HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

मेरा जीवन [कविता] - शरद चन्द्र गौड

क्षंण भंगुर है जीवन मेरा
दीप जलाऊँगा।
फैल रहा अंधियारा काला
पल दो पल के लिए सही में
उजियारा लाऊँगा।

पीड़ा मेरी अमिट छाप है
जीवन मेरी दृश्टि
फूलों की चाह नहीं है
ना मुरझाने का भय
खड़े लेन में अंतिम व्यक्ति
से बतियाऊँगा
क्षण भंगुर है जीवन मेरा
दीप जलाऊँगा...........

अंधियारे के काले काले बादल
फेल रहे हैं नभ में
सूरज की हलकी सी किरण
बंद मुट्ठी में कर
जग में फेलाऊंगा
क्षण भंगुर है जीवन मेरा
दीप जलाऊंगा

पीड़ा मेरी मुझको भाये
तुझको तेरा षुभ अर्पित
तेरे दुखों को अम्रत समझ
में पी जाऊंगा
क्षण भंगुर है जीवन मेरा
दीप जलाऊंगा

तू क्या जाने जलते अंगारों को
मुख में रखने का सुख
ठण्डी-ठण्डी बर्फीली सी
पवनों का सुख में पाऊंगा
क्षण भंगुर है जीवन मेरा
दीप जलाऊंगा

पत्ते-पौधे जंगल सब कुछ
हर पल भाते मुझको
होले-हाले आती वायु से
नव जीवन पाऊंगा
क्षण भंगुर है जीवन मेरा
दीप जलाऊंगा

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

  1. कविता अच्छी है शरद जी बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. तू क्या जाने जलते अंगारों को
    मुख में रखने का सुख
    ठण्डी-ठण्डी बर्फीली सी
    पवनों का सुख में पाऊंगा
    क्षण भंगुर है जीवन मेरा
    दीप जलाऊंगा

    VAAH VAAH

    जवाब देंहटाएं
  3. भाव अच्छे हैं, परंतु प्रस्तुतिकरण में कवि को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है. कविता और अच्छी हो सकती थी.

    जवाब देंहटाएं
  4. atyuly jee bhavisya me kavita ke behatar prastutikarn ka prayas rahega.
    dhanyavad......Sharad Chandra Gaur

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छी कविता है और कवि की सहृदयता है कि उसने समालोचना को बहुत अच्छी तरह स्वीकार किया है। इससे कविता भी निखरेगी और सार्थक संवाद की दिशा मे भी कुछ कदम बढेंगे। शरद जी शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...