
समीरा को बचपन से ही शतरंज खेलने का शौक था| वह घंटों अपने दादाजी के साथ बैठी खेला करती| उम्र बढ़ने के साथ-साथ शौक भी उफनती नदी की तरह बढ़ता गया| एक दिन वह इसकी चैम्पियन बन गई|
उसके पड़ोस में टेनिस का खिलाड़ी विक्रम भी रहता था दोनों ही एक कालिज में पढ़ते थे| पटती भी आपस में खूब थी| बड़ी होने पर दोनों ने शादी करने का निश्चय किया|
विक्रम के पिता जी ने स्पष्ट शब्दों में समधी जी से कहा -हमें दहेज़ नहीं चाहिए ,केवल बेटी समीरा चाहिए |
शादी साधारण तरीके से हो गई|
एक संध्या विक्रम ने कुछ दोस्तों को घर पर चाय के लिए बुलाया| मित्रों को विश्वास ही नहीं होता था कि बिना दहेज के शादी भी हो सकती है|
एक का स्वर मुखर हो उठा -
-यार यह तो बता ,सौगातों में तुझे ससुराल से क्या -क्या मिला है ?
-हमने तो बहुत कहा --कुछ नहीं चाहिए - - - लेकिन हाथी -घोड़े तो साथ बांध ही दिये|
हाथी -घोड़े !पूछने वाला सकपका गया|
हिम्मत करके पुन : पूछा --जरा दिखाओ तो - - - |
-जरूर !जरूर !
-समीरा ,लेकर तो आओ और मेरे दोस्त की तमन्ना पूरी करो |
खुशी -खुशी वह गयी और शीघ्रता से हाथों में एक डिब्बा लेकर उपस्थित हो गयी |
बड़ी आत्मीयता से उस मित्र से बोली --क्या आप को भी शतरंज खेलने का शौक है| मैं अभी उसे मेज पर सजा देती हूं| देखें- - - किसके हाथी -घोड़े पिटते हैं|
दोस्त को देखकर विक्रम ने हँसी का एक ठहाका लगाया| वह तो बिना खेले ही शतरंजी चाल में फँस चुका था|
* * * * *
साहित्यिकी पत्रिका (कलकत्ता )में प्रकाशित
5 टिप्पणियाँ
सुधा जी बहुत अच्छी लघुकथा है।
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएं-Alok Kataria
bahut sunder aur saachii baya karti lokkatha -badahi
जवाब देंहटाएंहाँथी घोडों, शतरंज और दहेज..अच्छा कथानक है।
जवाब देंहटाएंsunder kahani shatranj aur dahej khub likha
जवाब देंहटाएंbadhai
saader
rachana
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.