HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

और हमने आग देखी [कविता] - गौरव शुक्ला


रूप के लोभी नयन ने रूप का सिंगार देखा,
रंग के अभिलाषियों ने रंग का भंडार देखा।
हम चमन के फूल से मिलते रहे बैरागियों से
और हमने आग देखी, फूल पर अंगार देखा।

हाँ कभी हम भी गये थे, पंख छूने तितलियों के,
मेघ सा मन कह रहा था साथ खेलें बिजलियों के।
इस जतन में चार दिन की जिंदगी हमने गंवायी,
और दुनिया में लगा यह झूठ का बाज़ार देखा।

रात का अंतिम पहर था भोर तक हम भी जगे थे,
चाँदनी रस में घुली थी, रूप के मेले सजे थे।
एक पल चेहरा दिखाकर छिप गया वह बादलों में,
आज कुछ बदला हुआ सा, चाँद का अभिसार देखा।

हम समर्पण कर चुके थे भूलकर अस्तित्व सारा,
और जिसक सामने अपना सभी व्यक्तित्व हारा।
गूढ़ अर्थ से भरी मुद्रा लिए वह देखती हैं,
आज हमने मूर्तियों का अजनबी व्यवहार देखा।

प्रेम के पथ पर दिखे उन हादसों से डर गए हम,
क्या बताएँ किस तरह अवसाद ही से भर गए हम।
राहगीरों का सभी कुछ लूटकर के जुल्म ढाती,
फूल-सी कोमल हथेली को लिए तलवार देखा।
रचनाकार परिचय:-


गौरव शुक्ला कुछ समय पूर्व तक कवि और पाठक दोनों ही के रूप में अंतर्जाल पर बहुत सक्रिय रहे हैं।

अपनी सुंदर और भावपूर्ण कविताओं, गीतों और गज़लों के लिये पहचाने जाने वाले गौरव को अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अंतर्जाल से दूर रहना पड़ा। साहित्य शिल्पी के माध्यम से एक बार फिर आपकी रचनायें अंतर्जाल पर आ रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...