
------
अभिषेक तिवारी "कार्टूनिष्ट" ने चम्बल के एक स्वाभिमानी इलाके भिंड (मध्य प्रदेश्) में जन्म पाया। पिछले २३ सालों से कार्टूनिंग कर रहे हैं। ग्वालियर, इंदौर, लखनऊ के बाद पिछले एक दशक से जयपुर में राजस्थान पत्रिका से जुड़ कर आम आदमी के दुःख-दर्द को समझने की और उस पीड़ा को कार्टूनों के माध्यम से साँझा करने की कोशिश जारी है.....
Nice
उत्तर देंहटाएंAlok Kataria
क्या करे बेचारे........ सही चित्रण.. बढ़िया कार्टून..अभिषेक जी धन्यवाद सुंदर प्रस्तुतिकरण के लिए..
उत्तर देंहटाएं