HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

भइया बस्ते जी [फुलवारी] - डॉ. मो. अरशद खान {बाल शिल्पी अंक 21} प्रस्तुति - डॉ. मो. अरशद खान


प्यारे बच्चों,
"बाल-शिल्पी" पर आज आपके डॉ. मो. अरशद खान अंकल आपको "फुलवारी" के अंतर्गत हरीश निगम अंकल की कविता "भइया बस्ते जी" पढवा रहे हैं। तो आनंद उठाईये इस अंक का और अपनी टिप्पणी से हमें बतायें कि यह अंक आपको कैसा लगा।

- साहित्य शिल्पी
====================

थोड़ा अपना वजन घटाओ
भइया बस्ते जी
हम बच्चों का साथ निभाओ
भइया बस्ते जी

गुब्बारे से फूल रहे तुम
भरी हाथी से
कुछ ही दिन में नहीं लगोगे
मेरे साथी से।
फिर क्यों ऐसा रोग लगाओ
भइया बस्ते जी

कमर हमारी टूट रही है
कांधे दुखते हैं
तुमको लेकर चलते हैं कम
ज्यादा रूकते हैं
कुछ तो हम पर दया दिखाओ
भइया बस्ते जी

---------
हरीश निगम 
सतना 

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. थोड़ा अपना वजन घटाओ
    भइया बस्ते जी..बस्ते के बोझ ने बच्चो की कमर तोंड कर रख दी है.

    जवाब देंहटाएं
  2. कांधे दुखते हैं
    तुमको लेकर चलते हैं कम
    ज्यादा रूकते हैं
    कुछ तो हम पर दया दिखाओ
    भइया बस्ते जी

    वाह वाह वाह

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह बच्चों के मुख से बच्चों की पीड़ा को खूब व्यक्त किया आपने

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...