HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

माँ और क्षणिकायें - अवनीश एस तिवारी

थकान

बीते जीवन की असफलताओं,
और घुटने के दर्द से थक ,
लेटे - लेटे अब सो जाती है ,
माँ |

वैराग्य

बीना साज - श्रृंगार के,
सूखे बालों का जूड़ा बना ,
अब दिन गुजराती है ,
माँ |

लालच

पिज्जा, बर्गर से बेखबर ,
फ्रंकी, डोसा से दूर ,
गोलगप्पे देख अब भी ललचती है,
माँ |

मौन

ऑफिस से लौटने पर ,
अपने मौन नेत्रों से देख ,
मेरी थकान दूर कर देती है ,
माँ |

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...