HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

किसी का मख़मली अहसास मुझको गुदगुदाता है [ग़ज़ल] - मोईन शम्सी

किसी का मख़मली अहसास मुझको गुदगुदाता है
ख़यालों में दुपट्टा रेशमी इक सरसराता है

ठिठुरती सर्द रातों में मेरे कानों को छूकर जब
हवा करती है सरगोशी बदन यह कांप जाता है

उसे देखा नहीं यों तो हक़ीक़त में कभी मैंने
मगर ख़्वाबों में आकर वो मुझे अकसर सताता है

नहीं उसकी कभी मैंने सुनी आवाज़ क्योंकि वो
लबों से कुछ नहीं कहता इशारे से बुलाता है

हज़ारों शम्स हो उठते हैं रौशन उस लम्हे जब वो
हसीं रुख़ पर गिरी ज़ुल्फ़ों को झटके से हटाता है

किसी गुज़रे ज़माने में धड़कना इसकी फ़ितरत थी
पर अब तो इश्क़ के नग़मे मेरा दिल गुनगुनाता है

कहा तू मान ऐ ’शम्सी’ दवा कुछ होश की कर ले
ख़याली दिलरुबा से इस क़दर क्यों दिल लगाता है !
-------


मोईन शम्सी मूलत: बरेली (उत्तरप्रदेश) के हैं तथा पिछले अट्ठारह वर्षों से दिल्ली में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।

कविता तथा लघुकथा लेखन के साथ साथ आपनी अभिरुचि अभिनय में भी है।

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ

  1. किसी का मख़मली अहसास मुझको गुदगुदाता है
    ख़यालों में दुपट्टा रेशमी इक सरसराता है

    बडा ही कोमल अहसास है।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही बढ़िया गज़ल. मतला तो कमाल का है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद खूबसूरत रेशमी गजल ... शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  4. आप सब क़द्रदानों का हार्दिक धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  5. आप सब क़द्रदानों का हार्दिक धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  6. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...