उम्र के इक पड़ाव पर
सब कुछ अच्छा लगता हैसाथी का हर अंदाज़
निराला लगता है
हर खामी भी
इक अदा सी लगती है
उम्र के अगले पड़ाव पर
सब कुछ बदलने लगता हैसाथी का सादा वक्तव्य भी
शूल सा चुभने लगता है
शब्दों के रस की जगह
अब ज़हर सा घुलने लगता है
उम्र के आखिरी पड़ाव पर
कुछ भी न अच्छा लगता हैसाथी की तो बात ही क्या
अपना साथ भी न अच्छा लगता है
कभी दिल बच्चा बनने लगता है
कभी उम्र का बोझ बढ़ने लगता है
उम्र के इस पड़ाव पर
कोई न चाहत होती है
सिर्फ़ खामोशी होती है
और इंतज़ार ..........................
एक खामोश पल का .........................
5 टिप्पणियाँ
उम्र के हर पड़ाव की अपनी ही कहानी है । बहुत सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएंमेरी रचना को स्थान देने के लिये हार्दिक आभार्।
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता...बधाई
जवाब देंहटाएंbahut sunder rachna hai badhai.
जवाब देंहटाएंsaadar
amita kaundal
जिंदगी वास्तव में कई पड़ावों से होकर गुजरती है, हरेक पड़ाव विशेष होता है,
जवाब देंहटाएंकोई थोडा ज्यादा ख़ुशी लिए तो कोई कुछ थोड़ा ज्यादा ही गम और एकाकीपन लिए ,
बस हमें सबका आनंद लेना चाहिए.
काफी अच्छी रचना, सादर बधाई....... !!
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.