HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

कौन था अपना पराया कौन था [ग़ज़ल] - दीपक गुप्ता


कौन था अपना पराया कौन था
जो मुझे, मुझ तक ले आया कौन था

रचनाकार परिचय:-

दीपक गुप्ता [का जन्म 15 मार्च 1972 को दिल्ली में हुआ। आप दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक हैं। आपकी प्रकाशित कृति हैं:- सीपियों में बंद मोती (कविता संग्रह) – 1995; आप की रचनायें देश के सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित व टेलीविजन कार्यक्रमों में प्रसारित होती रही हैं।

वो खुदा था, वक्त था या आइना
रास्ता जिसने दिखाया कौन था

जो इशारों में हिदायत दे गया
सोचता हूं मैं वो साया कौन था

वो तसव्वुर था तुम्हारा या थे तुम
नींद में जो मेरी आया कौन था

मैं दिमागी तौर से था होश में
फिर ये मुझमें लडखडाया कौन था

एक टिप्पणी भेजें

10 टिप्पणियाँ

  1. जो इशारों में हिदायत दे गया
    सोचता हूं मैं वो साया कौन था
    बेहतरीन गज़ल == हर शेर मुकम्मल

    जवाब देंहटाएं
  2. वो खुदा था, वक्त था या आइना
    रास्ता जिसने दिखाया कौन था..bahut khuub

    जवाब देंहटाएं
  3. वो तसव्वुर था तुम्हारा या थे तुम
    नींद में जो मेरी आया कौन था,

    Khubsurat gazal...badhayi.

    जवाब देंहटाएं
  4. वो तसव्वुर था तुम्हारा या थे तुम
    नींद में जो मेरी आया कौन था
    मज़ा आ गया।

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं दिमागी तौर से था होश में
    फिर ये मुझमें लडखडाया कौन था ..
    बहुत खूबसूरत ... काफी गहरा शेर हुआ ये तो...
    निदा साहब का एक शेर है ,
    हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी ,
    जिसको भी देखना, कई बार देखना ...
    शायद इन्हीं दस बीस आदमियों में से कोई आप के इस शेर में लडखडा रहा है ... :-)

    जवाब देंहटाएं
  6. गहरे ख्यालात का मुजाहरा किया है दीपक जी आपने अपनी इस गजल की मार्फ़त. सभी शेर दिलकश बन पडे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. वो खुदा था, वक्त था या आइना
    रास्ता जिसने दिखाया कौन था

    जो इशारों में हिदायत दे गया
    सोचता हूं मैं वो साया कौन था



    दीपक जी को पढ़ना नसीब की बात है
    बहुत खूब कहा है

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...