HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

अलंकार परिणाम यदि, कार्य सके संधान..[काव्य का रचना शास्त्र: ३५] - आचार्य संजीव वर्मा "सलिल".

हो अभिन्न उपमेय से, जहाँ 'सलिल' उपमान.
अलंकार परिणाम यदि, कार्य सके संधान..


जहाँ असमर्थ उपमान उपमेय से अभिन्न रहकर किसी कार्य के साधन में समर्थ होता है, वहां परिणाम अलंकार होता है.

उदाहरण:

१.

मेरा शिशु संसार वह दूध पिये परिपुष्ट हो.
पानी के ही पात्र तुम, प्रभो! रुष्ट व तुष्ट हो..


यहाँ पर संसार उपमान शिशु उपमेय का रूप धारण कर ही दूध पीने में समर्थ होता है, इसलिए परिणाम अलंकार है.

२.

कर कमलनि धनु शायक फेरत.
जिय की जरनि हरषि हँसि हेरत..

यहाँ पर कमल का बाण फेरना तभी संभव है, जब उसे कर उपमेय से अभिन्नता प्राप्त हो..

*****

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. समझने में कठिनाई हुई। पूरी तरह अभी स्पष्ट नहीं हुआ।

    जवाब देंहटाएं
  2. हो अभिन्न उपमेय से, जहाँ 'सलिल' उपमान.
    अलंकार परिणाम यदि, कार्य सके संधान..

    धन्यवाद सलिल जी।

    जवाब देंहटाएं
  3. उदाहरण से बात स्पष्ट हो जाती है। यह एक और नया अलंकार है जिससे मैं परिचित हुई।

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सब का आभार.

    मैं आपसे सहमत हूँ. यह अलंकार कुछ कठिन प्रतीत होता है.

    अनन्या जी! आप जैसे पाठकों के लिए ही इस लेखमाला में कुछ नया देने का प्रयास है. क्या आप इस अलंकार को अपने शब्दों में समझायेंगी जिससे विश्वास जी का समाधान हो सके. आशा है इस अनुरोध पर ध्यान देंगी.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...