HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

कैफ़ी आज़मी : ज़िन्दगी और शायरी [भाग-१] - अजय यादव

Photobucket


हिन्दुस्तान के आलातरीन शायरों में शुमार कैफ़ी आज़मी का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। १० मई, २००२ को इस दुनिया को अलविदा कह जाने वाले कैफ़ी साहब को याद करने का शायद सबसे बेहतर तरीका उनकी शायरी से होकर गुज़रना ही हो सकता है जो न केवल उनके विचारों बल्कि उनकी ज़िन्दगी और शख्सियत को भी बहुत हद तक अपने पढ़ने वालों के सामने साकार कर जाती है। उत्तरप्रदेश के आज़मगढ़ जिले के एक छोटे से गाँव मिज़वाँ में सन १९१९ में जन्मे कैफ़ी साहब का मूल नाम अतहर हुसैन रिज़वी था। वे समाजवादी विचारधारा के पक्के समर्थक थे और उनकी रचनाओं में मज़लूमों का दर्द पूरी शिद्दत से उभर कर सामने आता है।

कैफ़ी साहब ने अपनी पहली गज़ल महज़ दस या ग्यारह साल की उम्र में कही थी। यूँ उनकी उस दौर की गज़लों में से अधिकतर नष्ट हो गयीं मगर इतनी कम उम्र में लिखी उनकी एक गज़ल को बाद में बेगम अख्तर जी ने गाया और ये गज़ल बहुत मकबूल भी हुई। इस गज़ल के बारे में खुद कैफ़ी साहब कहते हैं, "आज इ्न शे’रों को देखता हूँ तो समझ नहीं आता कि इनमें मेरा क्या है? पूरी ग़ज़ल में वही बातें जो अशातिज: (पुराने शायर)कह चुके थे।... खुद मैं अब ऐसी गज़ल नहीं कह सकता लेकिन इसकी यह खूबी है कि इसने लोगों का शक दूर कर दिया और सब ने यह मान लिया कि मैंने जो कुछ अपने नाम से मुशायरे में सुनाया था वह मेरा ही कहा हुआ था, माँगे का उजाला नहीं था।"

दरअसल किस्सा यूँ है कि बहराइच में हुये एक मुशायरे में अपने बड़े भाइयों के साथ कैफ़ी ने भी गज़ल पढ़ी जिस पर सभी ने कुछ इस ढंग से दाद दी जैसे कैफ़ी ने अपने किसी बड़े भाई की गज़ल अपने नाम से पढ़ी हो। जब ऐसा ही कुछ इनके अब्बा ने कहा तो यह रोने लगे। इस पर इनके बड़े भाई शब्बीर हुसैन ’वफ़ा’ ने उन्हें बताया कि यह गज़ल खुद कैफ़ी की लिखी है। शक दूर करने के लिये इम्तहान का फैसला हुआ और मिसरा दिया गया "इतना हँसो कि आँख से आँसू निकल पड़े"। थोड़ी देर में कैफ़ी ने यह गज़ल कह डाली और सभी को यकीन दिला दिया कि वे वास्तव में शायरी कर सकते थे।

तो आइये कैफ़ी साहब की शायरी के इस सफ़र की शुरुआत इसी गज़ल से करते हैं:

इतना तो ज़िन्दगी में किसी की खलल पड़े
हँसने से हो सुकून न रोने से कल पड़े

जिस तरह हँस रहा हूँ मैं पी-पी के गर्म अश्क
यूँ दूसरा हँसे तो कलेजा निकल पड़े

इक तुम कि तुम को फ़िक्रे-नशेबो-फ़राज़ है
इक हम कि चल पड़े तो बहरहाल चल पड़े

साकी सभी को है गम-ए-तिश्न:लबी मगर
मय है उसी की, नाम पे जिसके उबल पड़े

मुद्दत के बाद उसने की जो लुत्फ़ की निगाह
जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े

और अब आइये सुनते हैं यही गज़ल बेगम अख्तर की आवाज़ में:



कैफ़ी साहब और उनकी शायरी को जानने समझने की ये कोशिश अगले कुछ रविवार भी ज़ारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ

  1. अजय जी आनंद आ गया आलेख पढ कर उस पर बेगम अख़तर की आवाज़ और कैफी साहब की रचना की जुगल बंदी। भई वाह..

    जवाब देंहटाएं
  2. जनाब कैफी आजमी को कौन नहीं जानता .. इनका ही एक शे'र ...
    वो मिले बिछड़ भी गए चुप हो लिए
    जैसे मुख्तसर सी रात में सदियाँ गुजर गयी...

    भावभीनी श्रधांजलि इस महान शाईर को...

    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  3. १० मई, २००२ को इस दुनिया को अलविदा कह जाने वाले कैफ़ी साहब को याद करने का शायद सबसे बेहतर तरीका उनकी शायरी से होकर गुज़रना ही हो सकता है जो न केवल उनके विचारों बल्कि उनकी ज़िन्दगी और शख्सियत को भी बहुत हद तक अपने पढ़ने वालों के सामने साकार कर जाती है।

    बिलकुल सही कहा आपने।

    जवाब देंहटाएं
  4. कैफ़ी की शायरी से मैं पहली बार कव्वालियों के माध्यम से परिचित हुआ था। कैफ़ी कैफ़ी हैं और उन जैसा शायर सदियोंमें होता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. अजय जी आलेख का तो धन्यवाद दूंगा ही साथ ही सुबह सुबह दिन बनाने का भी। बेगम अख़्तर की आवाज में निदा फाज़ली जैसे शोएब की बॉल और सचिन का सिक्सर।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छा प्रयास और आलेख है।

    जवाब देंहटाएं
  7. कैफ़ी आजमी जी मेरे पसंदीदा शायरों में से एक हैं.. उनके बारे में और करीब से जानना एक सुखद अहसास है. इस रोचक कडी के लिये अजय जी का अभार

    जवाब देंहटाएं
  8. कैफ़ी साहब किसी परिचय के मोहताज नहीं। आज के दौर की शायरी उनके जिक्र के बिना अधूरी है। सार्थक आलेख के लिये बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. कैफ़ी आजमी जी को इस तरह याद किया जाना अच्छा लगा।

    अनुज कुमार सिन्हा

    भागलपुर

    जवाब देंहटाएं
  10. सुन्दर प्रस्तुति |

    अवनीश तिवारी

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...