HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

सहेलियों संग नुक्कड़ पर जब दिखती है [ग़ज़ल] - अवनीश तिवारी


सहेलियों संग नुक्कड़ पर जब दिखती है,
मेले की कोई अनूठी दूकान सजती है,

चलती बस की खिड़की पर बैठी वह,
नयी कलि कोई दुनिया से मिलती है,

चाट की दूकान देख ठहरे कभी,
मुनिया कोई खिल्लौने को तरसती है,

सुस्ताये बैढ़ राह देखे किसी का,
मुरझाई कुसुम कोई डाली पर झुकती है,

लपकने चाँद कूदे छत पर,
तितली कोई आकाश छूने उड़ती है,

कितना सराहे उनको 'अवि',
हर अदा अपनी ओर खींचती है|

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. खूबसूरत ग़ज़ल ........ आस पास बिखरे लम्हों से सजी ..........

    जवाब देंहटाएं
  2. सहेलियों संग नुक्कड़ पर जब दिखती है,
    मेले की कोई अनूठी दूकान सजती है,

    सुस्ताये बैढ़ राह देखे किसी का,
    मुरझाई कुसुम कोई डाली पर झुकती है,

    कहने में नयापन है।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...