
राजनांदगाँव में सत्ताईस सिपाही
खामोश किये गये
कि व्यवस्था के खिलाफ़
एक जंग लडी जा रही है
माओ के पैरोकार
फैलाते अपने सरोकार
खामोश वादियों को
सुनाते हैं राग-विस्फोट
और छाती पीटती विधवायें
सबूत हैं कि क्रांति हो रही है
क्रांति होगी।
राजीव रंजन प्रसाद का जन्म बिहार के सुल्तानगंज में २७.०५.१९७२ में हुआ, किन्तु उनका बचपन व उनकी प्रारंभिक शिक्षा छत्तिसगढ राज्य के जिला बस्तर (बचेली-दंतेवाडा) में हुई। आप सूदूर संवेदन तकनीक में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से एम. टेक हैं। विद्यालय के दिनों में ही आपनें एक पत्रिका "प्रतिध्वनि" का संपादन भी किया। ईप्टा से जुड कर उनकी नाटक के क्षेत्र में रुचि बढी और नाटक लेखन व निर्देशन उनके स्नातक काल से ही अभिरुचि व जीवन का हिस्सा बने। आकाशवाणी जगदलपुर से नियमित उनकी कवितायें प्रसारित होती रही थी तथा वे समय-समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित भी हुईं। वर्तमान में आप सरकारी उपक्रम "राष्ट्रीय जलविद्युत निगम" में सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) के पद पर कार्यरत हैं। आप "साहित्य शिल्पी" के संचालक सदस्यों में हैं।
आपकी पुस्तक "टुकडे अस्तित्व के" प्रकाशनाधीन है।
लाल बाग
लाल स्याही से लिख रहा है
किसानों, मजदूरों और पीडितों के
परिवर्तन की इबारत
हो कर रहेगी शाम
और स्याह आसमान
चिंघाडेगा - लाल सलाम।
"बुद्धिजीवी" प्रदर्शन कर रहे हैं
कलम लिये, पेंटिंग लिये, पोस्टर लिये
कि मानव हैं नक्सली
उनके "अधिकार" हैं।
इधर देश भर में व्यस्तता है
जोरों से बहस जारी है
कि समलैंगिकता, कानूनन जायज हो
मैं भी मानता हूँ
कि "बुद्दिजीवी" और "माओवादी"
एक ही लिंग हैं।
हाँ जायज है माँग
समलैंगिकता वैसे भी
व्यवहार हो गयी है।
25 टिप्पणियाँ
"बुद्दिजीवी" और "माओवादी"
जवाब देंहटाएंएक ही लिंग हैं।
रचना सर से पैर तक तीक्ष्ण है , सार्थक भी |
बधाई |
अवनीश तिवारी
राजीव जी इतनी तीव्र वेदना पूर्ण कविता के लिए आप का बहुत बहुत आभार पूरी कविता बड़ी तीखी और सटीक है परन्तु राजीव जी आप को ये भी मानना पड़ेगा की उन्मूलन से उथान नहीं हो सकता
जवाब देंहटाएंहै मारे गए सिपाहियों को मेरी श्रधांजलि है और ह्रदय वेदनाकुल भी है पर मर रही मानवता को हम नकार नहीं सकते क्रिया के प्रति प्रति क्रिया को हम दुत्कार नहीं सकते असमय मौत कंही भी हो दर्द और वेदना छोड़ती है साथ ही कुछ प्रश्न भी मैं क्यूँ हुई ??????/
सादर
प्रवीण पथिक
९९७१९६९०८४
तीखा व्यंग्य और आपकी वेदना को दिखाती कविता है। मैं मानती हूँ हमें अपने लोकतंत्र को सँवारने और सुधारने के लिये आंदोलित होना चाहिये। व्यवस्था परिवर्तन की नक्सलियों की कोशिश आतंकवाद ही है और वह एक अच्छी व्यवस्था के खिलाफ खराब विकल्प है।
जवाब देंहटाएंऔर छाती पीटती विधवायें
जवाब देंहटाएंसबूत हैं कि क्रांति हो रही है
क्रांति होगी।
इस क्रांति की यही सच्चाई है। मावता हयीं मर रही है प्रवीण जी। आतंक न तो किसी समस्या का समाधान है न ही हजार-द्स हजार बंदूक धारी को बदलाव कर सकते हैं।
सटीक जगह पर चोट करती हुई बात है ... ऐसी कैसी क्रांति है जो आम आदमी के हक के लिए आम आदमी को बम से उड़ा देने में झिझकती नहीं ?
जवाब देंहटाएंऔर जो मर गए वो किस के लिए मर गए ? क्यूंकि जिस जन तंत्र की रक्षा के लिए वे मरने गए थे उसे भी उनका कुछ ख़ास ख्याल नहीं है ...
असार्थक मौतों पर प्रश्न उठाती एक सार्थक रचना .....
Nice poem. Thanks.
जवाब देंहटाएंAlok Kataria
इनकी समलैंगिकता तो माता के वात्सल्य पर भी भारी पड़ता है सर....तभी तो चीनी आक्रमण के समय बोल उठते हैं....चीन के चेयरमैन हमारे चेयरमैन हैं.
जवाब देंहटाएंइधर देश भर में व्यस्तता है
जवाब देंहटाएंजोरों से बहस जारी है
कि समलैंगिकता, कानूनन जायज हो
मैं भी मानता हूँ
कि "बुद्दिजीवी" और "माओवादी"
एक ही लिंग हैं।
हाँ जायज है माँग
समलैंगिकता वैसे भी
व्यवहार हो गयी है।
समलैंगिकता पर सही बयान।
बिम्ब प्रहार करता है। सशक्त कविता है।
जवाब देंहटाएंहाँ जायज है माँग
जवाब देंहटाएंसमलैंगिकता वैसे भी
व्यवहार हो गयी है।
कविता का व्यंग्य प्रभावित करता है।
राजीव जी सामयिक विषयों पर आप हमेशा ही अच्छा लिखते रहे हैं। नक्सलवाद और बुद्धिजीवी वर्ग के अंतर्संबंध को आपका व्यंग्य सही मायनों में कटघरे में खडा करता है।
जवाब देंहटाएंसमलैंगिता वाली बात अपने अनोखे तरीके से माओवादी और बुद्धिजीवी के बीच में डाल दी है। बिंब अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकारें।
-विश्व दीपक
कि "बुद्दिजीवी" और "माओवादी"
जवाब देंहटाएंएक ही लिंग हैं।
बोल्ड स्टेटमेंट।
कमाल की लाइनें हैं। सही है समलिंगिक संबंध नाजायज कभी नहीं थे।
जवाब देंहटाएंक्या कहा जाय.....मानवाधिकार तो केवल नक्सलियों या अपराधियों के ही हुआ करते हैं........आम जन का कोई अधिकार थोड़े न होता है.......
जवाब देंहटाएंऔर नेताओं को क्या पड़ी है चिंतित होने की........
इतने सार्थक ढंग से इस त्रासद स्थिति की ओर ध्यानाकर्षण करने के लिए आपका कोटिशः आभार.
एक सशक्त, तीखी और बोल्ड रचना के लिए बधाई स्वीकार करें!
जवाब देंहटाएंरंजना जी ने सही कहा--क्या कहा जाय.....मानवाधिकार तो केवल
नक्सलियों या अपराधियों के ही हुआ करते हैं........आम जन का
कोई अधिकार थोड़े न होता है.......
"बुद्दिजीवी" और "माओवादी"
एक ही लिंग हैं।
ऐसा लिखने के लिए दम और संवेदना चाहिए.
पीड़ा और वेदना से भरपूर तीखी कविता ...
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकार करें
PANKTI-PANKTI MEIN VYANGYA NIHIT
जवाब देंहटाएंHAI.BADHAAEE AAPKO.
प्रवीण और अनन्या दोनों के बात महत्त्वपूर्ण है।
जवाब देंहटाएंहिन्दी ब्लॉग नेटवर्क पर अपना ब्लॉग बनायें और अपने उत्कृष्ट लेखों की कीमत वसूल करें। आप अपना मौजूदा ब्लॉग वहां इम्पोर्ट कर सकते हैं।
bahut sach kaha,rajeev ji,visheshaadikaar ki maang karne waale ye bhool jaate hain ki wo hamare jeene ke maulik adhikaar ko bhi chheen rahe hain..............Hinsa ko bahut kareeb se dekha hai.....aur baar baar,har baar vaidhavya bhogti vidhvaaon ko bhi............sach hai ye kaun se kranti hai jo bhay aur avyavastha se janmi hai??
जवाब देंहटाएंiss rachna ke liye sadubaad..........kam se kam hum sab apne rachnakaar dharm ka palan to karen........shayad inn budhjiviyon aur mauvaadiyon ki samlengikta ko chunauti de saken............
Juda andaj men likhi kavita...kai bar logon ko juda andaj men hi apni bat samjhani padti hai.
जवाब देंहटाएंव्यवस्था पर करारी चोट करते हुए आपने प्रशासन की आंखों को खोलने की सफल कोशिश की है, बधाई ।
जवाब देंहटाएंनक्सलवाद वैचारिक रूप से पथ से भटके हिंसावादी हैं, जो किसी नीति-न्याय में विश्वास नहीं करते. शासन और प्रशासन को योजना बनाकर इन्हें समूल नष्ट कर देना चाहिए. ये न तो उत्पीडित हैं, न किन्ही सामाजिक अंतर्विरोधों का प्रतिफल. कुछ बुद्धिजीवी अपनी सहानुभूति देकर इन्हें पनपाते हैं.
जवाब देंहटाएंये पौराणिक राक्षसों के आधुनिक रूप हैं जो अन्यों के मानवाधिकारों की रोज हत्या करते हैं और जब मरने लगते हैं तो खुद के मानवाधिकार की दुहाई देते हैं. आपनी साथी महिलाओं से बलात्कार करने में इन्हें संकोच नहीं होता. हिंसा पंथी कहीं भी, किसी भी रूप में हों, समूल नष्ट किये जाएँ. इनकी हर गोले का उत्तर सिर्फ और सिर्फ गोली से दिया जाना ज़ुरूरी है. सामान्य न्याय व्यवस्था नियम-कानून का सम्मान करनेवाले भद्रजनों के लिए है. आतंकवादियों को सामान्य कानून का लाभ नहीं देकर तत्काल ही गोली से मार दिया जाना चाहिए.
अनकही अनसमझी जाने वाली बातों की गहराई में जा .. सागर मंथन सी करती हुई रचना... अपने आप में बहुत कुछ कहती और समझाती हुई.
जवाब देंहटाएंएक सही रचनाकार का काम सांप्रदायिकतावादी, पूंजीवादी, प्रतिक्रियावादी, अलगाववदी एवं यथास्थितिवादी शक्तियों के जाल में जकड़े समाज में छटपटाने की भावना और उस जाल को तोड़ने की शक्ति जागृत करना है। आपकी मान्यता पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। जीवन की सच्चाई को सच साबित करती एक बेहतरीन रचना के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.