita se jyada sundar hai isme darshaye gaye multi dimentions of human life.
har ek line apne aap mein ek kahani hai , ek mahagatha si hai aapki ye kavita ..
jeevan ke prati aashawadi hone ke bhav ko aloukikat karti hai aapki ye kavita ..
chote chote examples de karke zindagi ki gahraiyon ko talaashti hai aapki ye kavita ..
are main aap ki kavita ko padkar kavi ban baitha ... well , my kudos to you for outlining the human life in such an extensive format.
regrads,
aur likho , khob likho ...
vijay
http://poemsofvijay.blogspot.com/
ह्रदय के सुप्त भावों को भी ओद्योलित करने में सक्षम रचना के लिए बधाई
जवाब देंहटाएंwakai main ek damdar rachna..dhanyabaad aapka.
जवाब देंहटाएंदारू की इक बोतल पर मैं वोट करूँगा
जवाब देंहटाएंकानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
सुन्दर प्रस्तुति। वाह। कहते हैं कि-
अभी जमीर मत बेचो कीमत बहुत है कम।
चुनाव आने पर भारी ऊछाल आयेगा।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
बहुत खूब राजीव जी बडे दिनों बाद ऐसी रचना पढने को मिली. हर पंक्ति जैसे मंत्र हो, आत्मा कचोट कचोट जाती थी हर शब्द के साथ.... बहुत आग वाली कविता है... बधाई.. खासकर
जवाब देंहटाएंएक परिंदा पत्थर ले कर उड़ा जा रहा
कहता है सूराख आसमा में कर दूँगा
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
वाह बहुत खूब जितनी तारीफ करो उतनी कम बहुत कुछ सोचने पर विवश करने वाली रचना...
KAVITA KEE HAR PANKTI SASHAKT HAI
जवाब देंहटाएंAUR BHARPOOR PRABHAAV CHODTEE HAI.
ACHCHHE KAVITA KO MAIN BAAR-BAAR
PADHTA HOON AUR ISKO BHEE MAINE
BAAR-BAAR PADHA HAI
तीखे तेवर...सशक्त कविता...बधाई स्वीकार करें
जवाब देंहटाएंबीच सड़क पर हिजड़े ताली पीट रहे हैं
जवाब देंहटाएंसौ रुपये का नोट खरच कर खूब दुआ लो
क्या तेवर हैं...वाह...लाजवाब रचना...
नीरज
अच्छी रचना है। इनका भी एक ज़माना तथा । अब वीर रस थोडा धुन्धला पड गया है।
जवाब देंहटाएंदेवेश जी ने सही कहा दिनकर वाला अन्दाज़ ही है।पर दिनकर का युग और था।
फ़िर भी बधाई
बहुत प्रभावी कविता ...
जवाब देंहटाएंतन कर बंद हुई एक मुट्ठी ही काफी है
.....
नयी सोच है, अब गुल की टहनी काफी है
एक परिंदा पत्थर ले कर उड़ा जा रहा
कहता है सूराख आसमा में कर दूँगा
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
वाह....
राजीव जी,
बधाई...
कविता का शीर्षक या कहिए पंच लाईन हीं आघात करने के लिए पर्याप्त है। राजीव जी की लेखनी का सानी नही!!!
जवाब देंहटाएं-तन्हा
राजीव जी! एक सशक्त और प्रभावी रचना पढ़वाने के लिये आभार. काश आपके इस काव्य-विस्फोट का कुछ असर वास्तविक जीवन पर पड़ सकता!
जवाब देंहटाएंओजस्वी और प्रभावशाली कविता।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कविता है, बधाई।
जवाब देंहटाएंपरबत के सीने से सोते फूट पड़ेंगे
जवाब देंहटाएंतन कर बंद हुई एक मुट्ठी ही काफी है
अंगारों पर चलने वाले जादूगर हैं
खान कोयले की, केवल चिनगी काफी है
जड़ की बातें जड़ करती हैं गुलशन मेरे
नयी सोच है, अब गुल की टहनी काफी है
एक परिंदा पत्थर ले कर उड़ा जा रहा
कहता है सूराख आसमा में कर दूँगा
कानों में बारूद डाल विस्फोट करूँगा
आहत हो, बेदर्द मगर मैं चोट करूँगा॥
*****
har bar padhne par utna hi aanand aata hai. bilkul kasi hui rachna.
बधाई के अलावा मेरे कहने को कुछ रहा नहीं।
जवाब देंहटाएंmain phir aa gaya mere dost , phir se do baar pada , maza aa gaya yaar.
जवाब देंहटाएंbahut bahut badhai
vijay
http://poemsofvijay.blogspot.com/
is kavita ko aap pad kar kab suna rahe hain....?
जवाब देंहटाएंbhav-bandish sabhi achhe....
par ek baar sunao ise....
behtreen.............
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.