
मोहिन्दर कुमार का जन्म 14 मार्च, 1956 को पालमपुर, हिमाचल प्रदेश में हुआ। आप राजस्थान यूनिवर्सिटी से पब्लिक-एडमिन्सट्रेशन में स्नातकोत्तर हैं।
आपकी रचनायें विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं साथ ही साथ आप अंतर्जाल पर भी सक्रिय हैं। आप साहित्य शिल्पी के संचालक सदस्यों में एक हैं। वर्तमान में इन्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड में आप उपप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
और इस दुनिया को मेरी साफ़गोई भाई नही
मैं यूहीं चलता रहा जमाने से कुछ अलग हट कर
मुझे खुशी है बजूद से अपने, मैं कोई परछांई नही
महलों में घूमने से कब किसे यहां खुशी है मिली
बहार आने पर तो जंगल में भी हर कली है खिली
जो आराम थक कर खुली जमीन पर पसर जाने से है
वो लज्जत किसी ने मखमली बिस्तर मे भी पाई नहीं
मन के हालात तय करते हैं खुशी व गम का पैमाना
बांटने से और बढता है मुस्कराहटों का यह खजाना
एक बार गिरने से कोई मायूस होता उम्र भर के लिये
क्या बहुतेरों ने यहां बिना बैसाखी लाचारी निभाई नहीं
अंधेरों को देखना हो तो देखना उजालों का सपना ले कर
मिल जाये रोशनी तो चलना अंधेरों की यादें साथ ले कर
मुफ़लिसी हजार दर्जे बेहतर है किसी बहकी हुई अमीरी से
जमीर को हमेशा आग समझना महज एक दियासलाई नही
5 टिप्पणियाँ
महलों में घूमने से कब किसे यहां खुशी है मिली
जवाब देंहटाएंबहार आने पर तो जंगल में भी हर कली है खिली
जो आराम थक कर खुली जमीन पर पसर जाने से है
वो लज्जत किसी ने मखमली बिस्तर मे भी पाई नहीं
बहुत खूब
Kya baat hai - IRSHAD...IRSHAD
जवाब देंहटाएंbnjare ki trh jindgi din 2 bhtki meri
जवाब देंहटाएंsubh khin thi rat khin thi khin duphri meri
yh schchai thi jivn ki chlna mujh ko tha hi
kaise hl krta apni me jivn kthin pheli
spno kimn me koi tsvir bnai hogi
duniya ki tsviren us se khoob milai hongi
pr kitna mushkil hota hai us moort ka milna jis ne spno me aa kr kr nind udi hogi
bhai mahendr ji ko bhut 2 bdhai
dr.vedvyathit@gmail.com
बहुत खूब मोहिन्दर कुमार जी
जवाब देंहटाएंअंधेरों को देखना हो तो देखना उजालों का सपना ले कर
मिल जाये रोशनी तो चलना अंधेरों की यादें साथ ले कर
बढ़िया- बधाई
अंधेरों को देखना हो तो देखना उजालों का सपना ले कर
जवाब देंहटाएंमिल जाये रोशनी तो चलना अंधेरों की यादें साथ ले कर
मोहिन्दर जी !
बहुत खूब.....
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.