
रचनाकार परिचय:-
नीरज गोस्वामी का जन्म 14 अगस्त 1950 को जम्मू में हुआ। इंजिनियरिंग स्नातक नीरज जी लगभग 30 वर्षों के कार्यानुभव के साथ वर्तमान में भूषण स्टील मुम्बई में असिसटैंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
बचपन से ही साहित्य पठन में इनकी रुचि रही है। अनेक जालघरों में इनकी रचनायें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त इन्होंने अनेक नाटकों में काम किया और पुरुस्कार जीते हैं।
बचपन से ही साहित्य पठन में इनकी रुचि रही है। अनेक जालघरों में इनकी रचनायें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त इन्होंने अनेक नाटकों में काम किया और पुरुस्कार जीते हैं।
मजे की बात है जिनका, हमेशा ध्यान रखते हैं
वोही अपने निशाने पर, हमारी जान रखते हैं
मुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
सदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
यही सच्ची वजह है, मेरे तन मन के महकने की
जलाये दिल में तेरी याद का, लोबान रखते हैं
पथिक पाते वही मंजिल, भले हों खार राहों में
जो तीखे दर्द में लब पर, मधुर मुस्कान रखते हैं
मिलेगी ही नही थोड़ी जगह, दिल में कभी उनके
तिजोरी है भरी जिनकी, जो झूटी शान रखते हैं
उसी की बात होती है, उसी को पूजती दुनिया
जो भारी भीड़ में अपनी, अलग पहचान रखते हैं
गुलाबों से मुहब्बत है जिसे, उसको ख़बर कर दो
चुभा करते वो कांटे भी, बहुत अरमान रखते हैं
बहारों के ही हम आशिक नहीं, ये जान लो 'नीरज'
खिजाओं के लिये दिल में, बहुत सम्मान रखते हैं
36 टिप्पणियाँ
मजे की बात है जिनका, हमेशा ध्यान रखते हैं
जवाब देंहटाएंवोही अपने निशाने पर, हमारी जान रखते हैं
पथिक पाते वही मंजिल, भले हों खार राहों में
जो तीखे दर्द में लब पर, मधुर मुस्कान रखते हैं
गुलाबों से मुहब्बत है जिसे, उसको ख़बर कर दो
चुभा करते वो कांटे भी, बहुत अरमान रखते हैं
ग़ज़ल सीधी दिल में उतर गयी।
मजे की बात है जिनका, हमेशा ध्यान रखते हैं
जवाब देंहटाएंवोही अपने निशाने पर, हमारी जान रखते हैं ....
ग़ज़ल के आगाज़-ओ-उनवान काफी उम्दा रहे .. कुछ शे'रों में एक सन्देश भी है जो शायर के जीवन दर्शन को उजागर करता है |कुल मिला कर एक हल्की फुल्की , सराहनीय ग़ज़ल |
मुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
जवाब देंहटाएंसदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
यही सच्ची वजह है, मेरे तन मन के महकने की
जलाये दिल में तेरी याद का, लोबान रखते हैं
neeraj ji bahut hi umda ashaar hain ye, behtareen ghazal naye shabdon ke anoothe pryog, daad ke saath
khyaal
खूब कही आपनें।
जवाब देंहटाएंगुलाबों से मुहब्बत है जिसे, उसको ख़बर कर दो
चुभा करते वो कांटे भी, बहुत अरमान रखते हैं
यही सच्ची वजह है, मेरे तन मन के महकने की
जवाब देंहटाएंजलाये दिल में तेरी याद का, लोबान रखते हैं
is hse'r ne dil jeet liya. bahut hi anutha , sundar aur naveen
हर शेर पर वाह निकलती है।
जवाब देंहटाएंभाई जवाब नहीं है नीरज साहब का. हर शेर लाजवाब.
जवाब देंहटाएंBhai Rajiv
जवाब देंहटाएंJab pehli baar aap ke ghar mein baith kar aapki ghazleiN suni theeN, ussee din mehsoos ho gaya thaa ki ek ustaad shayar se mukhatib hain. Ye achha hai ki aap hamara dhyan nahin rakhtey hain, Iss liye hamara nishaana chook jaata hai (Yani ki Mumbai aa kar bhee mulaqaat nahin kar paatey hain).
Badhaai
Tejendra Sharma
वाह जी वाह हर शेर लाजवाब। बहुत उम्दा नीरज जी।
जवाब देंहटाएंआदरणीय नीरज भाई साहब
जवाब देंहटाएंबहुत ही कामयाब और ख़ूबरसूरत ग़ज़ल के लिए बहुत-बहुत बधाई
और हाँ यह य़ह फ़क़ीराना अंदाज़ तो ... सुभान-अल्लाह...
मुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
सदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
सारी ग़ज़ल ही पवित्र दिल से निकली हुई
पवित्र दुआ जैसी है
नीरज जी,
जवाब देंहटाएंसुन्दर सहज शब्दों में गहरी बातें कह गये आप अपनी इस गजल के माध्यम से... आभार
बेहद खूबसूरत ग़ज़ल...
जवाब देंहटाएंनीरज जी की इस ग़ज़ल से किसी एक शेर को चुनना गुस्ताखी होगी क्योंकि सभी शेर लाजवाब हैं.
वाह्! बहुत ही उम्दा........हर शेर लाजवाब
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी ग़ज़ल है, बधाई।
जवाब देंहटाएंNeeraj Goswami ek ubharte hue
जवाब देंहटाएंgazalkaar hain.Unhone bahut saaree
achchhee gazalen kahee hai jinmein
ek gazal yah bhee hai.Behtreen
gazal ke liye Neeraj Sahib ko
naanaa badhaaeeyan
यही सच्ची वजह है, मेरे तन मन के महकने की
जवाब देंहटाएंजलाये दिल में तेरी याद का, लोबान रखते हैं
नीरज जी आपने हमें अपना कायल बना लिया।
आदरणीय नीरज जी,
जवाब देंहटाएंआपकी अनेकों गज़लें पढने का सौभाग्य प्राप्त है, अंतर्जाल पर आपकी सक्रियता व स्तरीय साहित्य से इस माध्यम को संपन्न करने का कार्य स्तुत्य है।..। इस गज़ल की बात ही अलग है। हर शेर डुबो जाता है, हर शेर का अपना ही अंदाज है।
***राजीव रंजन प्रसाद
हर शेर पढ़ने के बाद बस यही मुंह से निकला- वाह, वाह ,वाह ।
जवाब देंहटाएंनीरजजी,
जवाब देंहटाएंआपकी गज़ल बहुत ही शानदार है।
बधाई।
मधु
नीरज जी के गज़ल्गोई के क्या कहने ...मुरीद हूँ जब से पढ़ रहा हूँ उनको... सबसे बड़ी बात के वो आम्बोल्चाल के भाषा में लिखते है जो आम जनता तक सरलता से पहुँच जाती है ... सलाम इनकी लेखनी को...
जवाब देंहटाएंअर्श
क्या बात है... नीरज जी, मज़ा आ गया... बेहतरीन शेर निकालें हैं आपने... बधाई.. बहुत बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंखूबसूरत गज़ल!
जवाब देंहटाएंयही सच्ची वजह है, मेरे तन मन के महकने की
जलाये दिल में तेरी याद का, लोबान रखते हैं
उपरोक्त शेर में "लोबान" का प्रयोग अनूठा एवं प्रशंसनीय है।
बधाई स्वीकारें।
-विश्व दीपक
नीरज जी,
जवाब देंहटाएंहर शेर बहुत उम्दा....
बधाई स्वीकारें...
वाह ! ग़ज़ल का एक-एक शे'र दिल में उतरता चला गया। नीरर भाई बहुत खूब ग़ज़ल लिखी है आपने। बधाई !
जवाब देंहटाएंपथिक पाते वही मंजिल, भले हों खार राहों में
जवाब देंहटाएंजो तीखे दर्द में लब पर, मधुर मुस्कान रखते हैं
मिलेगी ही नही थोड़ी जगह, दिल में कभी उनके
तिजोरी है भरी जिनकी, जो झूटी शान रखते हैं
wah bahut sundar likha hai.
नीरज जी
जवाब देंहटाएंएक निहायत ख़ूबसूरत ग़ज़ल दी है आपने। हर शे'र में भाव, शब्द नगीनों की तरह जड़े हुए हैं।
उसी की बात होती है, उसी को पूजती दुनिया
जो भारी भीड़ में अपनी, अलग पहचान रखते हैं
मुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
सदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
बहुत प्रभावशाली सशक्त ग़ज़ल है।
महावीर शर्मा
नीरज भाई की गज़लेँ
जवाब देंहटाएंसदा चाव से पढी हैँ
और उनकी विनम्रता
और साफ दिल की झलक ना
सिर्फ उनके लेखन मेँ देखी
परँतु व्यवहार मेँ भी
अन्य साथीयोँ के साथ
देखने मेँ आई है -
बहुत शुभकामनाओँ के साथ,
- लावण्या
उसी की बात होती है, उसी को पूजती दुनिया
जवाब देंहटाएंजो भारी भीड़ में अपनी, अलग पहचान रखते हैं
bahut sahii kehaa
achcha to aap hamesha hii likhtey haen
नीरज जी की किसी भी रचना पर टिप्पणी करना बहुत असमंजस भरा होता है कि किस शेर को अच्छा कहें और किसे न कहें । वो जैसे बर्मन दादा की फिल्मों का संगीत होता था न कि आप छांट के बताओ फिल्म अभिमान का एक सर्वश्रेष्ट गीत आप निकाल के बताओ ज्वैल थीफ या गाइड का सर्वश्रेष्ठ गीत । जैसे ही आप एक को पसंद करेंगें तो तुरंत लगेगा कि नहीं यार इससे अच्छा तो ये वाला है । नीरज जी और बर्मन दादा में ये ही समानता है कि बर्मन दादा अपने हर गीता को पूरी शिद्दत से बनाते थे उस पर काम करते थे । उनकी फिलम का कोई भी गीत काम चलाऊ नहीं होता था । वैसे ही नीरज जी अपने हर शेर को पूरी मेहनत से तराशते हैं वे कभी भी भर्ती के शेर नहीं रखते हैं । उनकी ग़ज़ल बर्मन दादा के संगीत की तरह होती है कोई शेर चंदा है तू मेरा सूरज है तू की तरह ममत्व से भरा होता है तो उसी फिलम का कोई गीत रूप तेरा मस्ताना की तरह सेंसुअस होता है । इसीलिये मुझे नीरज जी की ग़ज़लें बर्मन दादा की याद दिलाती हैं । व्यक्तिगत रूप से भी नीरज जी उतने ही अच्छे इंसान हैं जितनी अच्छी उनकी ग़ज़लें होती हैं । और इस बात से ये बात भी सिद्ध होती है कि जो अच्छा इंसान होता है वही अच्छा कवि हो सकता है । नीरज जी की ग़ज़लों में निर्मल आनंद का तत्व भरपूर होता है । वे जी कर ग़ज़लों को लिखते हैं । वे आनंद के लिये ग़ज़लों को लिखते हैं ।
जवाब देंहटाएंमुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
सदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
ये शेर उन्होंने किसी और के लिये नहीं बल्कि अपने ही लिये लिखा है । इसके अलावा वे अपनी पोटली में दूसरों के लिये खुशी भी रखते हैं सांताक्लास की तरह । मैं तो उनकी ग़ज़लों की उसी प्रकार प्रतीक्षा करता हूं जिस प्रकार बच्चे क्रिसमस पर उपहारों के लिये सांताक्लास की करते हैं । आज मुझे सांताक्लास साहित्य शिल्पी के चौराहे पर मिला उसके लिये साहित्य शिल्पी का आभार ।
अब इतने सारे गुरूजनों के इन मुल्यवान शब्दों के बाद नीरज जी की गज़लों पर मुझ जैसे अदनों का कुछ कहना तो सूरज पर टार्च मारने जैसा होगा...
जवाब देंहटाएंनीरज जी के और उनकी गज़लों के हम अनन्य भक्त हैं
मित्रों कभी आपने पर्वत को राई की प्रशंशा करते देखा सुना है? कम से कम मैंने तो नहीं...आज यहाँ मेरे तीनो गुरु आदरणीय प्राण साहेब, पंकज सुबीर जी और द्विज जी ने मेरे और मेरी ग़ज़ल के बारे जो कुछ कहा है मेरे लिए वो भगवान् के प्रसाद से कम नहीं...ये पर्वत द्वारा राई की प्रशंशा ही है...
जवाब देंहटाएंमैं जो कुछ भी टूटा फूटा लिखता हूँ उसमें इन्हीं गुनी जनों का परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से हाथ है...इन्होने ने ही मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया है...इनकी मेरे लिए बजती तालियाँ वैसी हैं जैसे हर माँ बाप अपने बच्चे को पहला कदम रखते हुए देख कर बजाता है... इनका और आप सब पाठकों का आशीर्वाद मुझ पर यूँ ही बना रहे इश्वर से येही एक मात्र प्रार्थना है....
नीरज
मजे की बात है जिनका, हमेशा ध्यान रखते हैं
जवाब देंहटाएंवोही अपने निशाने पर, हमारी जान रखते हैं
पथिक पाते वही मंजिल, भले हों खार राहों में
जो तीखे दर्द में लब पर, मधुर मुस्कान रखते हैं
गुलाबों से मुहब्बत है जिसे, उसको ख़बर कर दो
चुभा करते वो कांटे भी, बहुत अरमान रखते हैं
बेहतरीन गजल है नीरज जी साभार आपका
Aadarneey Neeraj ji
जवाब देंहटाएंsadar namskaar,
Aapko to pata hi hai main hamesha se hi aapki fan rahi hoon tab se jab se mujhe gazal kya hai nahi pata tha
मजे की बात है जिनका, हमेशा ध्यान रखते हैं
वोही अपने निशाने पर, हमारी जान रखते हैं
wah kya baat hai
मुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
सदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
bhaut khoob
यही सच्ची वजह है, मेरे तन मन के महकने की
जलाये दिल में तेरी याद का, लोबान रखते हैं
bahut khoob
lobaan kya kafiya hai
पथिक पाते वही मंजिल, भले हों खार राहों में
जो तीखे दर्द में लब पर, मधुर मुस्कान रखते हैं
bhaut sunder
zindgi ki sachhayi
मिलेगी ही नही थोड़ी जगह, दिल में कभी उनके
तिजोरी है भरी जिनकी, जो झूटी शान रखते हैं
उसी की बात होती है, उसी को पूजती दुनिया
जो भारी भीड़ में अपनी, अलग पहचान रखते हैं
kya baat hai kamaal
गुलाबों से मुहब्बत है जिसे, उसको ख़बर कर दो
चुभा करते वो कांटे भी, बहुत अरमान रखते हैं
बहारों के ही हम आशिक नहीं, ये जान लो 'नीरज'
खिजाओं के लिये दिल में, बहुत सम्मान रखते हैं
kya baat hai kya baat hai
गुलाबों से मुहब्बत है जिसे, उसको ख़बर कर दो
जवाब देंहटाएंचुभा करते वो कांटे भी, बहुत अरमान रखते हैं
BAHUT BADIYA
aadarniya neeraj ji
जवाब देंहटाएंderi ke liye maafi chahta hoon ..
ab main tareef bhi karun to kya likhu , sab to pahle hi likha ja chuka hai ..
phir bhi ,ek baat : jai ho ,aapki gazal ki jai ho ....
पथिक पाते वही मंजिल, भले हों खार राहों में
जो तीखे दर्द में लब पर, मधुर मुस्कान रखते हैं
mujhe ye sabse behtar lagi ..
vijay
http://poemsofvijay.blogspot.com/
neeraj bhai sahab ki shakhsiyat ka jaadu hi unki is ghazal main sir chadh kar bola hai. bahut bahut badhai.
जवाब देंहटाएंमुहब्बत, फूल, खुशियाँ,पोटली भर के दुआओं की
सदा हम साथ में अपने, यही सामान रखते हैं
is sher ka koi kya tod ho sakta hai bhala.
navneet sharma
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.