
"जानती हो... कैसा लग रहा है?"
"जी कैसा?"
"मतलब आज तक मै अपने 3 बच्चो मे से किसी के साथ बचपन से बड़े होने तक के सफर मे नही रह सका... अब जब अमर के साथ हूँ, इसकी जिन्दगी के एक-एक पल मे साथ हूँ... हरेक एहसास से वाकिफ हो रहा हूँ.. तो लग रहा है कि पहले मैने बहुत कुछ खो दिया है...। अमर के बचपन से लेकर अब तक के सफर को देखते हुए जहाँ खुशी मिल रही है, वही पहले जो खोया उसका दर्द भी जग रहा है... अभी लग रहा है कि पिता होने के मतलब सिर्फ आर्थिक स्थिति मजबूत करना ही नही होता... उससे भी बढ़कर बहुत कुछ होता है..."
ऐसे बात करते हुए पापा जी की आँखें भर आती हैं... मम्मा उनको धीरज देती हैं, और मैं उनको गले लगकर कहती हूँ कोई बात नही पापा जी, तब ना सही अब तो हम साथ हैं ना...।
पापा जी को धीरज तो दे दिया... पर अन्दर मे दबा हुआ दर्द बाहर आ जाता है। आँखो मे आयी नमी और दिल के दर्द को छुपाने के लिये मै अपने कमरे मे भाग जाती हूँ।...। पापा जी आपने जो खोया वो तो अमर को सामने देखकर पा लेंगे... पर हम बाकी बच्चो ने जो खोया?...? उसकी पूर्ति कैसे होगी? हमारा बचपन जिसने पिता के प्यार की कमी को हर पल बर्दाश्त किया...वो समय वापस आ पायेगा?
14 टिप्पणियाँ
आर्थिक युग के इस बियाबान में परिवार के भरण पोषण के लिए मार्ग बनाते, परिजनों की संवेदनाओं और सरोकारों से जुड़े रहना, सचमुच कुछ आसान काम नहीं है। धन सब कुछ नहीं है।
जवाब देंहटाएंआर्थिक मजबूरियों के चलते बहुत कुछ खोना पड़ता है लेकिन ये कहानी सिर्फ निम्न वर्ग या मध्यम वर्ग की नहीं है।अत्याधिक संपन्न लोग भी और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में अपना घर-परिवार खो बैठते हैँ...
जवाब देंहटाएंजिसे कम में संतोष है....वही असल में सुखी है
अच्छी कहानी
कश्मकश को अच्छा लिखा है।
जवाब देंहटाएंदौडती भागती दुनियाँ, घर चलाने का संघर्ष खास तौर पर महानगरीय जीवन में वह परिस्थिति उत्पन्न कर रहा है जो इस लघुकथा में वर्णित है।
जवाब देंहटाएंkya kahun nishabd hoon , itni choti si katha me bahut si baate hai ..jeevan kaatna kuch kam mashakkat ka kaam nahi hai ,,
जवाब देंहटाएंgarima ji is rachna ke liye badhai ..
उजडे बाग लगाना आसान है
जवाब देंहटाएंटूटे फ़ूल खिलाना मुशकिल है
सुन्दर लघुकथा जो थोडे शब्दों में बहुत कुछ कहती है. मैं आरम्भ में दी हुई टिप्पणियों से सहमत हूं.
अपने दिल की बात परिवार के सभी लोग मुखिया से कह लेते हैं. लेकिन शायद मुखिया को सभी दबाब अपने पर ले कर जीना पडता है.. वह किससे कहे.
एक दूसरे के मन की बात को बिना कहे ही समझना अति आवश्यक है.
संवेदना की सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंमां-पिता से तो कभी किसी को न बिछुड़ना पड़े... न बचपन में, न जवानी में... दुनियादारी का सबसे बड़ा मजाक है मां-पिता से दूर परदेसी होना... और दुनिया हर बच्चे से ये मजाक करती है... निष्ठुर दुनिया...
जवाब देंहटाएंखबरी
एक कडुवी सच्चाई है। आज के दौर की हकीकत है।
जवाब देंहटाएंbhaut khub laghu katha ke arth ko sachme aap jaise kathakar hi saakar kar sakte hain..... tahe dil se meri badhae swikar karen.
जवाब देंहटाएंvivekanand yadav
ek achhi laghu katha jisne aaj ki bhag daur bhari jindagi me khote bachpan aur mata pita ke pyar ke dard ko uker kar rakh diya hai
जवाब देंहटाएंबहुत खूब। बेहद संवेदनशील।
जवाब देंहटाएंANK ACCHA BANA HAI. LAGHUKATHA KO LEKAR INDORE ME "KSHITIJ" KE MADHYAM SE JO KARYA KIYA GAYA HAI USE BHI LAGHUKATHA KE ITIHAS ME SHAMIL KARE.
जवाब देंहटाएंTEESARA KSHITIJ, SAMAKSH, MANOBAL, SHABDA SHAKHI HAI KI JANKARI DE.
SATISH RATHI 212 USHA NAGAR MAIN
INDORE452009
09893164272
संवेदनशील
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.