अपने आगाज़ पे काबू रखिये
अपने अंदाज़ पे काबू रखिये
लोग बनते हैं बिगड़ते हैं सिर्फ बातो से
अपने अल्फाज़ पे काबू रखिये
कल पे होगी जिसकी परछाई जरूर
अपने उस आज पे काबू रखिये
खुद फरोशी के इस ज़माने में साहिब
वफ़ा के अपने मिजाज़ पे काबू रखिये
छूट जाता है बहुत कुछ अक्सर मुकाम से पहले
जिन्दगी में अपने आमाज़ पे काबू रखिये
तेरी ख़ुशी के इत्माम का यही सबब होगा
हो सके तो दिल के आज़ पे काबू रखिये
तू फंसा है हाथ और हालात के दरमियाँ
यक़ीनन इनके ऐराज़ पे काबू रखिये
****************
शब्दार्थ -आमाज़ -लक्ष्य ,इत्माम -सार ,आज़-घमंड ,ऐराज़ -वृद्धि
6 टिप्पणियाँ
लोग बनते हैं बिगड़ते हैं सिर्फ बातो से
जवाब देंहटाएंअपने अल्फाज़ पे काबू रखिये
वाह सुन्दर
वाह क्या खूब कही
जवाब देंहटाएंतू फंसा है हाथ और हालात के दरमियाँ
अपने अल्फाज़ पे काबू रखिये
आज की हालात का सही निरूपण
अच्छी गज़ल...बधाई
जवाब देंहटाएंGhazal ke kai sher kaafi jaandar ban pade hain.
जवाब देंहटाएंEk vicharottejak Evam sunder ghazal!!
छूट जाता है बहुत कुछ अक्सर मुकाम से पहले
जवाब देंहटाएंजिन्दगी में अपने आमाज़ पे काबू रखिये.
बहुत ही सुन्दर गजल लिखी है. लेखिका को बहुत बहुत बधाई.
Bahut Shandar Ghgazal....Badhayi....!!
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.