HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

पापा तुम क्यों तारा बन गए [बाल कविता] - रचना श्रीवास्तव

पापा तुम क्यों तारा बन गए
हमसे दूर ईश्वर का सहारा बन गए
पार्क में बच्चे पापा के साथ खेलते हैं
कभी दौड़ते कभी कंधे पर चढ़ते हैं
मै दूर बैठा उनको देखा करता हूँ
बस तुम को ही सोचा करता हूँ
पहले से जीने के ढंग गए
पापा तुम क्यों तारा बन गए

साहित्य शिल्पीरचनाकार परिचय:-


रचना श्रीवास्तव का जन्म लखनऊ (यू.पी.) में हुआ। आपनें डैलास तथा भारत में बहुत सी कवि गोष्ठियों में भाग लिया है। आपने रेडियो फन एशिया, रेडियो सलाम नमस्ते (डैलस), रेडियो मनोरंजन (फ्लोरिडा), रेडियो संगीत (हियूस्टन) में कविता पाठ प्रस्तुत किये हैं। आपकी रचनायें सभी प्रमुख वेब-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं।

माँ काम करते करते थक जाती है
कहानी रात को कभी कभी ही सुनती है
ब्रश मे फस्ट आने का कॉम्पटीशन कोई करता नहीं
सच पापा अब तो ब्रश करने का ही मन करता नहीं
मेरे जीवन के तो सारे रंग गए
पापा तुम क्यों तारा बन गए

मै अकेले स्कूल जाता हूँ
आप कि कही बातो को मन मे दोहराता हूँ
किनारे चलो ऊँगली पकडो मत दौडो
पर ऊँगली पकड़ने को जो हाथ बढ़ता हूँ
तुम को वहां नहीं पाता हूँ
मेरे तो सब सहारे गए
पापा तुम क्यों तारा बन गए

रोज मै तुम से बात करता हूँ
तारों मे तुम को खोजा करता हूँ
जब छाते हैं बादल तो बहुत रोता हूँ
तुम को नहीं देख पाउँगा बस यही कहता हूँ
आंसूं अब मेरे साथी बनगए
पापा तुम क्यों तारा बनगए

शाम आती है पर तुम आते नहीं
कैसे हो बेटे कह के गोद में उठाते नहीं
एक बार कहो
क्या मिला होमवर्क रहा कैसा स्कूल
दो हाई फाई लग रहे हो कितने कूल
मस्ती भरे सारे वो पल गए
पापा तुम क्यों तारा बनगए

जब कहता हूँ चॉकलेट लाने को
बहला के मुझे दे देती है गुड खाने को
दो वक्त कि रोटी मिलजाए तू स्कूल जा पाए
बस इतना कमा पाती हूँ मै
इसी लिये तेरा कहा नहीं कर पाती हूँ
अब मेरी खाव्हिशों के दिन गए
पापा तुम क्यों तारा बनगए

मै माँ से माँ मुझ से छुप के रोती है
अक्सर खाने की ३ प्लेट धरती है
मै उसके लिये हसीं कमाना चाहता हूँ
आप जैसा घर का ख्याल रखना चाहता हूँ
मै जल्दी से बड़ा होना चाहता हूँ
मेरे खेलने के दिन गए
पापा तुम क्यों तारा बनगए

एक टिप्पणी भेजें

20 टिप्पणियाँ

  1. भावुक व मर्मस्पर्शी कविता..

    जवाब देंहटाएं
  2. मर्मस्पर्शी और रुला देने वाली कविता।

    जवाब देंहटाएं
  3. MARMSPARSHEE RACHNA KE LIYE RACHNA
    JEE KO BADHAAEE.

    जवाब देंहटाएं
  4. शाम आती है पर तुम आते नहीं
    कैसे हो बेटे कह के गोद में उठाते नहीं
    एक बार कहो
    क्या मिला होमवर्क रहा कैसा स्कूल
    दो हाई फाई लग रहे हो कितने कूल
    मस्ती भरे सारे वो पल गए
    पापा तुम क्यों तारा बनगए

    आह मार्मिक कविता।

    जवाब देंहटाएं
  5. शीर्षक ही मन को भारी करने में पर्याप्त है। कविता को केवल बाल-रचना कहना अन्याय होगा।

    जवाब देंहटाएं
  6. इसको बाल कविता तो कतई नहीं कहा जा सकता, संवेदनाओं को इस कविता में जिस प्रकार से उतारा गया है, उससे यह कविता अपने आप में बहुत कुछ कहती है और पाठक के हृदय को न छुए, ऐसा हो ही नहीं सकता । भावनाओं के समंदर में बहा ले जाने वाली रचना के लिए रचना जी बधाई की पात्र हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  7. hats off to you for such a lovely KAVITA. this touched my heart after long time.

    जवाब देंहटाएं
  8. marm k marm tak samvedna ka spandan de kar atyant karun drishya ko saakar karti is rachna k liye main aapki lekhni ko pranaam karta hoon.....

    jai ho
    badhaai !

    जवाब देंहटाएं
  9. मन को गहरे तक छू गयी !!
    बहुत ही मर्मस्पर्शी कविता है !!

    योगेन्द्रसिंह

    जवाब देंहटाएं
  10. सच में आँखों से आँसू निकल पड़े। हरेक शब्द जैसे दिल में डूबोकर डाले गए हैं।

    काश ऐसा किसी के साथ न हो।
    आमीन!

    -विश्व दीपक

    जवाब देंहटाएं
  11. KAVITA KA VISHAY BAHUT MARMIK H.
    KAVITA MEIN DARD HI DARD H.
    AISA KISI KE SATH JAB HOTA H TO WAH DARD KA KAVI BAN JATA H.
    AISE HI DARD KO JANTE AUR MANTE H.

    SHABDO KA CHUNAV BAHUT ACHCHH LAGA.
    KAVITA KA KRAM ANSUR BADHNA BAHUT ACHCHA LAGA.

    AABHAR SAWINKAR KARE.
    RAMESH SACHDEVA
    hpsshergarh@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  12. आप जैसा घर का ख्याल रखना चाहता हूँ
    मै जल्दी से बड़ा होना चाहता हूँ
    मेरे खेलने के दिन गए
    पापा तुम क्यों तारा बनगए
    ...Behad marmsparshi kavita !!

    जवाब देंहटाएं
  13. bahar gai thi aai to aap sab ke sneh shbdon ne man dravid kar diya .
    aap sabhi ka saath aur pyar sada isi tarah milta harega yahi asha hai .
    aap sabhi ka dil se dhnyavad
    rachana

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत भावपूर्ण कविता है. केवल बाल कविता तो नहीं कह सकते. आपकी इस कविता का पाठ आपके द्वारा मैंने रेडियो पे भी सुना था. आपकी मृदुल वाणी ने इसे और भी भावपूर्ण बना दिया था इस सुंदर रचना के लिए बधाई और धन्यवाद. अमिता

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...