
डूब गया मैँ यार किनारे पर वादोँ की कश्ती मेँ
और ज़माना कहता है कि डूबा हूँ मैँ मस्ती मेँ
ठीक से पढ़ भी नही सका और भीग गयीँ आँखेँ मेरी
मीर को रखकर भेज दिया है ग़ालिब ने एक चिठ्ठी मेँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मेँ सब भाई हैँ
सरकारी ऐलान हुआ है आज हमारी बस्ती मेँ
रोज़ कमीशन लग के वेतन बढ़ जाता है अफसर का
और ग़रीबी पिसती जाती मँहगाई की चक्की मेँ
लातेँ घूसे चप्पल जूते राजनीति मेँ चलते थे
संसद भी चलती है भइया अब तो धक्का-मुक्की मेँ

नाम: सिराज फ़ैसल ख़ान
पिता का नाम: श्री मुमताज़ हसन ख़ान
माता का नाम: श्रीमती शमसुन्निशा बेगम
ग्राम- महानंदपुर तहसील- पुवायाँ ज़िला- शाहजहाँपुर(उप्र)
ग़ज़लोँ और कविताओँ मेँ बचपन से रुचि है। वर्तमान मेँ गाँधी फ़ैज़ ए आम कॉलेज शाहजहाँपुर से बी एस सी कर रहे हैँ।कई ग़ज़लेँ और कविताएँ अब तक लिख चुके हैँ।कविताकोश मेँ भी आपकी रचनाएँ सम्मिलित की गयी हैँ।
सिराज फ़ैसल ख़ान साहेब की गज़ल कमाल की है, बधाई.
जवाब देंहटाएंहिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मेँ सब भाई हैँ
सरकारी ऐलान हुआ है आज हमारी बस्ती मेँ
अच्छी गज़ल....बधाई
जवाब देंहटाएंआपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (05.03.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
जवाब देंहटाएंचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
bahut pyari gazal.
जवाब देंहटाएंबहुत कमाल की गजल है। आभार।
जवाब देंहटाएंठीक से पढ़ भी नही सका और भीग गयीँ आँखेँ मेरी
जवाब देंहटाएंमीर को रखकर भेज दिया है ग़ालिब ने एक चिठ्ठी मेँ...
सिराज फ़ैसल ख़ान जी,
बेहद शानदार अशआर.....
बहुत खूब कहा है आपने ...।
भावपूर्ण ग़ज़ल के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत ही उम्दा भाई.
जवाब देंहटाएंजारी रहो.
--
व्यस्त हूँ इन दिनों-विजिट करें
very good dear keepitup
जवाब देंहटाएं