
उठने के लिये जगना होगा , वरना जग से उठ जायेंगे
सिर्फ बातों से, कलम से और बे - सिला तर्कों - बहस से
बात तो हो जायेगी पर हासिल न कुछ कर पायेंगे
नुक्ताचीनी , मगज़मारी , माथापच्ची , बहसबाज़ी
जिस दिन करना छोड़ देंगे नये रास्ते खुल जायेंगे
ऐसी कोई मुश्किल नहीं , जिसका बशर पे तोड़ न हो
जब तोडना ही चाहेंगे तो कैसे मन जुड़ पायेंगे
"दीपक" कैसे कह दिया सच अब तेरा हाफिज़ खुदा
तू अँगुलियों की बात न कर हाथ तक उठ जायेंगे
2 टिप्पणियाँ
सिर्फ बातों से, कलम से और बे - सिला तर्कों - बहस से
जवाब देंहटाएंबात तो हो जायेगी पर हासिल न कुछ कर पायेंगे
बहुत अच्छी रचना दीपक जी
bahut sunder rachna badahi
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.