HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

कथाकार लवलीन को श्रद्धांजलि [विशेष प्रस्तुति] - सूरजप्रकाश

अभी थोड़ी देर पहले जयपुर से दुखद खबर मिली कि कथाकार लवलीन नहीं रहीं. वे मेरी बेहद प्रिय कथाकार और मित्र थीं. कई बार उनकी तकलीफों को देख कर मन व्याकुल हो जाया करता था लेकिन उनकी जिजीविषा देख कर यह आश्वासन भी रहता था कि ये लड़की अपनी जिंदगी खींच ले जायेगी. अपनी पूरी जिंदगी उसने मनों के हिसाब से गोलियां और दूसरी दवायें खायीं और टनों के हिसाब से मानसिक और शारीरिक तकलीफें झेलीं. हजारों के हिसाब से दोस्त बनाये और उतने ही उसके दुश्मन भी रहे होंगे. 

मेरा उससे लम्बा पत्र व्यवहार था. धर्मयुग में शहर में अकेली लड़की के एक दिन गुजारने को ले कर उसकी एक कहानी छपी थी 1994 के आसपास. मुझे बेहद पसंद थी वह कहानी. तब से उससे खतो किताबत चलती रही. वह दो बार हमारी मुंबई में हमारी पारिवारिक मेहमान रही. एक बार जब लवलीन विजय वर्मा कथा सम्मांन लेने के लिए मुंबई आयी थी तो भी हमारी मेहमान थी. तब मैं, धीरेन्द्र् अस्थाना, उसकी पत्नी ललिता, कवि मनोज शर्मा और उसकी पत्नी लवलीन के साथ गोराई बीच पर घूमने गये थे और पूरा दिन समंदर के किनारे बिताया था. खूब बातें की थीं, धमाल मचाया था और ढेर सारी बीयर पी थी. जब बीयर खत्म हो गयी थी तो हम जिस दुकान नुमा घर के आगे बैठे थे तो वहां और बीयर लेने के लिए गये तो पता चला कि और बीयर नहीं है लेकिन दुकानदार ने हमारा मस्ती भरा व्यवहार देख कर अपनी तरफ से शराब की नन्हीं वाली बोतलें भेंट की थीं. 

अगली बार जब लवलीन हमारे घर ठहरी थी तो मेरी पत्नी मधु ने उसका साक्षात्कार लिया था जो किसी पत्रिका में छपा था और इसे http://www.abhivyakti-hindi.org/snibandh/sakshatkar/lovleen.htm पर भी पढ़ा जा सकता है. जब मैं लवलीन के घर जयपुर गया था तो उसने और उसके पति और बिटिया ने जितनी आत्मीयता से मेरा ख्याल रखा था उसे मैं भूल नहीं सकता. बीमार होने के बावजूद वह मुझे लेने के लिए स्टेशन पर आयी थी और ढेर सारी बातें करती रही थी. कभी कभार हम फोन पर बात कर लिया करते थे. वह अपनी खराब सेहत को ले कर हमेशा तनाव में रहती और बताती कि उसका भी वही हाल होना है जो उसकी मां और भाई का हुआ था यानि बेवक्त मौत. उसे समझाने के लिए मेरे पास कभी भी माफिक शब्द नहीं होते थे क्योंकि जिस तरह की कठिन जिंदगी वो जी रही थी, सहानुभूति के कोई भी शब्द बेमानी होते. वह अपनी खराब मानसिक और शारीरिक हालत के बावजूद कई मोर्चों पर लगातार डटी रहती थी. बिटिया के कैरियर को संवारने की योजनाएं बनाती रहती थी. लिखती रहती थी और सबसे जूझती रहती थी. लगातार सिगरेट पीना, नशे के उपाय करना उसकी जरूरत बन चुके थे और उसकी इन लतों ने उसे खासी बदनामी दिलायी. पर क्या करती वह. उसके हिस्से में जितने दुख लिखे थे उन्हें भोगने के लिए उसे कुछ तो चाहिये था जो उसे अपने आप को भूलने में भी मदद करे और तकलीफों से पार पाने की हिम्मत भी दे. 

उसे मेरा उपन्यास देस बिराना बहुत पसंद था लेकिन उसने ये भी कहा था - सूरज ख्याल रखना, तुमने अपना बेहतरीन इस उपन्यास में उड़ेल दिया है. कहीं ऐसा न हो कि बाद में कुछ कहने के लिए बचे ही ना. तुमने सच कहा था लवलीन, उस किताब के बाद मेरे पास कहने के लिए कुछ भी तो नहीं रहा है. लिखना ही बंद हो चुका है. लेकिन लवलीन, मैं फिर लिखूंगा और तुम्हारे लम्बे संघर्ष से प्रेरणा ले कर लिखूंगा. तुम्हारी याद को बनाये रखने के लिए जरूर लिखूंगा.

एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ

  1. सूरजप्रकाश जी नें संस्मरण के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है। किसी अपने को खोने का दर्द उनके आलेख से झलकता है।

    लवलीन जी को मेरी भी श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  2. My tributes to lavleen jee.

    Alok Kataria

    जवाब देंहटाएं
  3. लवलीन जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  4. लवलीन जी का निधन साहित्य को अपूर्णीय क्षति हैं। इश्वर उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

    जवाब देंहटाएं
  5. लवलीन जी को मेरी श्रधांजलि ..उनकी एक कहानी ..प्रेम से पहले ....मुझे बहुत पसंद थी,इश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे ...इतना ही चाहूंगी,दिल की गहराइयों से लिखा गया उनका लेखन ...उन्हें जो कुछ और मिलना चाहिए था नही मिला ,,जिसकी वे वास्तविक हकदार थी,

    जवाब देंहटाएं
  6. लवलीन जी को मेरी श्रद्धाँजलि

    जवाब देंहटाएं
  7. दुखद समाचार ...

    ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें

    जवाब देंहटाएं
  8. LAVLEEN JEE KE DEHAANT KE BAARE
    MEIN PADHKAR BAHUT DUKH HUA HAI.
    ISHWAR UNKEE AATMA KO SHANTI DE.

    जवाब देंहटाएं
  9. आज लवलीन जी बेशक हमारे बीच नहीं है लेकिन जैसे विश्वास नहीं हो रहा हो....

    खैर...होनी को कौन टाल सकता है?....

    उनको हमारी सबकी तरफ से विनम्र श्रद्धांजली

    जवाब देंहटाएं
  10. लवलीन के विलीन होने का

    दुख बहुत हुआ पर अब हम
    उनकी रचनाओं में लीन हों।

    जवाब देंहटाएं
  11. लवलीन जी की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली.. ईश्वर उनके परिवार को इस समय साहस और शक्ति प्रदान करें ताकि वह इस अपूर्णीय क्षति को वहन कर सकें.

    जवाब देंहटाएं
  12. दुःख हुआ ।
    सदगत की आत्मा को शांति मिले , यही प्रार्थना।
    प्रवीण पंडित

    जवाब देंहटाएं
  13. सूरज जी नें अपनी पीडा अभिव्यक्त की है। ईश्वर लवलीन जी की आत्मा को शांति प्रदान करे।

    जवाब देंहटाएं
  14. आदरणीय सूरज प्रकाश जी का संस्मरण लेखिका को सच्ची श्रद्धांजलि है। लवलीन जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  15. लवलीन जी की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली..

    जवाब देंहटाएं
  16. surajprakash ji ,

    maine shayaad 1998 men unse baat ki thi ....wo jaipur mein rahthi ti .....

    unki kahaniya man ko chooti hui thi ..

    aapke is shradhanjali mein main aapke saath hoon..

    aapka
    vijay
    http://poemsofvijay.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...