
इसकी चर्चा हर बार न करते अच्छा था
ज़ाहिर अपना उपकार न करते अच्छा था
ज़ाहिर अपना उपकार न करते अच्छा था
खुदगरजी की हद होती है कोई प्यारे
अपने से ही तुम प्यार न करते अच्छा था
अपने से ही तुम प्यार न करते अच्छा था
चलने से पहले सोचना था कुछ तो साथी
रस्ते में हा हा कार न करते अच्छा था
रस्ते में हा हा कार न करते अच्छा था
गर चुप था वो तो चुप ही रहने देते तुम
पागल कुत्ते पर वार न करते अच्छा था
पागल कुत्ते पर वार न करते अच्छा था
अपनों से ही सब रिश्ते नाते हैं प्यारे
अपनो से कारोबार न करते अच्छा था
अपनो से कारोबार न करते अच्छा था
खुद तो बीमार हुए तुम पर मुझको भी
अपनी ज़िद से बीमार न करते अच्छा था
अपनी ज़िद से बीमार न करते अच्छा था
ए "प्राण" भले ही मिलने तुम सबसे खुलकर
लेकिन सबका ऐतबार न करते अच्छा था
लेकिन सबका ऐतबार न करते अच्छा था
Hamesha ki tarha Pran ji ki ghazal hum sab ko ek nayee raah dikhati hai.
उत्तर देंहटाएंअपनों से ही सब रिश्ते नाते हैं प्यारे
अपनो से कारोबार न करते अच्छा था
Jeevan ka sootra vaakya!
अपनों से ही सब रिश्ते नाते हैं प्यारे
उत्तर देंहटाएंअपनो से कारोबार न करते अच्छा था
खुद तो बीमार हुए तुम पर मुझको भी
अपनी ज़िद से बीमार न करते अच्छा था
ए "प्राण" भले ही मिलने तुम सबसे खुलकर
लेकिन सबका ऐतबार न करते अच्छा था
बहुत खूब
nice
उत्तर देंहटाएं-Alok Kataria
प्रान जी की हर रचना मेरी प्रिय रचना होती है
उत्तर देंहटाएंअच्छी गज़ल...बधाई
उत्तर देंहटाएं