
‘क्या हुआ, ट्रेन क्यूं रूक गयी ?’ रानी ने उनींदी आंखों को खोलते हुए पूछा। ’अरे, तुम सो गयी क्या ? देखती नहीं , बोकारो आ गया।‘ बोकारो का नाम सुनते ही वह चौंककर उठी। तीन दिनों तक बैठे बैठे कमर में दर्द सा हो रहा था। कब से इंतजार कर रही थी वह , अपने गांव पहुंचने का , इंतजार करते करते तुरंत ही आंख लग गयी थी। अब मंजिल काफी नजदीक आ गयी थी। उसने अपने कपडे समेटे , मोनू को संभाला और सीट पर एक नजर डालती हुई ट्रेन से उतरने के लिए क्यू में खडी हो गयी।
संगीता पुरी का जन्म 19 दिसम्बर 1963 को झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत ग्राम - पेटरवार में हुआ। रांची विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में 1984 में स्नातकोत्तर की डिग्री ली।
उसके बाद झुकाव अपने पिताजी श्री विद्या सागर महथा जी के द्वारा विकसित की गयी ज्योतिष की एक नई शाखा गत्यात्मक ज्योतिष की ओर हुआ और सब कुछ छोडकर इसी के अध्ययन मनन में अपना जीवन समर्पित कर दिया। गत्यात्मक ज्योतिष पर आधारित अपना साफ्टवेयर भी वे बना चुकी हैं।
सितम्बर 2007 से ही ज्योतिष पर आधारित अपने अनुभवों के साथ ब्लागिंग की दुनिया में हैं। अनेक पत्र पत्रिकाओं के लिए लेखन करती आ रही हैं। ज्योतिष पर आधारित एक पुस्तक 'गत्यात्मक दशा पद्धति: ग्रहों का प्रभाव' 1996 में प्रकाशित हो चुकी है।
दस वर्षों बाद वह मद्रास से वापस आ रही थी। गांव आने का कोई बहाना इतने दिनों तक नहीं मिल रहा था। गांव का मकान भी इतने दिनों से सूना पडा था। अपने अपने रोजगार के सिलसिले में सब बाहर ही जम गए थे। पर इस बार चाचाजी की जिद ने उन सबके लिए गांव का रास्ता खोल ही दिया था। वे अपने लडके की शादी गांव से ही करेंगे। सबके पीछे वह सामानों को लेकर ट्रेन से उतर पडी। एक टैक्सी ली और गांव के रास्ते पर बढ चली।
टैक्सी जितनी ही तेजी से अपने मंजिल की ओर जा रही थी , उतनी ही तेजी से वह अतीत की ओर। मद्रास के महानगरीय जीवन को जीती हुई वह अबतक जिस गांव को लगभग भूल ही चली थी , वह अचानक उसकी आंखों के सामने सजीव हो उठा था। घटनाएं चलचित्र के समान चलती जा रही थी। उछलते कूदते , उधम मचाते उनके कदम .. कभी बाग बगीचे में तो कभी खेल के मैदानों में। अपना लम्बा चौडा आंगन भी उन्हें धमाचौकडी में मदद ही कर देता था।
खेलने का कोई साधन नहीं , फिर भी खेल में इतनी विविधता। जो मन में आया, वही खेल लिया। खेल के लिए कार्यक्रम बनाने में उसकी बडी भूमिका रहती। वास्तविक जीवन में जो भी होते देखती , खेल के स्थान पर उतार लेती थी। घर के कुर्सी , बेंच , खाट और चौकी को गाडी बनाकर यात्रा का आनंद लेने का खेल बच्चों को खूब भाता था। कोई टिकट बेचता , कोई ड्राइवर बनता , तो कोई यात्री। रूट की तो कोई चिंता ही नहीं थी , उनकी मनमौजी गाडी कहीं से कहीं पहुंच सकती थी।
तब सरकार की ओर से परिवार नियोजन का कार्यक्रम जोरों पर था। भला उनके खेल में यह कैसे शामिल न होता। कुर्सी पर डाक्टर , बेंच पर उसके सहायक और खाट चौकी पर लेटे हुए मरीज । चाकू की जगह चम्मच , पेट काटा , आपरेशन किया , फटाफट घाव ठीक , एक के बाद एक मरीज का आपरेशन। भले ही अस्पताल के डाक्टर साहब का लक्ष्य पूरा न हुआ हो , पर उन्होने तो लक्ष्य से अधिक काम कर डाला था।
इसी तरह गांव में एक महायज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ के कार्यक्रम को एक दिन ही देख लेना उनके लिए काफी था। अपने आंगन में यज्ञ का मंडप तैयार बीच में हवन कुंड और चारो ओर परिक्रमा के लिए जगह । मुहल्ले के सारे बच्चे हाथ जोडे हवनकुंड की परिक्रमा कर रहे थे और ‘श्रीराम , जयराम , जय जय राम, जय जय विघ्न हरण हनुमान’ के जयघोष से आंगन गूंज रहा था। कितना स्वस्थ माहौल था , बच्चे भी खुश रहते थे और अभिभावक भी।
लेकिन इसी क्रम में उसे एक बच्चे दीपू की याद अचानक आ गयी। जब सारे बच्चे खेल रहे होते , वह एक किनारे खडा उनका मुंह तक रहा होता। ‘दीपू , तुम भी आ जाओ’ उसे बुलाती , तो धीरे धीरे चलकर उनके खेल में शामिल होता। पर दीपू को शामिल करके खेलना शुरू करते ही तुरंत रानी को कुछ याद आ जाता और वह दौडकर घर के एक खास कमरे में जाती। उसका अनुमान बिल्कुल सही होता। दीपू की मम्मी उस कमरे में फरही बना रही होती। अपनी कला में पारंगत वह छोटे छोटे चावल को मिट्टी के बरतन में रखे गरम रेत में तल तलकर निकाल रही होती।
उसकी दिलचस्पी चावल के फरही में कम होती , इसलिए वह अंदर जाकर चने निकाल लाती। ’काकी, इन चनों को तल दो ना’ वह उनसे आग्रह करती। ’इतनी जल्दी तलने से ये कठोर हो जाएंगे और इन्हे खाने में तुम्हारे दांत टूट जाएंगे, थोडी देर सब्र करो।‘ वह चने में थोडे नमक , हल्दी और पानी डालकर उसे भीगने को रख देती। अब भला उसका खेल में मन लग सकता था। हर एक दो मिनट में अंदर आती और फिर निराश होकर बाहर आती , लेकिन कुछ ही देर में उसे सब्र का सोंधा नमकीन फल मिल जाता और चने के भुंजे को सारे बच्चे मिलकर खाते। इस तरह शायद ही कभी दीपू को उनके साथ खेलने का मौका मिल पाया हो।
टैक्सी अब उसके गांव के काफी करीब आ चुकी थी। रबी के फसल खेतों में लहलहा रहे थे। बहुत कुछ पहले जैसा ही दिखाई पड रहा था। शीघ्र ही गांव का ब्लाक , मिड्ल स्कूल , बस स्टैंड , गांव का बाजार , सब क्रम से आते और देखते ही देखते आंखो से ओझल भी होते जा रहे थे। थोडी ही देर में उसका मुहल्ला भी शुरू हो गया था। बडे पापा का मकान , रमेश की दुकान, हरिमंदिर , शिवमंदिर , सबको देखकर खुशी का ठिकाना न था।
पर एक स्थान पर अचानक तीनमंजिला इमारत को देखकर उसके तो होश उड गए। यह मकान पहले तो नहीं था। फिर उसे दीपू की याद आ गयी। इसी जगह तो दीपू का छोटा सा दो कमरों का खपरैल घर था , जिसके बाहरवाले छोटे से कमरे को ड्राइंग , डाइनिंग या किचन कुछ भी कहा जा सकता था तथा उसी प्रकार अंदरवाले को बेडरूम , ड्रेसिंग रूम या स्टोर। यहां पर इस मकान के बनने का अर्थ यही था कि दीपू के पापा ने अपनी जमीन किसी और को बेच दी, क्यूंकि इतनी जल्दी उनकी सामर्थ्य तीनमंजिला मकान बनाने की नहीं हो सकती थी।
घर पहुंचने से ठीक पहले उसका मन बहुत चिंतित हो गया था। पता नहीं वे लोग अब किस हालत में होंगे । दीपू के पापा तो बेरोजगार थे , उसकी मम्मी ही दिनभर भूखी , प्यासी , अपने भूख को तीन चार कप चाय पीकर शांत करती हुई लोगों के घरों में फरही बनाती अपने परिवार की गाडी को खींच रही थी। बृहस्पतिवार को वे भी बैठ जाती थी , क्यूंकि गांव में इस दिन चूल्हे पर मिट्टी के बरतन चढाना अशुभ माना जाता है। कहते हैं , ऐसा करने से लक्ष्मी घर से दूर हो जाती है , धन संपत्ति की हानि होती है।
एक दिन बैठ जाना दीपू की मम्मी के लिए बडी हानि थी। कुछ दिनों तक उन्होने इसे झेला , पर बाद में एक रास्ता निकाल लिया। अब वे बृहस्पतिवार को अपने घर में फरही बनाती मिलती , जो उनके घर से सप्ताहभर की बिक्री के लिए काफी होता। ’काकी , तुम अपने घर में बृहस्पतिवार को मिट्टी के बर्तन क्यू चढाती हो ? ‘ वह अक्सर उनसे पूछती। उनके पास जबाब होता ‘ बेटे , मुझे घरवालों के पेट भरने की चिंता है , मेरे पास कौन सी धन संपत्ति है , जिसे बचाने के लिए मुझे नियम का पालन करना पडे’ तब उसका बाल मस्तिष्क उनकी इन बातों को समझने में असमर्थ था।
पर अभी उसका वयस्क वैज्ञानिक मस्तिष्क दुविधा में पड गया था। ’क्या जरूरत थी , दीपू के मम्मी को बृहस्पतिवार को अपने घर में फरही बनाने की , लक्ष्मी सदा के लिए रूठ गयी , जमीन भी बेचना पड गया , अपनी जमीन बेचने के बाद न जाने वे किस हाल में होंगी , दीपू भी न जाने कहां भटक रहा होगा’ सोंचसोंचकर उसका मन परेशान हो गया था। टैक्सी के रूकते ही वे लोग घर के अंदर गए , परसों ही शादी थी , लगभग सारे रिश्तेदार आ चुके थे , इसलिए काफी चहल पहल थी। मिलने जुलने और बातचीत के सिलसिले में तीन चार घंटे कैसे व्यतीत हो गए , पता भी न चला।
अब थोडी ही देर में रस्मों की शुरूआत होने वाली थी। चूंकि घर में रानी ही सबसे बडी लडकी थी , उसे ही गांव के सभी घरों में औरतों को रस्म में सम्मिलित होने के लिए न्योता दे आने की जबाबदेही मिली। वह दाई के साथ इस काम को करने के लिए निकली। सबों के घर तो जाने पहचाने थे , पर सारे लोगों में से कुछ आसानी से पहचान में आ रहे थे , तो कुछ को पहचानने के लिए उसके दिमाग को खासी मशक्कत करनी पड रही थी।
एक मकान से दूसरे मकान में घूमती हुई वह आखिर उस मकान में पहुच ही गयी, जिसने चार छह घंटे से उसे भ्रम में डाल रखा था। इस मकान के बारे में उसने दाई से पूछा तो वह भाव विभोर होकर कहने लगी ‘अरे , दीपू जैसा होनहार बेटा भगवान सबको दे। उसने व्यापार में काफी तरक्की की और शोहरत भी कमाया। उसने ही यह मकान बनवाया है। इस बीच पिताजी तो चल बसे , पर अपनी मां का यह काफी ख्याल रखता है। अभी तीन चार महीने पूर्व इसका ब्याह हुआ है।
पत्नी भी बहुत अच्छे घर से है‘ दाई उसकी प्रशंसा में अपनी धुन में कुछ कुछ बोले जा रही थी और वह आश्चर्यचकित उसकी बातों को सुन रही थी। हां, उसके वैज्ञानिक मस्तिष्क को चुनौती देनेवाला एक मिथ्याभ्रम टूटकर जरूर चकनाचूर हो चुका था।
13 टिप्पणियाँ
सच है संगीता जी आपनेंग्रामीण परिवेश को ले कर चल रहे मिथ्याभ्रम पर अच्छी चोट की है।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कहानी।
जवाब देंहटाएंगाँव में रह कर भी तरक्की हो सकती है। गाँव आगे बढेंगे तो देश आगे बढेगा।
जवाब देंहटाएंनयी सोच
जवाब देंहटाएंNice story
जवाब देंहटाएंAlok Kataria
राज तक संगीता जी के आलेख ही पढे थे मगर कहानी पहली बार पढी। बहुत सुन्दर कहानी है।गाँवोंमे सुधार और उन के पमारी ratम्i िथ्यासोच को एक बदलाव और सार्थक प्रेरणा से जोडना कहानी का मन्तव बहुत अद्भुत है संगीता जी को बधाई
जवाब देंहटाएंसंगीता जी मिथ्या भ्रम आपकी कहानी से टूटता है। सार्थक कहानी बन पडी है।
जवाब देंहटाएंसंगीता पुरी जी का कथाकार रूप पहली बार देखा बधाई हो जी .. कहानी सुन्दर बनी है .
जवाब देंहटाएंsangeeta ji pehli baar apko padha..kahani har taraf se mukammal hai...ant tak mithya bhram ko banaye rakha jo ant me ja kar tuta...kahani ki safalta ke liye badhayi.
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना, अच्छी सोच, बेहतर प्रस्तुति...बधाई !
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी रचना, बधाई।
जवाब देंहटाएंaisi rachana se aatmbal badhata hai aashawadi soch badhati hai
जवाब देंहटाएंसंगीता जी!
जवाब देंहटाएंदीपोत्सव पर अग्रिम शुभकामनायें.
आपकी कहने तथ्यपरक, गाँवों को पिछडा मानने की मानसिकता के भ्रम को तोड़नेवाली, संदेशप्रद कहानी है. शहरों में जाकर अभाव भरी ज़िन्दगी जीने के स्थान पर गाँवों में संपन्नता का वरन करना बेहतर है- यह सन्देश आज की सचाई है.
बधाई.
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.