बढ़ गया दायरा जब तन्हाई का या रब
तू भी बदल गया एक बेवफा की तरह ;
डाला था हमने खुद को तेरी पनाह में
ठुकरा दिया तूने भी एक इंसान की तरह ;
क्या करें शिकवा क्या शिकायत किसी से
तू तन्हा छोड गया एक मुसाफिर की तरह ;
रूह-ए-सकूं मांगा था तेरी निगेहबानी में
दगा दिया तूने भी एक अजनबी की तरह ;
अब तो है शब-ए-गम , तड़प और टूटे ख़ाब
तू आ जाता है कभी सामने एक याद की तरह !!
................................
तू भी बदल गया एक बेवफा की तरह ;
डाला था हमने खुद को तेरी पनाह में
ठुकरा दिया तूने भी एक इंसान की तरह ;
क्या करें शिकवा क्या शिकायत किसी से
तू तन्हा छोड गया एक मुसाफिर की तरह ;
रूह-ए-सकूं मांगा था तेरी निगेहबानी में
दगा दिया तूने भी एक अजनबी की तरह ;
अब तो है शब-ए-गम , तड़प और टूटे ख़ाब
तू आ जाता है कभी सामने एक याद की तरह !!
................................
2 टिप्पणियाँ
दिल छू लेने वाली अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंक्या करें शिकवा क्या शिकायत किसी से
जवाब देंहटाएंतू तन्हा छोड गया एक मुसाफिर की तरह ;
mrmik abhivyakti
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.