HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

जीना चाहते हैं वह मर कर [कविता] - योगेश समदर्शी



Photobucket कवि परिचय:-


योगेश समदर्शी का जन्म १ जुलाई १९७४ को हुआ।
बारहवी कक्षा की पढाई के बाद आजादी बचाओ आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के कारण औपचारिक शिक्षा बींच में ही छोड दी. आपकी रचनायें अब तक कई समाचार पत्र और पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। 

आपकी पुस्तक “आई मुझको याद गाँव की” शीघ्र प्रकाशित होगी।

नाखुश इतने, नफरत कर कर.
रक्त पीपासा, उर में भर कर.
अपना नया ईश्वर रच कर,
जीना चाहते हैं वह मर कर.

हाथ नहीं हथियार हैं उनके,
मस्तक धड से अलग चले है.
ईच्छा और विवेक से अनबन,
आस्तीन में सांप पले हैं.
काम धर्म का मान लिया है.
जाने कौन किताब को पढ कर.

अपना नया, ईश्वर रच कर.
जीना चाहते, हैं वह मर कर.

खून और चीतकार का जिसने,
अर्थ बदल कर उन्हे बताया.
निर्दोशों को मौत का तौहफा,
दे कर जिसने रब रिझाया.
मां के खून को किया कलंकित,
झूंठे निज गौरव को गढ कर.

अपना नया ईश्वर रच कर.
जीना चाहते हैं वह मर कर.

बचपन की मुस्कान है जीवन,
कांश उन्हें भी कोई बताये.
रास रस उलास है जीवन,
कोई उनको यह समझाये.
क्यों खुद को आहूत कर रहे,
भ्रमित उस संसार में फंसकर.

अपना नया ईश्वर रच कर.
जीना चाहते हैं वह मर कर.

एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ

  1. रास रस उलास है जीवन,
    कोई उनको यह समझाये.
    क्यों खुद को आहूत कर रहे,
    भ्रमित उस संसार में फंसकर.

    अपना नया ईश्वर रच कर.
    जीना चाहते हैं वह मर कर.

    आपके संकेत समझने की जरूरत है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी कविता है योगेश जी, बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  3. बचपन की मुस्कान है जीवन,
    कांश उन्हें भी कोई बताये.
    रास रस उलास है जीवन,
    कोई उनको यह समझाये.
    क्यों खुद को आहूत कर रहे,
    भ्रमित उस संसार में फंसकर.

    कविता की ये लाइनें बहुत भायी मुझको।
    योगेश जी बहुत ही सुन्दर कविता के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. अपना नया ईश्वर रच कर,
    जीना चाहते हैं वह मर कर.

    बहुत सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सार्थकता और प्रभावी ढंग से आपने वर्तमान की विडंबना को दर्शाया है....
    प्रभावोत्पादक अतिसुन्दर इस रचना हेतु साधुवाद.
    काश कि इसे रक्तपिपासु धर्मांध लोग पढ़ समझ पाते......

    जवाब देंहटाएं
  6. नाखुश इतने, नफरत कर कर.
    रक्त पीपासा, उर में भर कर.
    अपना नया ईश्वर रच कर,
    जीना चाहते हैं वह मर कर

    भाषा शैली और कथन सब प्रभावशाली।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही उम्दा कविता , एकदम सही कहा

    जवाब देंहटाएं
  8. अपना नया ईश्वर रच कर.
    जीना चाहते हैं वह मर कर.

    गहरी अभिव्यक्ति है।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बढ़िया। बहुत सही बात कह रहे हैं।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर श्ब्दों में आपने
    बहुत कुछ कह दिया....

    काश ! किसी के समझ आ जाये...

    बहुत सुंदर रचना...
    आपको बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर रचना के लिये बधाई स्वीकारें। आपकी अन्य रचनाओं से इस कविता की शैली भिन्न है और प्रभावी है।

    जवाब देंहटाएं
  12. आत्मघाती हमलावरों के बारे में आपकी कविता बहुत कुछ कह जाती है

    जवाब देंहटाएं
  13. अपना नया, ईश्वर रच कर.
    जीना चाहते, हैं वह मर कर.

    chhuti hain ye panktiya

    जवाब देंहटाएं
  14. मानवीय मुल्यों को नकारते मनुष्य के मुख से मुखौटा हटाती एक सशक्त रचना

    जवाब देंहटाएं
  15. yogesh ji , is baar to kuch naya hi likha hai .. do baar pad chuka hoon , tareef ke liye shabd nahi mil rahen hai .. phir bhi " jai ho " is poem ke liye ..meri taraf se..

    vijay
    http://poemsofvijay.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...