HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

साब लोग [लघुकथा] - शशांक मिश्र ‘‘भारती’’


बड़े साब के घर रोज ही झक-झक होती, मेम साब बड़बड़ातीं और लड़तीं। पर साब बेचारे कुछ न बोलते। टालने की कोशिश करते या चुप रह जाते।हालांकि आफिस में उनका बड़ा रौब था।

एक दिन की बात है। कामवाली जब आई, उसके चेहरे पर निशान थे और हाथ में भी चोट थी।

मेम साब ने पूछा- तो रो पड़ी, यह सब उसके पति ने किया था।

मेम साब ने लम्बा-चौड़ा भाषण दिया। सुनते-सुनते वह तंग हो गई, उसके मुख से बस एक ही वाक्य निकला-आप साब लोग हैं। हम ठहरे गरीब, निपट गंवार आप जैसे कहां?

मेम साब चुप, कुछ बोलने को न रह गया था।

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...