तपते रेगिस्तान में
पानी की कामना जैसी
धुप्प अंधेरे में
रोषनी की किरण फूटने जैसी
मॉ से बिछडे हुए
किसी अबोध का मिलने पर
मॉ की छाती से चिपककर रोने जैसी
मंझधार में डूबते हुए को
किनारा पाकर मिलने वाली संतुश्टि जैसी
कुछ ऐसी ही तो थी
उस इक्कीसवें बसंत की कल्पना
लेकिन यथार्थ की कठोरता
जब तमाचा बनकर
मेरे गालों पर पडीं
तब मैने जाना कि
चॉदनी रात कैसे आग उगलती है?
चंदन का आलिंगन
कितना जहरीला हो सकता है?
दिये की लौ
कैसे झुलसा सकती है?
प्रेम की आसक्ति
कितना लाचार कर सकती है?
चहचहाती चिडिया
एक पल में सहम कर मौन हो सकती है
निरीह मेमना
मिमियाकर तुरंत निस्तेज हो सकता है
अगर वह भी
किसी कसाई के साथ हो
4 टिप्पणियाँ
अच्छी कविता..बधाई
जवाब देंहटाएंनिरीह मेमना
जवाब देंहटाएंमिमियाकर तुरंत निस्तेज हो सकता है
अगर वह भी
किसी कसाई के साथ हो
इस कल्पनाशीलता नें सिहरा दिया।
एक पल में सहम कर मौन हो सकती है
जवाब देंहटाएंनिरीह मेमना
मिमियाकर तुरंत निस्तेज हो सकता है
अगर वह भी
किसी कसाई के साथ हो
sunder soch mujhe bahut hi achchhi lagi ye kavita
rachana
बिलम्ब से टिपण्णी लिखने के क्षमा चाहता हू.
जवाब देंहटाएंरचनाजी , अभिषेक जी तथा सुषमाजी को हार्दिक धन्यवाद्
कि आप सब ने अपनी टिपण्णी लिखकर प्रोत्साहित किया
अशोक कुमार शुक्ला
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.