
वृक्ष था जब मैं
जड था
गति लुभाती मुझको
सोचा करता
काश होता मैं भी
चलायमान
क्या है नदी के
इस धारे से
उस धारे तक
मैं भी जाता जान.
मोहिन्दर कुमार का जन्म 14 मार्च, 1956 को पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ। आप राजस्थान यूनिवर्सिटी से पब्लिक- एडमिन्सट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं।
आपकी रचनायें विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं साथ ही साथ आप अंतर्जाल पर भी सक्रिय हैं। आप साहित्य शिल्पी के संचालक सदस्यों में एक हैं। वर्तमान में इन्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड में आप उपप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
सुना है लोगों को कहते
तीव्र मनोइच्छा कोई भी हो
कालान्तर में
देवयोग से
पूर्ण हो जाती है
कौन जाने यह क्या था
मेरी इच्छा की पूर्ति
मेरे जडपन का अंत
अथवा
आकारण इच्छा का दण्ड
चली आरी कुल्हाडी मुझ पर
जड से जडपन से
टूटा नाता
खण्ड खण्ड हुआ
बचा जो कुछ वह थी
छीलन और टूटन
तना रहता जो तना था
आरे पर जा कर
तख्तों में हुआ विभाजित
इक कौने में पडा हुआ मैं
था मन से पीडित और पराजित
फ़िर इक दिन
समय ने करवट बदली
आरे से
मिस्त्री के अड्डे तक आया
सधे हाथों ने
काट पीट कर
छील छाल कर
जोड तोड कर
एक्दम बदल दी मेरी काया
हुई रंग रोगन से लीपा पोती
और मेरा श्रृंगार हुआ
अब बेनाम नहीं
इक नाम मिला
"धीमन की नौका"
आकार बदल कर मुझे मिला
वरदान गति का
और इच्छित
नदिया तक जाने का मौका
12 टिप्पणियाँ
MOHINDER JI,,SABSE PAHLE MERI SHUBH-KAMNAYEN SWEEKAR KARE...SAHITYA SHILPI PAR AATE HI ITNI SUNDER RACHNA KO PADHNA..MERA SAUBHAGYA HAI,,AB POORA DIN AAPKI RACHNA KI PRATIGOONJ MAIN KATEGA...
जवाब देंहटाएंBAHUT SUNDER...............
MANAV JEEVAN KI CHIRANTAN ABHILASHAON KA SACHCHA LEKHA-JOKHA
JO NA MILA USSE PANE KI CHAHAT AUR JO MILA USSME KUDH KA KHONA..............
SACHMUCH APNE SAATH BAHA LE HI GAYI........AAPKE......."""DHEEMAN KI NAUKA"""
मोहिन्दर जी अच्छी कविता..।
जवाब देंहटाएंहुई रंग रोगन से लीपा पोती
जवाब देंहटाएंऔर मेरा श्रृंगार हुआ
अब बेनाम नहीं
इक नाम मिला
"धीमन की नौका"
आकार बदल कर मुझे मिला
वरदान गति का
और इच्छित
नदिया तक जाने का मौका
उम्मीद से भरीपूरी कविता।
जड के चैतन्य हो जाने की मनोरम कहानी कहती है आपकी कविता। बहुत प्रभावी रचना।
जवाब देंहटाएंkavita me kahani bahut sunder tarike se likhi hai padh ke aanand aaya
जवाब देंहटाएंbadhai
saader
rachana
bahut-bahut sunder kavita
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर कविता है
जवाब देंहटाएंधीमन की नौका"
आकार बदल कर मुझे मिला
वरदान गति का
और इच्छित
नदिया तक जाने का मौका
आनन्द आया पढ़ कर
धन्यवाद
अमिता
भुत खूब मित्र,,, एक जड़ सजीव की संवेदन शीलता और
जवाब देंहटाएंइच्छा शक्ति को दर्शाती बहुत ही सुन्दर रचना
मेरी बधाई स्वीकार करे
सादर
प्रवीण पथिक
9971969084
कौन जाने यह क्या था
जवाब देंहटाएंमेरी इच्छा की पूर्ति
मेरे जडपन का अंत
अथवा
आकारण इच्छा का दण्ड
....Behad khubsurat abhivyakti..badhai.
बहुत सी उम्मीद जगाती है आपकी लाजवाब रचना............ सुन्दर लिखा है
जवाब देंहटाएंआपने बहुत ही सुन्दर कविता लिखी है. मन में समायी हुई इच्छा के फ़लीभूत होने की चाह और उसके बाद की कशमकश को खूब अच्छे ढंग से आपने दर्शाया है.
जवाब देंहटाएंकविता धींगरा
बहुत अच्छी कविता है.
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.