HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

रेगिस्तान [कविता] - दिवाकर ए. पी. पाल

राहगीरो के सुर्ख चेहरे
गीला बदन, सूखा गला.
आधी खाली मशक.
उँटों के काफ़िले:
उनकी घँटियों की
आँधी के साथ
जुगलबन्दी.

रेत के सूखे टिब्बे;
भूरा, रेत का गुबार.
पीली, चिलचिलाती धूप.
हरियाली के नाम पर
कैक्टस के छोटे-छोटे पौधे.

आज:
रेगिस्तान में ऊँट नहीं चलते;
चलती हैं एयर-कंडीशंड गाडियाँ.
मशक की जगह
ठंडी, मिनरल वाटर की बोतलें.
आई-पौड का संगीत तो है;
पर एकाकी कानों मे सीमित;
शांतिप्रद!

बहुत कुछ बदल गया!
नहीं बदला तो बस:
भूरा, रेत का गुबार
और
कैक्टस के छोटे-छोटे पौधे..
-----------------------------












कवि दिवाकर ए. पी. पाल ’वरदान’ ( ग्रामीण विकास को समर्पित एक स्वयंसेवी संस्था) के संस्थापक सदस्य.भी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...