
हमने गुलशन उजड़ते देखा है
भाई भाई को लड़ते देखा है
इतनी वहशत जुदाई से तौबा
ख़्वाब तक में बिछड़ते देखा है
बोझ नजदीकियाँ न बन जाएँ
कीड़ा मीठे में पड़ते देखा है
एक बस दिल की बात सुनने में
हमने रिश्ते बिगड़ते देखा है
अब तो गर्दन बचाना है मुश्किल
पाँव उनको पकड़ते देखा है
हार दुनिया ने मान ली "श्रद्धा"
जब तुझे जिद पे अड़ते देखा है
1 टिप्पणियाँ
गज़ल अच्छी बन पड़ी है.........
जवाब देंहटाएंसाडी पंजाबी विच वधिया.
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.