HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

मेरे साथी रोबो प्यारे [फुलवारी] - शिवचरण चौहान {बाल शिल्पी अंक 23} प्रस्तुति - डॉ. मो. अरशद खान


प्यारे बच्चों,
"बाल-शिल्पी" पर आज आपके डॉ. मो. अरशद खान अंकल आपको "फुलवारी" के अंतर्गत शिवचरण चौहान अंकल की कविता "मेरे साथी रोबो प्यारे" पढवा रहे हैं। तो आनंद उठाईये इस अंक का और अपनी टिप्पणी से हमें बतायें कि यह अंक आपको कैसा लगा।

- साहित्य शिल्पी
====================


मेरे साथी रोबो प्यारे

थका बहुत हूं आज काम से,
करवा लो कुछ काम हमारे,
मेरे साथी रोबो प्यारे।

बस्ते से कापियां निकालो,
प्रश्न गणित के हल कर डालो,
फिर आकर बैठो कुर्सी पर,
पियो संग में चाय हमारे।
मेरे साथी रोबो प्यारे।

मेरे संग में कैरम खेलो,
मां जी के संग पूड़ी बेलो,
मेरे लिए समोसे तलकर,
लाओ गरमा गरम करारे।
मेरे साथी रोबो प्यारे।

शाम हुर्इ छत पर आ जाओ।
आसमान पर नजर टिकाओ,
मुझे जगाना तब, जब गिन लो
आसमान में कितने तारे।
मेरे साथी रोबो प्यारे।

शिवचरण चौहान, कानपुर (उ0प्र0)

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. शाम हुर्इ छत पर आ जाओ।
    आसमान पर नजर टिकाओ,
    मुझे जगाना तब, जब गिन लो
    आसमान में कितने तारे।
    मेरे साथी रोबो प्यारे।

    सुन्दर है।

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बहुत मजेदार और नवीनता लिये हुए

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...