
मैं आपको बता दूँ - ना तो मैं लीडर हूँ, न फटीचर या न ही कोई घनचक्कर हूँ .
मैं तो सिर्फ़ एक कंप्यूटर हूँ.
यह सुन एक सज्जन बोले - आप कंप्यूटर कैसे हैं? हमे थोड़ा समझायेंगे, ज़रा खुलासा करके बताएँगे.
इस पर मैंने कहा - आप सूचना युग में नये मालूम पड़ते हैं, लगता है आप कंप्यूटर का इस्तेमाल नही करते हैं.
असल में मैं 'सातवें जेनरेशन का कंप्यूटर' हूँ जो अभी इस संसार में नही आया है।
सज्जन ने आश्चर्य से अपना मुंह खोला और जिज्ञासा से बोला - सातवें जेनरेशन का कंप्यूटर, ये कैसा होता है?
मैंने कहा - ये दिखने में हम इंसानों जैसा ही होता है। और एक बात पर आप जरूर गौर फरमायें। मुझमे और उस सातवें जेनरेशन के कंप्यूटर में है बहुत सारी समानताएं.
वो बहुत तेज़ गति से गणनाएं कर लेता है, नेचर में सुपर फार्स्ट है.
वैसे मेरे प्रोसेसिंग स्पीड भी फर्स्टक्लास है.
वो कंप्यूटर सेकंड भर में चाँद पर से सूचनाएं ले आएगा.
मुझसे भी आप जो मांगो पल भर में मिल जाएगा.
उसके पास बहुत कैपसिटी वाली मेमोरी होगी, जिसमे वो अनगिनत डाटा सेव कर सकता है.
मेरा ह्रदय भी विशाल है जहाँ भावनाओं का समंदर ठहर सकता है.
उस कंप्यूटर के बॉडी में उसके निर्माता कंपनी का लोगो शीट होता है.
अलबत्ता मेरे प्रमाण-पत्रों पर भी मेरे पिता का नाम फिक्सड होता है.
उसके पास एक महत्वपूर्ण चीज़ होती है - मदरबोर्ड। जिसके बिना वो चल नही सकता, जिसके बगैर वो बेजान है.
मेरे पास भी एक मदर (माँ) है जिसके बिना मेरी दुनिया वीरान है.
हम दोनों में एक और बात ख़ास है - लिखने बोलने के अलावा सोचने वाला सोफ्टवेयर भी साथ है.
उस विलक्षण कंप्यूटर को आप जितना भी इस्तेमाल करले वो कभी पुराना नही होगा, कभी ख़त्म नही होगा.
मुझे भी आप जितना चाहो यूज कर लो मेरी कीमत कभी कम नही होगी, मेरा हौसला पस्त नही होगा.
भविष्य का वह कंप्युटर इतना स्मार्ट होगा की यदि आप उसमे शब्द इनपुट करेंगे तो वह आउट पुट मे कवितायें बनाएगा. मुझे भी आप दर्द और तकलीफें दो तो मैं भी नॉन-स्टाप कवितायें सुनाऊंगा।
इतनी सारी समानताएं होने के बाद भी मुझमे और उस सातवें जेनरेशन के कंप्यूटर में कुछ मौलिक अन्तर होगा
भले ही वो जीरो मेंटेनेंस पर फुल्ली ऑटोमेटिक हो, मगर उसको वो ही खरीद पायेगा जिसके पास दिमाग और जेब में हजारो का बज़ट हो। लेकिन मुझे तो एक अनाड़ी भी खरीद सकता है, शर्त सिर्फ़ इतनी की उसके दिल में प्यार और इज्ज़त हो।
माना की वह मेडिकल और फाइनेंस के जटिल मामले क्षण भर में सुलझायेगा मगर मेरी तरह खेतों में चने कहाँ से उगायेगा। वो भले ही विद्वान् अर्थशास्त्रियों की तरह लंबे भाषण दे दे लेकिन गरीब भूखी जनता के लिए राशन कहाँ से लायेगा।
वो एडवांस कंप्यूटर बच्चो को मैथ जरूर सिखायेगा लेकिन उसे जंगल की परियों वाली कहानियाँ नही सुनायेगा.
और जब देखेगा वो आपकी आंखों में आंसू तो उसे पोछने अपना हाथ नही बढ़ाएगा.
क्योंकि वो सातवें जेनरेशन का एक मशीन होगा जिसे लोग कंप्यूटर बोलेंगे.
और मैं आज के जेनरेशन का एक इंसान हूँ जिसे लोग राईटर बोलेंगे ॥
----------
सुलभ जायसवाल 'सतरंगी' का जन्म 31 अगस्त, 1982, को अररिया, बिहार में हुआ. कंप्यूटर साइंस में स्नातक एवं पेशे से सूचना प्रोधोगिकी विशेषज्ञ निजी क्षेत्र दिल्ली में कार्यरत हैं. बचपन से कवितायेँ लेखन का शौक रहा. कॉलेज के दिनों में स्थानीय समाचार पत्रों और विभिन्न पत्रिकाओं में लिखते छपते रहे हैं. ग़ज़ल और हास्य व्यंग्य लेखक के रूप में ज्यादा सराहे गए. सक्रिय ब्लोगर हैं. हिंदी ऊर्दू साहित्य विकास के प्रति समर्पण का भाव है. शैक्षणिक एवं सामजिक गतिविधियों में हाथ बंटाना अच्छा लगता है.
ईमेल: sulabh.jaiswal@gmail.com
5 टिप्पणियाँ
bahut badhiya badhiya baat kah gaye aap apne sundar vyang ke madhyam se ab computer ka jamana hai aur is yug me manushy bhi computer aur machine ki tarah emotionless hote ja rahe hai..
जवाब देंहटाएंdhanywaad sulabh ji..badhiya laga padh kar...
अच्छा व्यंग्य है, बधाई।
जवाब देंहटाएंराईटर और कम्प्यूटर दोनो की ही खूब खबर ली है आपने।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब सतरंगी जी अच्छी चुटकी ली है :)
जवाब देंहटाएंअति सूऩदर,अच्छा व्यंग्य है, बधाई। अपने किसी जानने वाले को इस तरह जानकर अच्छा लगा ।
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.