HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

सत्यानाश किया है! [कविता] - डॉo गंगाप्रसाद शर्मा 'गुणशेखर'

कण-कण विलख रहा धरती का
गिरि, सागर, नदियाँ विषमय हैं
चारों ओर धरा बारूदी
गोलों की होती जय-जय है
किसकी कौन सुने, जब -
सबमें मद ने वास किया है
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!

घर-घर भरी विषैली गैसें
धुआँ भरा हर वातायन है
उजड़े वन, बंजर है धरती
सूखी फ़सलें प्यासी मरती
कौन कहे क्या कहे किसी से
खुद ने खुद का नाश किया है
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!

डरे-डरे वन-उपवन सारे
सहमा-सा ठहरा हिमगिरि है
हे प्रगतिशील! हे उन्नत मानव !
'जियो और जीने दो सबको'
ईश्वर ने दी धरती सारी
इतना-सा आकाश दिया है
फिर क्यों इतनी मारा-मारी
इतना बड़ा विनाश किया है.
धरतीपुत्रों ने ही सारा
सत्यानाश किया है!

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...