मैं और मेरा प्यारा देश भारत
शहीदों के खून से घडी इबारत
पर शायद अब ये कोई बड़ी बात नहीं
आज़ादी भी अब रही सौगात नहीं ,
दोगली आज इसी भारत की तस्वीर लग रही है
जो स्वतंत्रता भी हमको जंजीर लग रही है |
प्रश्न है कि इस तस्वीर पे मरूं के न मरूं ?
आज अपने भारत पे फ़क्र करूँ के न करूँ ?
भारतीयता की मोहर बस रिकार्ड में बची है
आपके लेसंस या वोटर कार्ड में बची है !
भारतीय ही महंगाई और भूख से लड़ रहे है
बड़ी मुश्किल से उगे अनाज यहाँ सड़ रहे हैं !
शादियाँ टूट रही हैं ,रिश्ते अब कट जाते हैं
फैशन में आजकल परिवार बँट जाते है !
धीमे -धीमे रेंगते कानून सरकारी हैं
उस पे भारतियों को बहुत धैर्य की बीमारी है !
दोगलेपन के और बहुतेरे उदाहरण बाकी रहते है
जिसे दैनिक जीवन में हम सभी रोज़ सहते हैं |
देशभक्ति का प्रश्न लोग चुपके से दबा देते है
या ब्रेकिंग न्यूज़ में ही अपनी जुबां देते है |
शहीदों के खून से घडी इबारत
पर शायद अब ये कोई बड़ी बात नहीं
आज़ादी भी अब रही सौगात नहीं ,
दोगली आज इसी भारत की तस्वीर लग रही है
जो स्वतंत्रता भी हमको जंजीर लग रही है |
प्रश्न है कि इस तस्वीर पे मरूं के न मरूं ?
आज अपने भारत पे फ़क्र करूँ के न करूँ ?
भारतीयता की मोहर बस रिकार्ड में बची है
आपके लेसंस या वोटर कार्ड में बची है !
भारतीय ही महंगाई और भूख से लड़ रहे है
बड़ी मुश्किल से उगे अनाज यहाँ सड़ रहे हैं !
शादियाँ टूट रही हैं ,रिश्ते अब कट जाते हैं
फैशन में आजकल परिवार बँट जाते है !
धीमे -धीमे रेंगते कानून सरकारी हैं
उस पे भारतियों को बहुत धैर्य की बीमारी है !
दोगलेपन के और बहुतेरे उदाहरण बाकी रहते है
जिसे दैनिक जीवन में हम सभी रोज़ सहते हैं |
देशभक्ति का प्रश्न लोग चुपके से दबा देते है
या ब्रेकिंग न्यूज़ में ही अपनी जुबां देते है |
5 टिप्पणियाँ
दोगलेपन के और बहुतेरे उदाहरण बाकी रहते है
जवाब देंहटाएंजिसे दैनिक जीवन में हम सभी रोज़ सहते हैं |
देशभक्ति का प्रश्न लोग चुपके से दबा देते है
या ब्रेकिंग न्यूज़ में ही अपनी जुबां देते है |
Waah...!!
अच्छी रचना, बधाई।
जवाब देंहटाएंधीमे -धीमे रेंगते कानून सरकारी हैं
जवाब देंहटाएंउस पे भारतियों को बहुत धैर्य की बीमारी है !
सरोकारों को उठाती अच्छी कविता है।
l.k astrologer
जवाब देंहटाएंshadian toot rahi hain,rishtey kut rahe hain
faishon mein aakar pariwar bant rahe hain
waah.....kya khoob likha hai ,congratulations
अच्छी कविता...बधाई
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.