रिश्ता
शिक्षक और विद्यार्थी
पूरी दुनिया पूजती थी
कल जो
यह रिश्ता।
आज अख़बारों में
बदनाम हुआ
यह रिश्ता।
उठ रही है उंगलियां
विद्यालय की तरफ
क्या अब ख़त्म
हो जायेगा
यह रिश्ता।
कौन है ज़िम्मेदार
इसके लिए
शिक्षक, विद्यार्थी
या उनका
यह रिश्ता।
पढ़कर और देखकर
अन्जाम इस रिश्ते का
आज हर इन्सान
है परेशान !
समय
कल
जो मेरे पास था
आज वह
दूर है
खुशियाँ को ढूंढा
चारों ओर
पर आज ग़मों की
बौछार है
समझा था जिसको
मुट्ठी में
आज वह मुझपे
सवार है
बीत गया
वो समय कब
मुझे तो आज भी
उसका
इन्तज़ार है
समझा ना क़ीमत जिसकी
आज वो मुझे रूलाने को
तैयार है।
---------------------
- संजय जनागल
मुख्यमंत्री कार्यालय,
सचिवालय, जयपुर
- Home-icon
- स्थाई स्तंभ
- _काव्य शास्त्र
- __काव्य का रचना शास्त्र
- __ग़ज़ल: शिल्प और संरचना
- __छंद परिचय
- _हिन्दी साहित्य का इतिहास
- _मैंने पढ़ी किताब
- _भाषा सेतु
- _नाटक पर स्थाई स्तंभ
- _सप्ताह का कार्टून
- स्वर शिल्पी
- विधायें
- _गद्य
- __अनुवाद
- __आत्मकथा
- __आलेख
- __आलोचना
- __कहानी
- __जीवन परिचय
- __नाटक
- __यात्रा वृतांत
- __व्यंग्य
- __संस्मरण
- __साक्षात्कार
- _पद्य
- __कविता
- __काव्य-पाठ
- __कुण्डलियाँ
- __ग़ज़ल
- __गीत
- __गीतिका
- __मुक्तक
- __हाइकू
- _बाल-साहित्य
- _प्रेरक प्रसंग
- _श्रद्धांजलि
- _समाचार
- _कार्टून
- _पेंटिंग
- रचनाकार
- पुस्तकालय
7 टिप्पणियाँ
दोनों अच्छी कवितायें हैं।
जवाब देंहटाएंशिक्षक, विद्यार्थी
जवाब देंहटाएंया उनका
यह रिश्ता।
पढ़कर और देखकर
अन्जाम इस रिश्ते का
आज हर इन्सान
है परेशान !
सच कहा जनांगल जी
बधाई
जवाब देंहटाएंदोनों कविताये अच्छी लगी।
जवाब देंहटाएंशिक्षक एवम विद्यार्थी के बीच के रिस्ते इतने कम्जोर नही होते की ...किसी एक की गलती से बदनाम हो जाय...धेर्य की जरूर है..अच्छी कविता..बधाई
जवाब देंहटाएंस्वार्थपरता और भागदौड़ के इस दौर में सभी रिश्ते अपना महत्व खोते जा रहे हैं. शिक्षक और शिक्षार्थियों का रिश्ता भी इसका अपवाद नहीं है. वैसे भी इसके लिये कोई एक पक्ष ही पूरी तरह ज़िम्मेदार नहीं है. शिक्षक और विद्यार्थियों के साथ-साथ उनका परिवार और समाज भी इसके लिये उतने ही दोषी हैं.
जवाब देंहटाएंदूसरी कविता भी प्रकारान्तर से व्यक्ति और उससे सम्बद्ध संसार के बदलते रिश्तों की ही कथा है.
भाव अच्छे हैं पर शिल्प और काव्यात्मकता की दृष्टि से दोनों कवितायें कमज़ोर ही लगीं.
samajha na kimat jiski aaj vo rulane ko tyar he
जवाब देंहटाएंLINE pasand aayi
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.