
10 जनवरी 1960 को चैनपुर (जिला सहरसा, बिहार) में जन्मे श्यामल सुमन में लिखने की ललक छात्र जीवन से ही रही है।
स्थानीय समाचार पत्रों सहित देश की कई पत्रिकाओं में इनकी अनेक रचनायें प्रकाशित हुई हैं। स्थानीय टी.वी. चैनल एवं रेडियो स्टेशन में भी इनके गीत, ग़ज़ल का प्रसारण हुआ है।
अंतरजाल पत्रिका साहित्य कुंज, अनुभूति, हिन्दी नेस्ट, कृत्या आदि में भी इनकी अनेक रचनाएँ प्रकाशित हैं।
इनका एक गीत ग़ज़ल संकलन शीघ्र प्रकाश्य है।
बाहर बारिश अन्दर आग
अभी शेष भीतर अनुराग
परदेशी बालम आयेंगे
कुछ बोला है छत पर काग
सब रिश्तों के मोल अलग हैं
नारी माँगे अमर सुहाग
भाव इतर और शब्द इतर हैं
रंग मिलेगा गाकर राग
खोने का संकेत है सोना
छोड़ नींद को उठकर जाग
उदर भरण ही लक्ष्य जहाँ हो
मची वहाँ पर भागमभाग
इक दूजे का हक जो छीना
लेना अपना लड़कर भाग
घाव भले तन पर लग जाये
कभी न रखना मन पर दाग
देखो नजर बदल के दुनिया
लगता कितना सुन्दर बाग
सुमन खिले हैं सबकी खातिर
लूट रहा क्यों भ्रमर पराग
9 टिप्पणियाँ
अहा ! क्या मीठी ग़ज़ल बनी है |
जवाब देंहटाएंअवनीश तिवारी
घाव भले तन पर लग जाये
जवाब देंहटाएंकभी न रखना मन पर दा
बहुत सुन्दर गज़ल है श्यामल जी को बधाई
सुन्दर.............. मन को लुभावने वाली............ सीधे शब्दों में कही ग़ज़ल........
जवाब देंहटाएंbahut sunder hindi gazal,,aapne to sahsa ""dushyant"" ki yaad dila di ,,har shabd sampoorn ,prtipoorn......meri badhai sweekar karen syamal ji
जवाब देंहटाएंभावपूर्ण सुन्दर गज़ल
जवाब देंहटाएंएक छोटी बहर की बेहद सुंदर गज़ल!
जवाब देंहटाएंछोटे बहर की सुन्दर मीठी गजल
जवाब देंहटाएंसरस रचना.
जवाब देंहटाएंरचना को सुन्दर-असुंदर, खूबसूरत-बदसूरत, सुरूपा-कुरूपा में वर्गीकृत किया जाना उचित है या सरस-नीरस, मधुर-शुष्क, प्रभावी-प्रभावहीन, सामयिक-असामयिक, मर्मस्पर्शी अथवा रस के आधार पर वर्गीकृत किया जाना चाहिए?
waah bahut sunder gazal
जवाब देंहटाएंkabhi na rakhna man par daag khoob
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.