कण-कण विलख रहा धरती का
गिरि, सागर, नदियाँ विषमय हैं
चारों ओर धरा बारूदी
गोलों की होती जय-जय है
किसकी कौन सुने, जब -
सबमें मद ने वास किया है
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!
घर-घर भरी विषैली गैसें
धुआँ भरा हर वातायन है
उजड़े वन, बंजर है धरती
सूखी फ़सलें प्यासी मरती
कौन कहे क्या कहे किसी से
खुद ने खुद का नाश किया है
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!
डरे-डरे वन-उपवन सारे
सहमा-सा ठहरा हिमगिरि है
हे प्रगतिशील! हे उन्नत मानव !
'जियो और जीने दो सबको'
ईश्वर ने दी धरती सारी
इतना-सा आकाश दिया है
फिर क्यों इतनी मारा-मारी
इतना बड़ा विनाश किया है.
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!
गिरि, सागर, नदियाँ विषमय हैं
चारों ओर धरा बारूदी
गोलों की होती जय-जय है
किसकी कौन सुने, जब -
सबमें मद ने वास किया है
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!
घर-घर भरी विषैली गैसें
धुआँ भरा हर वातायन है
उजड़े वन, बंजर है धरती
सूखी फ़सलें प्यासी मरती
कौन कहे क्या कहे किसी से
खुद ने खुद का नाश किया है
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!
डरे-डरे वन-उपवन सारे
सहमा-सा ठहरा हिमगिरि है
हे प्रगतिशील! हे उन्नत मानव !
'जियो और जीने दो सबको'
ईश्वर ने दी धरती सारी
इतना-सा आकाश दिया है
फिर क्यों इतनी मारा-मारी
इतना बड़ा विनाश किया है.
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!
3 टिप्पणियाँ
रचना विशेष कर इसकी भाषा सुदृढ है।
जवाब देंहटाएंi want to publish poem, tell how can i do it? jyoti 9999815751
जवाब देंहटाएंaapne per me kulhadhi marne ki tarah he prakriti ke virudh chalana achcha geet he pryavern per acchchi kavita
जवाब देंहटाएंआपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.