
छोटी सी एक दुल्हन लाना|
घर के सारे नियम कायदे,
उसे यथा शीघ्र समझाना|
मेरे नोट्स बनाना होंगे,
उसको यह स्पष्ट बताना|
बड़े प्यार से प्रति दिन मुझको,
उसे पड़ेगा दूध पिलाना|
उसे सिखाना होगा मम्मी,
जूतों में पालिश करवाना|
होम वर्क भी करना होगा,
उसको अच्छी तरह सिखाना|
नहीं चलेगा मम्मी उसका,
बात बात में टांग अड़ाना,
बदले में उसको दूंगा में,
एक फ्राक लाकर सालाना|
मम्मी बोली बड़े प्रेम से,
नहीं कठिन शादी करवाना|
पढ़ लिख कर पर मेरे बच्चू,
पहले सीखो रुपये कमाना|
4 टिप्पणियाँ
मम्मी बोली बड़े प्रेम से,
जवाब देंहटाएंनहीं कठिन शादी करवाना|
पढ़ लिख कर पर मेरे बच्चू,
पहले सीखो रुपये कमाना|
वाह वाह बहुत सुन्दर कविता
nice
जवाब देंहटाएं-Alok Kataria
सारगर्भित रचना...
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता...बधाई
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.