HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

रात मेरी सुहानी हुई [गीत] - सुधा ओम ढींगरा

तुम आए, चाँद साथ लाए, रात मेरी सुहानी हुई
चाँदनी ने अभिभूत किया, आँख मेरी पानी हुई....

अम्बर के तारों को गिन कर हो रहा था इंतज़ार
अँधियारे में डोलते वृक्षों सा दिल था मेरा बेक़रार
प्रीत की बातें, कौन कहता है कि बस पुरानी हुई
तुम आए, चाँद साथ लाए, रात मेरी सुहानी हुई....

स्वप्नों में रोज़ नए रंग- रूप धर कर सताते हो
रूठती- इठलाती मैं, मुस्करा कर तुम मनाते हो
तेरी इन्हीं शरारतों,अनुभूतियों की मैं दीवानी हुई
तुम आए, चाँद साथ लाए, रात मेरी सुहानी हुई....

सुधियों में तेरा वास है तो ऐसा लगता है मुझे
सिर्फ तुम्हीं तो हो वो जो अपना कहते हो मुझे
चाँदनी सी पावन तेरी सोच तेरी ही निशानी हुई
तुम आए, चाँद साथ लाए, रात मेरी सुहानी हुई....

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

  1. प्रेम रस से पूर्ण
    अभिव्यक्ति...


    बधाई...सुधा जी...



    " प्रेम रस की धार अंतर में बहे,

    और फिर ये मन ना जाने क्या सहे |"



    सस्नेह
    गीता

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रियतम आगमन और प्रेम अनुभुति का मनभावन वर्णन समाहित किये रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. तुम आए, चाँद साथ लाए, रात मेरी सुहानी हुई....

    लाजवाब कल्पना

    जवाब देंहटाएं
  4. सरस-सार्थक गीति रचना...

    सुधा सुधि की ज़िंदगी दे बंदगी बन गयी है.
    कौन किसको अधिक चाहे शर्त भी ठन गयी है..
    है नहीं मौसम, न ऋतु है मगर अनहोनी हुई-
    दिवाली के संग होली 'सलिल' की मन गयी है..

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...