HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

मजा विरोधाभास का, रसिक गहें सायास [काव्य का रचना शास्त्र: २४] - आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'

हो न तनिक विरोध पर, हो विरोध-आभास.
मजा विरोधाभास का, रसिक गहें सायास.


जहाँ किसी पदार्थ, गुण या क्रिया में वास्तविक विरोध न होते हुए भी विरोध होने का आभास हो वहाँ विरोधाभास अलंकार होता है.

साहित्य शिल्पीरचनाकार परिचय:-

आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल' नें नागरिक अभियंत्रण में त्रिवर्षीय डिप्लोमा. बी.ई.., एम. आई.ई., अर्थशास्त्र तथा दर्शनशास्त्र में एम. ऐ.., एल-एल. बी., विशारद,, पत्रकारिता में डिप्लोमा, कंप्युटर ऍप्लिकेशन में डिप्लोमा किया है।
आपकी प्रथम प्रकाशित कृति 'कलम के देव' भक्ति गीत संग्रह है। 'लोकतंत्र का मकबरा' तथा 'मीत मेरे' आपकी छंद मुक्त कविताओं के संग्रह हैं। आपकी चौथी प्रकाशित कृति है 'भूकंप के साथ जीना सीखें'। आपनें निर्माण के नूपुर, नींव के पत्थर, राम नम सुखदाई, तिनका-तिनका नीड़, सौरभ:, यदा-कदा, द्वार खड़े इतिहास के, काव्य मन्दाकिनी २००८ आदि पुस्तकों के साथ साथ अनेक पत्रिकाओं व स्मारिकाओं का भी संपादन किया है।
आपको देश-विदेश में १२ राज्यों की ५० सस्थाओं ने ७० सम्मानों से सम्मानित किया जिनमें प्रमुख हैं : आचार्य, २०वीन शताब्दी रत्न, सरस्वती रत्न, संपादक रत्न, विज्ञानं रत्न, शारदा सुत, श्रेष्ठ गीतकार, भाषा भूषण, चित्रांश गौरव, साहित्य गौरव, साहित्य वारिधि, साहित्य शिरोमणि, काव्य श्री, मानसरोवर साहित्य सम्मान, पाथेय सम्मान, वृक्ष मित्र सम्मान, आदि।

वर्तमान में आप अनुविभागीय अधिकारी मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के रूप में कार्यरत हैं

हो विरोध-अनुभूति जहँ, लेकिन नहीं विरोध.
देख विरोधाभास तहँ, 'सलिल' नहीं अवरोध..


उदाहरण:

१.
वा मुख की मधुराई कहा कहौं,
मीठी लगे अँखियान लुनाई.


आम तौर पर आँखों के आँसुओं की लुनाई (खारापन) अप्रिय लगती है. इसलिए लुनाई का प्रिय लगना विरोध का आभास देता है किन्तु यहाँ श्री कृष्ण की मुख श्री की मधुरता की महत्ता दर्शाने के प्रतीक के रूप में लुनाई की अधिकता मधुरता की अधिकता को इंगित करती है. इसलिए विरोध आभासित होने पर भी विरोध नहीं है.

२.
या अनुरागी चित्त की, गति समुझहि नहिं कोय.
ज्यों-ज्यों बूडे श्याम-रंग, त्यों-त्यों उज्जवल होय.


सामान्यतः श्याम (काले) रंग में निमग्न होने पर मलिनता बढ़ती है. अतः, यहाँ श्याम रंग में तिरोहित होने पर उज्जवल होना विरोध प्रतीत होता है पर यह यथार्थ विरोध नहीं है क्योंकि मनुष्य का चित्त जितना अधिक श्याम के रंग (कृष्ण के ध्यान) में निमग्न होगा उतना ही अधिक उज्जवल (स्वच्छ) होगा.

३.
तंत्री नाद कवित्त रस, सरस राग रति-रंग.
अनबूडे बूडे तिरे, जे बूडे सब अंग.

बूडने (डूबने) वाला तैरकर पार हो, यह सामान्यतः विरोधाभास प्रतीत होता है किन्तु तंत्री के नाद, कविता के रस, मधुर राग तथा रति में अधिक डूबनेवाला अधिक आनंद प्राप्तकर पार होता है. अतः, विरोध का आभास होने पर भी विरोध नहीं है.

४.
ज्यों-ज्यों वृद्ध होत, त्यों-त्यों
स्वस्थ्य होत जात ज्योति
जगमग कंध भार हिंद को सम्हारे हैं


वृद्ध होने पर कमजोर होने के सामान्य सत्य के विपरीत देश का भार सम्हालनेवाले कंधे अधिक अनुभवी होने से युवा होते प्रतीत होते हैं. अतः, ऊपरी दृष्टि से विरोध दिखने पर भी विरोध है नहीं.

५.
शीतल ज्वाला जलती है,
ईंधन होता दृग जल का.
यह व्यर्थ साँस चल-चलकर-
करती है काम अनिल का.


ज्वाला का शीतल होना, जल का ईंधन होना या साँस का अग्नि होना सामान्यतः विरोधी प्रतीत होता है किन्तु है नहीं क्योंकि वार्धक्य में निकल रही श्वास रूपी अग्नि आँखों से बहते अश्रु रुपी जल के ईंधन से जलती है जिससे ठंडी आह रुपी ज्वाला निकलती है. इसलिए, विरोधाभास है.

६.
मैं निज रोदन में राग लिए फिरता हूँ
शीतल वाणी में आग लिए फिरता हूँ.


रुदन में राग और वाणी में आग सामान्यतः विरोधी प्रतीत होते हैं किन्तु वस्तुतः भक्त या प्रेमी के रुदन में राग होना और कवि की शांत वाणी से क्रांति की ज्वाला सुलगना दोनों ही सत्य हैं. अतः, सरसरी तौर पर विरोध दिखने पर भी विरोध नहीं, विरोधाभास है.

७.
कत बे काज चलाइयत, चतुराई की चाल.
कहे देत यह रावरे, सब गुन बिन गुन माल..


८.
अवध को अपना कर त्याग से.
वन तपोवन सा प्रभु ने किया.
भरत ने उनके अनुराग से,
भवन में वन का व्रत ले लिया.


९.
मन जीते मन हारकर, मन हारे मन जीत.
'सलिल' अनूठी रीत है, फिर भी करते प्रीत.

विरोधाभास अलंकार अतीत से अब तक जानकारों और समर्थ रचनाकारों का प्रिय अलंकार है. नयी पीढी के रचनाकारों को समझना होगा की अलंकार अतीत का बोझ नहीं, भाषा की शब्द-शक्ति को जागृत करने का माध्यम हैं. कोई काव्य रचना कम शब्दों में अधिक कहने में तभी समर्थ होती है जब वह संकेतों और प्रतीकों का प्रयोग करती है. ये प्रतीक और बिम्ब स्वाभाविक तथा बहुश्रुत होना आवश्यक है.

जिन उदाहरणों की व्याख्या नहीं की गयी है, वह पाठकों को करना है ताकि वे विरोधाभास को समझ सकें. अपनी तथा अन्य कवियों की रचनाओं में विरोधाभास खोजकर लाइए.

*****************************

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ

  1. "विरोधाभास अलंकार अतीत से अब तक जानकारों और समर्थ रचनाकारों का प्रिय अलंकार है. नयी पीढी के रचनाकारों को समझना होगा की अलंकार अतीत का बोझ नहीं, भाषा की शब्द-शक्ति को जागृत करने का माध्यम हैं. कोई काव्य रचना कम शब्दों में अधिक कहने में तभी समर्थ होती है जब वह संकेतों और प्रतीकों का प्रयोग करती है. ये प्रतीक और बिम्ब स्वाभाविक तथा बहुश्रुत होना आवश्यक है."

    सलिल जी आपके आलेख विवेचनापूर्ण होते हैं, समझने में आसान।

    जवाब देंहटाएं
  2. सरल और सहज विवेचना......

    .आभार..आपका...

    जवाब देंहटाएं
  3. उदाहरण और उनका विवेचन समझने में सुविधा प्रधान करता है। धन्यवाद सलिल जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. मन जीते मन हारकर, मन हारे मन जीत.
    'सलिल' अनूठी रीत है, फिर भी करते प्रीत.

    प्रेम करने की इस रीत के क्या कहने और एसी रचना आदरणीय आचार्य सलिल जी की ही हो सकती है। इस जीत हार के विरोधाभास में खुसरो भी याद आते हैं कि "खुसरो दरिया प्रेम का उलटी वा की धार...."

    आपके उदाहरण आपके आलेखों को सुग्राह्य बना देते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. अवध को अपना कर त्याग से.
    वन तपोवन सा प्रभु ने किया.
    भरत ने उनके अनुराग से,
    भवन में वन का व्रत ले लिया


    इस उदाहरण में एक त्याग द्वारा भवन से वनवास जाना और उसे तपोवन बना देना और दूसरे त्याग से भवन में वनवास का व्रती होना विरोधाभासी है

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छी प्रस्तुति और सटीक उदहारण इसे समझाने में मदद करते हैं |

    एक कोशिश

    कोमल नयनों से पत्थर बरसने लगे ,
    रोज मिलने पर भी मन तरसने लगे |

    धन्यवाद |

    अवनीश तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  7. नमन उन्हें जिनको रुचा, आज विरोधाभास.
    जीवन में उनके नहीं, रहे विरोधाभास.
    जो बोलें वह कर सकें, रचना सुषमायुक्त.
    नंदन वन धरती बने, अनिल बहे उन्मुक्त.
    मनुज नहीं अवनीश हो, अवनि-पुत्र हो देव.
    गीता-पंडित सा रखे, दृष्टिकोण- शुभ टेव.
    रंजन कर राजीव सा, रहे अनामी मात्र.
    सबको नित अलोक दे, 'सलिल' न कोइ अपात्र.

    अनिल जी!

    सामान्यतः जिसे अपनाया जाता है उसे त्यागा नहीं जाता, जिसे त्यागा जाता है उसे अपनाया नहीं जाता किन्तु यहाँ त्याग से अपनाया जा रहा है. त्यागना प्रतीत होते हुए भी न त्यागा जाना ही विरोधाभास है. इसी तरह अनुराग में मोह है, व्रत में त्याग... राग की प्रतीति होते हुए भी राग नहीं त्याग होना यह भी विरोधभास है.

    यह सार्थक चर्चा करने के लिए आपका आभार.

    अवनीश जी!

    अच्छी कोशिश के लिए आपका स्वागत. निवेदन यह कि नयन कोमल या कठोर नहीं होता, कोमल या कठोर दृष्टि (नजर) होती है. नयन की विशेषता कमल, मीन, खंजन, हिरनी आदि कि तरह नयन होना है. आपने कमलाक्ष, कमलनयन, मीनाक्षी, मृगनयनी आदि विशेषण पढ़े होंगे.'मृदुल दृष्टि से शोले बरसने लगे' अधिक उपयुक्त है. आपकी दोनों पंक्तियों में भाव वैषम्य भी है. एक पंक्ति की बात दूसरी पंक्ति में पूर्ण हो या उससे संगति रखे तो कथ्य प्रभावी बनता है. 'पत्थर बरसने' और 'मन तरसने' में कोई सीधा अंतर्संबंध नहीं प्रतीत होता. बिछुड़ने और तरसने में यह सम्बन्ध है.

    कई दिनों बाद कुछ सार्थक संवाद हो रहा है. सहभागी कृपया, अन्यथा न लें. मैं अपना मत पाठक के नाते दे रहा हूँ, मत भिन्नता का स्वागत है. किसी के प्रति आग्रह-दुराग्रह नहीं है.

    जवाब देंहटाएं
  8. आचार्यजी का धन्यवाद |

    कमियाँ बताने के लिए धन्यवाद|

    मैंने ये दो पंक्तियाँ एक तरह से जबरदस्ती में ही लिखी थी |


    आपका,

    अवनीश तिवारी

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...